उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (UPMSP) यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं रिजल्ट आज यानी 25 अप्रैल दोपहर 12:30 बजे आधिकारिक लिंक upmsp.edu.in, upresults.nic.in और upmspresults.nic.in पर जारी कर दिया गया है। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट (UPMSP UP Board 10th, 12th Result Links) सरकारी रिजल्ट 2025 ( Sarkari Result 2025) यूपी बोर्ड मुख्यालय प्रयागराज से जारी कर दिया है।
UP BOARD RESULT 2025 10th 12th Sarkari Result Direct Link Here
छात्र अपना परिणाम डायरेक्ट लिंक upmsp.edu.in, upresults.nic.in और upmspresults.nic.in सहित Jansatta/Education पर दिए गए UP BOARD RESULT DIRECT LINK से देख सकते हैं। बता दें कि आज 54 लाख स्टूडेंट्स का इंतजार खत्म हो चुका है।
UP BOARD RESULT 2025 10TH DIRECT LINK HERE
बता दें कि पिछले साल यूपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट 20 अप्रैल को जारी किया गया था। 2024 में 55 लाख से अधिक बच्चों ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा दी थी। 10वीं की परीक्षा में सीतापुर जिले की प्राची निगम ने टॉप किया था। प्राची के 98.50 प्रतिशत मार्क्स आए थे। 2024 में सीतापुर के सीता बाल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज महमूदाबाद के मेधावियों ने 10वीं-12वीं परीक्षा में टॉप किया था।
UP Board 10th 12th Result 2025 से जुड़ी पल-पल की LIVE UPDATE के लिए यहां चेक करते रहें। यहां पासिंग प्रतिशत से लेकर टॉपर्स औऱ जिलेवाल टॉपर्स की पूरी जानकारी यहां दी गई है।
UP BOARD RESULT 2025 Here BY Roll Number BY Name
आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाएं।इसके बाद यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं स्क्रूटनी लिंक पर क्लिक करें।सारी जानकारी दर्ज करके जमा करेंयूपी बोर्ड 10वीं-12वीं स्क्रूटनी का फॉर्म और फीस जमा करेंइसके बाद 10वीं-12वीं स्क्रूटनी फॉर्म की एक कॉपी डाउनलोड कर लें।
आगरा: 94.99 प्रतिशत
बस्ती : 94.67 प्रतिशत
मथुरा: 94.60 प्रतिशत
कानपुर नगर: 94.35 प्रतिशत
भदोही: 94.13 प्रतिशत।
यूपी बोर्ड ने अंकों से नाखुश और फेल छात्रों को अपना परिणाम सुधारने के लिए स्क्रूटनी का मौका दिया है, जिसकी तारीख को जारी कर दिया गया है। छात्र नीचे दिए गए लिंक से अप्लाई कर सकते हैं।
यूपी बोर्ड रिजल्ट 2025 जारी होने के बाद छात्रों ने ऑनलाइन रिजल्ट देखकर जो स्कोरकार्ड डाउनलोड किया है, वो प्रोविजन है। असल मार्कशीट के लिए छात्रों को अपने संबंधित स्कूलों से संपर्क करना होगा।
यूपी बोर्ड 12वीं में टॉप करने वाली प्रयागराज की महक जयसवाल ने मीडिया से बात करते हुए अपनी सफलता के मंत्र को साझा किया, जिसमें उन्होंने बताया, “मैंने घर पर ही पढ़ाई की और ऑफलाइन या ऑनलाइन कोई कोचिंग नहीं ली। जो भी स्कूल में पढ़ाया गया, वही पढ़ाई की।” उन्होंने कहा, “मैंने प्रतिदिन नौ से 10 घंटे पढ़ाई की और मेरा सपना चिकित्सक बनने का है। मैं अपनी इस सफलता का श्रेय अपनी दीदी, परिवार के लोगों और गुरुजनों को देती हूं। मैंने प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त होने की उम्मीद नहीं की थी, बस 95 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त होने का अनुमान लगाया था।”
उत्तर प्रदेश बोर्ड रिजल्ट 2025 जारी हो चुका है और जिन छात्रों ने अभी तक अपने परिणाम नहीं देखे हैं, वह आधिकारिक वेबसाइट http://www.upresults.nic.in, upmspresult.in, http://www.upmsp.edu.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं, जिसका डायरेक्ट लिंक और प्रोसेस यहां दी गई है।
यूपी बोर्ड रिजल्ट जारी होने के बाद, जो छात्र एक या दो विषय में फेल हो गए हैं, वह यूपी बोर्ड द्वारा आयोजित की जाने वाली पूरक परीक्षा यानी कंपार्टमेंट एग्जाम देकर अपना रिजल्ट सुधारने का प्रयास कर सकते हैं।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं परिणाम 25 अप्रैल को जारी किया गया है, जिसके बाद स्क्रूटनी और कंपार्टमेंट परीक्षा का आयोजन जल्द किया जाएगा।
यूपी बोर्ड 12वीं में 97.20% अंकों के साथ महक जायसवाल ने टॉप किया है। कक्षा 10 के टॉपर यश प्रताप सिंह ने 97.83 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की 12वीं कक्षा की परीक्षा में पहला स्थान प्राप्त करने वाली प्रयागराज की महक जायसवाल ने शुक्रवार को बताया कि उसने किसी भी शैक्षिक संस्थान से कोचिंग नहीं ली। प्रयागराज के भुलई स्थित बच्चा राम यादव इंटर कॉलेज की छात्रा महक जायसवाल ने संवाददाताओं को बताया, “मैंने घर पर ही पढ़ाई की और ऑफलाइन या ऑनलाइन कोई कोचिंग नहीं ली। जो भी स्कूल में पढ़ाया गया, वही पढ़ाई की।” उन्होंने कहा, “मैंने प्रतिदिन नौ से 10 घंटे पढ़ाई की और मेरा सपना चिकित्सक बनने का है। मैं अपनी इस सफलता का श्रेय अपनी दीदी, परिवार के लोगों और गुरुजनों को देती हूं। मैंने प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त होने की उम्मीद नहीं की थी, बस 95 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त होने का अनुमान लगाया था।”
मणिपुर और नागालैंड बोर्ड के भी 10वीं और 12वीं कक्षाओं के बोर्ड एग्जाम के रिजल्ट आज जारी हुए।
सीएम योगी ने दी शुभकामनाएं। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल और इण्टरमीडिएट बोर्ड की परीक्षा में उत्तीर्ण हुए सभी विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई। यह उपलब्धि आप सभी की मेधा, मेहनत एवं अनुशासन का प्रतिफल है। जीवन की हर परीक्षा में आपके परिश्रम को प्रतिष्ठा मिले, सफलता आपकी स्थायी साथी बने, यही शुभकामना है। आप सभी छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य हेतु अनंत मंगलकामनाएं!
सीएम योगी ने ट्वीट किया, "उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की 10वीं एवं 12वीं कक्षा की परीक्षाओं में मेरिट सूची में स्थान प्राप्त करने वाले सभी मेधावी छात्र-छात्राओं को हार्दिक बधाई! आप सभी ने अपने अथक परिश्रम, अनुशासन और दृढ निश्चय से यह सफलता प्राप्त की है। यह उपलब्धि आपके अभिभावक एवं गुरुजनों को गौरवान्वित करने वाली है। आप सभी को उज्ज्वल भविष्य हेतु अनंत शुभकामनाएं।"
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश स्तर और जनपद स्तर के सभी टॉपर्स का सम्मान किया जाएगा। सीएम योगी ने ट्वीट कर कहा, "विफलता निराशा का आधार नहीं होना चाहिए, यह आत्म-मूल्यांकन का एक अवसर देती है। निराश न हों, फिर से प्रयास करें। सफलता आपकी राह देख रही है।"
माध्यमिक (हाईस्कूल) परीक्षा में कैदियों की सफलता दर अपेक्षाकृत कम रही। आगरा जेल से हाईस्कूल की परीक्षा में 21 कैदी शामिल हुए, जिसमें से 16 ही उत्तीर्ण हुए। गाजियाबाद जेल से इस परीक्षा में शामिल सभी 10 बंदी उत्तीर्ण हुए। वहीं, बरेली जेल से इस परीक्षा में शामिल 13 कैदियों में से नौ ही हाईस्कूल की परीक्षा उत्तीर्ण कर सके। वहीं, वाराणसी जेल से हाईस्कूल की परीक्षा में शामिल हुए सभी 10 कैदी उत्तीर्ण हुए हैं। सूची के मुताबिक, 32 जेलों से हाईस्कूल की परीक्षा में कुल 105 कैदी शामिल हुए, जिनमें से 91 उत्तीर्ण हुए। इस तरह उत्तीर्ण प्रतिशत 86.67 रहा।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की इंटरमीडिएट परीक्षा में राज्य की 21 जेलों से शामिल शत प्रतिशत कैदी उत्तीर्ण हुए हैं। बोर्ड द्वारा जारी सूची में यह जानकारी दी गई। सूची के मुताबिक, सबसे अधिक 17 कैदी आगरा जेल से इंटरमीडिएट की परीक्षा में शामिल हुए और वे सभी उत्तीर्ण हुए। इसी तरह, लखनऊ जेल से आठ कैदी परीक्षा में शामिल हुए और वे सभी उत्तीर्ण हुए। रामपुर से पांच और बरेली जेलों से नौ कैदी इस परीक्षा में शामिल हुए और सभी उत्तीर्ण हुए हैं। इसके मुताबिक, प्रदेश की 32 जेलों से कुल 94 कैदी इंटरमीडिएट परीक्षा में शामिल हुए थे जिनमें से 91 कैदी उत्तीर्ण हुए और इस तरह इनका उत्तीर्ण प्रतिशत 96.81 रहा।
बच्चा राम यादव इंटर कॉलेज, भुलई का पूरा की महक जायसवाल ने कुल 97.20 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। महक के पिता दिहाड़ी मजदूरी का काम करते हैं, मीडिया से बात करते हुए महक ने बताया कि उनका सपना डॉक्टर बनने का है।
UPMSP यूपी बोर्ड इंटर की परीक्षा में यूपी टॉप करने वाली महक के पिता दिहाड़ी मजदूर हैं। महक बच्चा राम यादव इंटर कालेज भुलाई का पुरवा की छात्रा हैं।
यूपी बोर्ड रिजल्ट 2025 कक्षा 10वीं की परीक्षा में आगरा 94.99 प्रतिशत के साथ सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाला जिला है, जबकि सोनभद्र 74.22 प्रतिशत के साथ सबसे नीचे है। यहां शीर्ष 5 की सूची दी गई है-
आगरा: 94.99 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण
बस्ती : 94.67 प्रतिशत
मथुरा: 94.60 प्रतिशत
कानपुर नगर: 94.35 प्रतिशत
भदोही: 94.13 प्रतिशत।
कक्षा 10 के टॉपर यश प्रताप सिंह ने 97.83 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं।
रैंक 1: यश प्रताप सिंह (97.83 प्रतिशत)
रैंक 2: अंशी, अभिषेक कुमार यादव (97.67 प्रतिशत)
देव ने बताया कि उप्र बोर्ड की इंटरमीडिएट की परीक्षा में कुल 25,98,560 परीक्षार्थी शामिल हुए जिसमें संपूर्ण परीक्षार्थियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 81.15 रहा। उन्होंने बताया कि 24 फरवरी से 12 मार्च के बीच 8,140 परीक्षा केंद्रों पर संपन्न कराई गई इंटरमीडिएट परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 56,066 परीक्षकों द्वारा संपन्न कराया गया।
उप्र बोर्ड-इंटरमीडिएट परीक्षा में 86 फीसदी बालिकाएं, 76.60 प्रतिशत बालक उत्तीर्ण
उत्तर प्रदेश बोर्ड की इंटरमीडिएट की परीक्षा में बालिकाओं का उत्तीर्ण प्रतिशत, बालकों के मुकाबले 9.77 प्रतिशत अधिक रहा। यहां उप्र बोर्ड मुख्यालय में इंटरमीडिएट परीक्षा के परिणामों की घोषणा करते हुए शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) डाक्टर महेंद्र देव ने बताया कि इंटरमीडिएट की परीक्षा में 13,87,263 बालक सम्मिलित हुए। इनमें से 10,62,616 छात्र उत्तीर्ण हुए और इनका उत्तीर्ण प्रतिशत 76.60 रहा। उन्होंने बताया कि इंटरमीडिएट की परीक्षा में 12,11,297 बालिकाएं शामिल हुईं जिसमें से 10,46,158 बालिकाएं उत्तीर्ण हुईं और इनका उत्तीर्ण प्रतिशत 86.37 रहा। इस तरह से संपूर्ण परीक्षार्थियों में बालिकाओं का उत्तीर्ण प्रतिशत, बालकों की तुलना में 9.77 प्रतिशत अधिक है।
UPMSP UP Board 10th 12th Result 2025 में यूपी बोर्ड हाईस्कूल टॉप 10 छात्रों की सूची में 30 नाम शामिल हैं। रैंक-1 पर एक, रैंक-2 पर चार, रैंक-3 पर एक, रैंक-4 पर एक और रैंक-5 पर दो छात्र हैं।
upmsp.edu.in, UP Board 10th, 12th Result 2025 Out: यूपी बोर्ड 10वीं में टॉप करने वाले यश ने कहा है कि उन्होंने बिना कोचिंग के सफलता हासिल की है। यश को 97.83 अंक मिले हैं।
UPMSP UP Board Result 2025: यूपी बोर्ड रिजल्ट में लड़कियों का पासिंग प्रतिशत 86.37 लड़कों से 9.77 फीसदी ज्यादा रहा है।
यूपी बोर्ड upmsp 10वीं 12वीं परिणाम 2025 SMS से ऐसे देख सकते हैं।-
12वीं कक्षा के छात्र अपना यूपी बोर्ड परिणाम SMS के जरिए भी देख सकते हैं। ऐसा करने के लिए, बस UP12 टाइप करें।
2014: 86.71 प्रतिशत
2015: 83.74 प्रतिशत
2016: 87.66 प्रतिशत
2017: 81.18 प्रतिशत
2018: 75.16 प्रतिशत
2019: 80.07 प्रतिशत
2020: 83.31 प्रतिशत
2021: 99.53 प्रतिशत
2022: 88.18 प्रतिशत
2023: 89.78 प्रतिशत
2024: 89.55 प्रतिशत
2025: 90.11 प्रतिशत
https://twitter.com/myogiadityanath/status/1915665022656696639?
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की 10वीं एवं 12वीं कक्षा की परीक्षाओं में मेरिट सूची में स्थान प्राप्त करने वाले सभी मेधावी छात्र-छात्राओं को हार्दिक बधाई! आप सभी ने अपने अथक परिश्रम, अनुशासन और दृढ निश्चय से यह सफलता प्राप्त की है। यह उपलब्धि आपके अभिभावक एवं गुरुजनों को गौरवान्वित करने वाली है। आप सभी को उज्ज्वल भविष्य हेतु अनंत शुभकामनाएं!