UPSC Mains Result 2024 Out, upsc.gov.in: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सेवा परीक्षा मेन्स का रिजल्ट 9 दिसंबर 2024 को जारी कर दिया गया है। जिन उम्मीदवारों ने यह परीक्षा दी थी वह आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in या फिर upsconline.nic.in पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं। बता दें कि आयोग ने वेबसाइट के होम पेज पर ही रिजल्ट का लिंक एक्टिव कर दिया है। आप जैसे ही उस लिंक पर क्लिक करेंगे तो एक पीडीएफ फाइल खुल जाएगी। उस फाइल में इस परीक्षा को पास करने वाले कैंडिडेट के नाम और रोल नंबर हैं। आप उसमें अपना नाम और रोल नंबर सर्च कर सकते हैं।
UPSC Mains Result Out: Check Live Updates
मेन्स पास करने वाले देंगे इंटरव्यू
बता दें कि उस पीडीएफ फाइल में जिस कैंडिडेट का नाम है वह आगे के राउंड के शॉर्टलिस्ट है। मेन्स क्लियर करने वाले उम्मीदवारों को आगे इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। इंटरव्यू का शेड्यूल अभी जारी नहीं हुआ है, लेकिन माना जा रहा है कि जनवरी 2025 में इंटरव्यू आयोजित होगा। दिसंबर में ही इसकी तारीख की घोषणा कर दी जाएगी और फिर आयोग की ओर से इंटरव्यू के लिए शॉर्टलिस्ट कैंडिडेट्स के लिए एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे।
तीन चरण में संपन्न होती है CSE परीक्षा
बता दें कि UPSC CSE परीक्षा तीन चरणों में आयोजित की जाती है। प्रीलिम्स इसका सबसे पहला चरण होता है जो कि इसी साल 16 जून को आयोजित हुआ था। इसके बाद मेन्स परीक्षा 20, 21, 22, 28 और 29 सितंबर, 2024 को आयोजित की गई थी। मेन्स के बाद इंटरव्यू और पर्सनेलिटी राउंड होगा। आयोग ने आधिकारिक नोटिस में लिखा है कि आयोग जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर व्यक्तित्व परीक्षण (साक्षात्कार) की तारीखों की घोषणा करेगा।
कहां और कैसे देखें रिजल्ट?
यूपीएससी मेन्स रिजल्ट तक पहुंचने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in या फिर upsconline.nic.in पर विजिट करें। आयोग ने वेबसाइट के होम पेज ही रिजल्ट का लिंक फ्लैश कर दिया है। उस पर डायरेक्ट क्लिक करके आप रिजल्ट तक पहुंच सकते हैं। उस पर क्लिक करने के बाद नई टैब में पीडीएफ फाइल खुलेगी। उसमें आप अपना नाम और रोल नंबर डालकर सर्च कर सकते हैं। अगर आपका नाम उस फाइल में आ जाता है तो आप इंटरव्यू राउंड के लिए शॉर्टलिस्ट हो गए हैं।
कहां होगी उम्मीदवारों की नियुक्ति?
इंटरव्यू के लिए शॉर्टलिस्ट उम्मीदवार अगर उस राउंड में भी पास हो जाते हैं तो उन्हें भारतीय प्रशासनिक सेवा में नियुक्ति मिलेगी। आयोग इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 1105 अधिकारियों की नियुक्ति करेगा। ये चयन भारतीय विदेश सेवा (IFS), भारतीय पुलिस सेवा (IPS), भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) से लेकर और दूसरे महकमों में होंगे।