UPSC CDS I 2019: संघ लोक सेवा आयोग ने सीडीएस (संयुक्त रक्षा सेवा) परीक्षा I, 2019 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। उम्मीदवार अपने हॉल टिकट डाउनलोड करने के लिए UPSC आधिकारिक वेबसाइट – upsc.gov.in पर लॉग इन करें। आयोग 3 फरवरी को देशभर के 41 केंद्रों पर सीडीएसई I आयोजित करेगा।
UPSC CDS admit card 2019: कैसे डाउनलोड करें
चरण 1: संघ लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर लॉग इन करें
चरण 2: होमपेज पर ‘e-Admit Card – CDS Examination (I) 2019’ लिंक पर क्लिक करें
स्टेप 3: एक नया पेज खुलेगा
चरण 4: यहां ‘download section’ पर क्लिक करें
चरण 5: निर्देशों को ध्यान से पढ़कर, ‘Yes’ पर क्लिक करें और एक नया पेज खुल जाएगा।
चरण 6: नए पेज पर रोल नंबर, जन्म तिथि आदि डिटेल्स भर कर ‘Submit’ पर क्लिक करें।
चरण 7: आपका एडमिट कार्ड खुल जाएगा। इसे पीडीएफ फॉर्मेट में सेव कर सकते हैं या भविष्य के लिए डाउनलोड करके अपने पास रख सकते हैं।
बता दें कि यूपीएससी ने पिछले महीने लगभग 417 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की थी। जिसमें भारतीय सैन्य अकादमी, देहरादून में 100, भारतीय नौसेना अकादमी, एझिमाला में 45, वायु सेना अकादमी, हैदराबाद में 32, ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी, चेन्नई फॉर मेन में 225 और ओटीए चेन्नई -23वीं एसएससी महिला (गैर-तकनीकी) पाठ्यक्रम में 15 पदों पर वैकेंसी निकाली है।
वहीं आयोग ने कहा, ‘उम्मीदवारों को अपने ई-एडमिट कार्ड को ध्यान से देखना चाहिए और विसंगतियों को लाना चाहिए, यदि कोई हो, तो तुरंत यूपीएससी के ध्यान में लाएं।’ आयोग ने कहा कि कार्य दिवसों में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक फोन पर सुविधा काउंटर उपलब्ध होगा। उम्मीदवार किसी भी प्रश्न के लिए 011-23385271, 011-23381125 और 011-23098543 पर कॉल कर सकते हैं या 011-23387310 पर फैक्स भेज सकते हैं।