उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने समीक्षा अधिकारी (RO) / सहायक समीक्षा अधिकारी (ARO) मुख्य परीक्षा 2025 की तारीखों में संशोधन कर दिया है। जिन अभ्यर्थियों ने RO/ARO मेन्स परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वे अब आयोग की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर संशोधित परीक्षा कार्यक्रम देख सकते हैं।
UPPSC RO ARO Main Exam 2025: नई परीक्षा तिथियां
UPPSC RO/ARO मुख्य परीक्षा अब 2 और 3 फरवरी 2026 को आयोजित की जाएगी। इससे पहले यह परीक्षा 31 जनवरी और 1 फरवरी 2026 को प्रस्तावित थी।
UPPSC RO ARO Main Exam 2025: पूरा परीक्षा शेड्यूल
पहला दिन – 2 फरवरी 2026
सामान्य अध्ययन (General Studies)
समय: सुबह 9:30 बजे से 11:30 बजे तक
सामान्य हिन्दी एवं ड्राइंग
सेक्शन-1 (Traditional / Subjective):
समय: दोपहर 2:00 बजे से 4:30 बजे तक
सेक्शन-2 (Objective – शब्दावली एवं व्याकरण):
समय: शाम 4:30 बजे से 5:00 बजे तक
दूसरा दिन – 3 फरवरी 2026
हिन्दी निबंध (Hindi Essay)
समय: सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक
UPPSC RO ARO Main Exam 2025: संशोधित तारीख कैसे देखें?
अभ्यर्थी नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करके नया परीक्षा शेड्यूल डाउनलोड कर सकते हैं:
स्टेप 1. UPPSC की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाएं।
स्टेप 2. होमपेज पर दिए गए “UPPSC RO, ARO Main Exam 2025 Dates Notice” लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3. एक नया PDF खुलेगा, जिसमें संशोधित परीक्षा तिथियां दी होंगी।
स्टेप 4. PDF डाउनलोड करें और भविष्य के लिए उसका प्रिंटआउट सुरक्षित रखें।
RO/ARO भर्ती से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी
प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट: 16 सितंबर 2025
मेन्स के लिए चयनित अभ्यर्थी: 7,509
कुल पदों की संख्या:
समीक्षा अधिकारी (RO): 338 पद
सहायक समीक्षा अधिकारी (ARO): 79 पद
ARO (Accounts): 2 पद
कुल आवेदन: 10,76,004
प्रारंभिक परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी: 4,54,589
प्री परीक्षा की तिथि: 27 जुलाई 2024
Jansatta Education Expert Advice
परीक्षा से पहले एडमिट कार्ड आयोग की वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर फोटो पहचान पत्र ले जाना अनिवार्य होगा। परीक्षा से संबंधित किसी भी बदलाव या नोटिस के लिए नियमित रूप से UPPSC वेबसाइट चेक करते रहें और RO/ARO मेन्स परीक्षा में हिन्दी भाषा और लेखन कौशल पर विशेष फोकस रखें।
UPPSC RO ARO Main Exam 2025 Date Revised Official Notice
