UPSC Final Result 2017: संघ लोक सेवा आयोग(UPSC) ने 2017 में सिविल सर्विसेज परीक्षा की लिखित परीक्षा और 2018 में इंटरव्यू के आधार पर नतीजों का ऐलान कर दिया है। परीक्षा देने वाले अभ्यर्थी यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर परिणाम देख सकते हैं। जारी किये गए नतीजों में हैदराबाद के अनुदीप दुरिशेट्टी ने पहला स्थान पाते हुए टॉप किया है। अनुदीप दुरिशेट्टी के बाद दूसरे नंबर पर अनु कुमारी और तीसरे नंबर पर सचिन गुप्ता का नाम है। मेरिट लिस्ट में कुल 990 लोगों का नाम है।

इसमें 476 कैंडिडेट जनरल कैटेगिरी के हैं, 275 कैंडिडेट ओबीसी, 165 कैंडिडेट एससी और 74 कैंडिडेट एसटी कैटेगिरी के हैं। एग्जाम में टॉप करने वाले अनुदीप दुरिशेट्टी गूगल में काम कर चुके हैं। वह साल 2011 में बिट्स पिलानी से ग्रैजुएट हैं। 2013 के यूपीएससी एग्जाम इनकी 790वीं रैंक थी। यूपीएससी मेन एग्जाम 28 अक्टूबर 2017 को हुआ था।

ऐसे देखें रिजल्ट:

1: यूपीएससी की वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं।

2: चेक रिजल्ट पर क्लिक करें।

3: एक पीडीएफ फाइल ओपन होगी, जिसमें चुने हुए उम्मीदवारों के रोल नंबर होंगे।

परीक्षा में चयनित उम्मीदवारों के नंबर अगले 15 दिनों में जारी किए जाएंगे। बता दें कि अनुदीप दुरिशेट्टी से पहले साल 2016 में कर्नाटक की नंदिनी के. आर. ने यूपीएससी के एग्जाम में टॉप किया था. नंदिनी के बाद अनमोल शेर सिंह बेदी और गोपालकृष्ण रोननकी दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे थे।