UPPSC LT Grade Admit Card 2018: UPPSC (उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन) ने उत्तर प्रदेश LT Grade Assistant Teacher की लिखित परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। सभी अभ्यर्थी, जिन्होंने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है, अपने-अपने एडमिट कार्ड uppsc.up.nic.in की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। LT Grade असिस्टेंट टीचर की यह परीक्षा 10,768 पदों के लिए 29 जुलाई को इलाहाबाद के 39 सेंटरों पर आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा ऑनलाइन आयोजित की जाएगी, जिसमें ऑब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा का समय 2 घंटे का होगा और प्रत्येक गलत जवाब पर 0.33 अंक काट लिए जाएंगे। परीक्षा का समय 11.30 बजे से लेकर 1.30 बजे तक रहेगा।
LT परीक्षा के लिए कुल 7,63,317 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन किया है। वहीं 67 उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड हाईकोर्ट ऑर्डर के कारण जारी नहीं किए गए हैं। वेबसाइट पर भारी ट्रैफिक के चलते उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में थोड़ी दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है। यदि ऐसी कोई स्थिति सामने आती है तो धैर्य रखें और पेज रिफ्रेश करने के 7-10 मिनट बाद फिर से ट्राइ करें। परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी होने के सिर्फ आधे घंटे में ही हजारों एडमिट कार्ड डाउनलोड किए जा चुके हैं।
ऐसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोडः सबसे पहले यूपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर लॉग इन करें। होम पेज से डाउनलोड सेगमेंट में जाएं और डाउनलोड एडमिट कार्ड पर क्लिक करें। इस पेज पर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्मतिथि, लिंग और वेरिफिकेशन कोड भरें। इसके बाद डाउनलोड एडमिट कार्ड पर क्लिक करें। इसके बाद उम्मीदवार का एडमिट कार्ड स्क्रीन पर डिस्पले होगा। एडमिट कार्ड को इसके बाद डाउनलोड करें और भविष्य में काम आने के लिए इसका एक प्रिंट आउट निकाल लें।