UPSC Civil Services Admit Card 2018: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सर्विसेज प्रीलिम्स परीक्षा 2018 के प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं। परीक्षार्थी अपने ई-एडमिट कार्ड ऑनलाइन UPSC की ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड सोमवार को जारी किए गए और यह 3 जून 2018 तक ही वेबसाइट पर उपलब्ध रहेंगे। परीक्षा 3 जून 2018 को होनी है। बता दें UPSC Civil Services (Preliminary) Examination, 2018 के लिए नोटिफिकेशन बीते जनवरी माह में जारी कर दिया गया था। आइए सबसे पहले जानते हैं ई-एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का तरीका। सबसे पहले लॉगइन करें वेबसाइट www.upsc.gov.in पर। व्हाट्स न्यू सेक्शन में ‘Civil Services (Preliminary) Examination, 2018 E-ADMIT CARD’ लिंक पर क्लिक करें।
कार्ड डाउनलोड करने के लिए ‘Click Here’ सिलेक्ट करें। अब सभी दिशा-निर्देश ध्यान से पढ़ें और आगे प्रोसीड करें। एडमिट कार्ड आप रजिस्ट्रेशन नंबर या फिर रोल नंबर डालकर डाउनलोड कर सकते हैं। कोई एक सिलेक्ट करें और फिर मांगी गई डिटेल्स भरें। डिटेल्स सब्मिट करने के बाद आप एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें इस वर्ष UPSC ने परीक्षा देने के लिए अधिकतम आयु सीमा में बदलाव किए थे। सरकार ने नियम 6(b)(vii) लाकर, सिविल सर्विसेज परीक्षा 2018 के नियम 6 के नोट-I और नोट-III में बदलाव कर अधिकतम आयु सीमा बढ़ा दी थी। नए नियम के तहत अब जम्मू-कश्मीर में 1 जनवरी, 1980 से 31 दिसबंर, 1989 से निवास कर रहे उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा से 5 साल की रियायत मिलेगी।
बता दें UPSC Civil Services (Preliminary) Examination, 2018 के लिए आवेदन प्रक्रिया 6 मार्च 2018 तक चली थी। प्रीलिमिनरी परीक्षा 200 अंकों की होगी और इसमें दो पेपर होंगे। परीक्षा में ऑब्जेक्टिव टाइप (MCQ) सवाल होंगे। जनरल स्टडीज पेपर-II क्वॉलिफाई करने के लिए उम्मीदवारों को न्यूनतम 33 फीसदी अंक हासिल करने होंगे। परीक्षा हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषाओं में होगी। हर एक पेपर लिखने का समय 2 घंटे होगा। ऑब्जेक्टिव टाइप परीक्षाओं में गलत जवाब देने पर निगेटिव मार्किंग होगी। परीक्षा भवन में मोबाइल, स्मार्ट वॉच, पेन ड्राइव या अन्य किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ले जाना वर्जित है। गौरतलब है विभिन्न सर्विसेज में लगभग 782 पदों पर भर्ती होनी है जिसके लिए इस परीक्षा का आयोजन होगा।

