UPSC CISF AC LDCE Admit Card 2018: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने CISF AC(EXE) LDCE 2018 के प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं। सभी उम्मीदवार अब अपने प्रवेश पत्र संघ लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। आयोग ने शुक्रवार को आधिकारिक वेबसाइट पर प्रवेश पत्र जारी किए। बता दें यूपीएससी ने CISF में 29 असिस्टेंट कमांडर (एक्जिक्यूटिव) पदों के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन 6 दिसंबर 2017 को जारी किया था। परीक्षा 4 मार्च 2018 को होगी। वहीं अभ्यर्थी अब अपने प्रवेश पत्र वेबसाइट से हासिल कर सकते हैं। चलिए सबसे पहले जानते हैं प्रवेश पत्र डाउनलोड करने का तरीका। सबसे पहले विजिट करें वेबसाइट http://www.upsc.gov.in पर।

होम पेज पर उपलब्ध ‘व्हाट्स न्यू’ सेक्शन में आपको ‘CISF AC(EXE) LDCE – 2018‘ के लिंक पर क्लिक करना होगा। अब नई विंडो में आपको ‘Click Here’ के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद एक नया वेब पेज खुलेगा। वेब पेज पर उपलब्ध सभी दिशा-निर्देश ध्यान से पढ़ें। अब सबसे आखिर में ‘yes’ के ऑप्शन को सिलेक्ट करें। इसके बाद खुलने वाली नई विंडो से आप अपने प्रवेश पत्र, CISF No. या फिर अपने रोल नंबर से प्राप्त कर सकते हैं। अगर ‘CISF No.’ सिलेक्ट किया है तो अपना नंबर, जन्मतिथि और कैप्शा कोड डालकर सब्मिट पर क्लिक करें। रोल नंबर से एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए भी यही प्रक्रिया फॉलो करें। मांगी गई डीटेल्स में अपने रोल नंबर के साथ, जन्मतिथि और कैप्शा कोड सब्मिट करें।

परीक्षा संबंधी महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश
-ई-प्रवेश पत्र की सावधानीपूर्वक जांच करें और गलतियां, अगर कोई हों, तुरन्त संघ लोक सेवा आयोग के ध्यान में लाएं।
-संघ लोक सेवा आयोग के साथ अपने संपूर्ण पत्र व्यवहार में अपना नाम, अनुक्रमांक, रजिस्ट्रेशन आई डी तथा परीक्षा के नाम और वर्ष का उल्लेख करें
-परीक्षा हॉल में प्रवेश करने के लिए इस ई-प्रवेश पत्र और अपना परिचय पत्र को प्रत्येक सत्र में साथ लाएं। लिखित परिणाम की घोषणा होने तक ई-प्रवेश पत्र को सुरक्षित रखें।
-परीक्षा आरंभ होने के निर्धारित समय से 20 मिनट पूर्व परीक्षा हॉल में पहुंचे। अगर आप परीक्षा आरंभ होने के निर्धारित समय के 10 मिनट बाद आते हैं तब आपको परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
-“उम्मीदवार नोट करें कि ओ एम आर उत्तर पत्रक में, विशेषकर अनुक्रमांक और परीक्षण पुस्ति‍का की सीरीज़ कोड के संबंध में विवरण कूटबद्ध करते समय हुई किसी प्रकार की चूक/भूल/विसंगति के मामले में उत्त्तर पत्रक अस्वीकृत कर दिया जाएगा” ।