UP Board UPMSP 12th Result 2019: शनिवार (27 अप्रैल) को यूपी बोर्ड के इंटरमीडिएट का रिजल्ट जारी हुआ। बता दें कि पिछले दस सालों में यूपी इंटरमीडिएट का रिजल्ट सबसे खराब रहा है। वहीं 2013-2014 में रिजल्ट सबसे शानदार रहा था। बता दें कि 2013-2014 में उत्तीर्ण होने वाले अभ्यार्थियों की संख्या 92 प्रतिशत से अधिक थी। लेकिन बात 2019 की करें तो यह 70.06 प्रतिशत पर ही रुक गया है।
पिछले साथ के मुताबिक बेहतर रहा हाईस्कूल का रिजल्ट: इंटरमीडिएट के अलावा बात अगर हाईस्कूल के रिजल्ट की करें तो पिछले साल के मुकाबले रिजल्ट बेहतर है। लेकिन वहीं बात पिछले दस के मुकाबले में करें तो 2012 से 2017 तक के छह साल का रिजल्ट इस साल (2019) के नतीजों से बेहतर था।
National Hindi News 28 April 2019: दिनभर की सभी अहम खबरों के लिए क्लिक करें
80 फीसदी से नीचे नहीं गया परिणाम: दरअसल 2010 से 2017 तक के आठ सालों के इंटरमीडिएट के नतीजों पर नजर डाली जाए तो किसी भी वर्ष का परिणाम 80 फीसदी से नीचे नहीं गया था। लेकिन पिछले साल 2018 में इंटरमीडिएट का रिजल्ट सीधे दस फीसदी कम हो गया था। इस बार भी इंटरमीडिएट के रिजल्ट ने झटका दिया और परिणाम 2.37 फीसदी कम हो गया। गौरतलब है कि इंटरमीडिएट के रिजल्ट का ग्राफ 2014 से गिरना शुरू हुआ है और उसके बाद से करीबन हर साल उत्तीर्ण छात्रों के प्रतिशत में कमी आ रही है। वहीं बात अगर हाईस्कूल में पिछले साल 75.16 फीसदी अभ्यार्थी उत्तीर्ण हुए थे और इस बार परिणाम कुछ अच्छा रहा। हाईस्कूल के उत्तीर्ण होने वाले अभ्यार्थियों की संख्या में 4.91 फीसदी का इजाफा हुआ है।
कैसा रहा इंटरमीडिएट के पिछले दस वर्षों का रिजल्ट: 2010 – 80.54, 2011 – 80.14, 2012 – 89.40, 2013 – 92.68, 2014 – 92.21, 2015 – 88.83, 2016 – 87.99, 2017 – 82.62, 2018 – 72.43 और 2019 – 70.06 प्रतिशत।
कैसा रहा हाईस्कूल के पिछले दस वर्षों का रिजल्ट: 2010 – 70.79, 2011 – 70.82, 2012 – 83.75, 2013 – 86.63, 2014 – 86.71, 2015 – 83.74, 2016 – 87.66, 2017 – 81.18, 2018 – 75.16, 2019 – 80.07 प्रतिशत।