UPSC (संघ लोक सेवा आयोग) ने CDS (कंबाइन्ड डिफेंस सर्विस) एक्जाम 2015 के नतीजे जारी कर दिए हैं। परीक्षार्थी खबर में दिए गए लिंक पर क्लिक करके मेरिट लिस्ट देख सकते हैं। यूपीएससी ने 258 कैंडिडेट्स की लिस्ट जारी की है जो कंबाइन्ड डिफेंस सर्विस एक्जामिनेशन (II) 2015 में उत्तीर्ण हुए हैं। यह परीक्षाएं संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) द्वारा कराई गई थीं और इसके इंटर्व्यू सर्विस सलेक्शन बोर्ड ऑफ मिनिस्ट्री डिफेंस द्वारा लिए गए थे। इस परीक्षा में पास हुए अभ्यर्थी ऑफिर्स ट्रेनिंग एकादमी, चेन्नई में भाग ले सकेंगे। यह 104वां शॉर्ट सर्विस कमीशन कोर्स (पुरुषों के लिए) होगा। और महिलाओं के लिए यह 18वां नॉन टेक्निकल शॉर्ट सर्विस कमीशन कोर्स होगा। इसकी शुरुआत अक्टूबर 2016 से होगी।
सभी छात्रों का डेट ऑफ बर्थ, पढ़ाई संबंधित योग्यता से संबंधी सत्यापन आर्मी हेडक्वार्टर पर होगा। फाइनल रिजल्ट्स जारी किए जाने के 15 दिनों के भीतर अंक तालिका कमीशन की वेबसाइट पर जारी कर दी जाएगी। यह तालिका जारी किए जाने के बाद 60 दिन तक उपलब्ध रहेगी। नतीजे देखने के लिए अभ्यर्थियों को upsc.gov.in लिंक पर जाकर संबंधित विकल्प पर क्लिक करना होगा। यहां जानकारियां भरने के बाद नतीजे स्क्रीन पर नजर आने लगेंगे।