UP Board 12th Result 2018 Date and Time: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद 12वीं की परीक्षा के नतीजे रविवार (29 अप्रैल) को जारी करेगा। अपनी रिजल्ट का छात्र बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वैसे छात्रों का इंतजार जायज है क्योंकि 12वीं पूरी करने के बाद छात्रों को आगे की पढ़ाई के लिए कॉलेज जाने की बहुत उत्सुकता होती है। हाई स्कूल की पढ़ाई पूरी करने के बाद छात्र भविष्य में जो बनना चाहते हैं उसके लिए उनका मार्ग खुल जाता है और वे अपनी इच्छानुसार नए-नए कोर्स में दाखिला लेते हैं। यूपी बोर्ड की परीक्षाएं फरवरी माह में आयोजित कराई गई थीं। कॉपियां जांचने की प्रक्रिया 17 मार्च से शुरू हुई थी और इसके लिए लगभग डेढ़ लाख परीक्षक नियुक्त किए गए थे। पिछले साल कक्षा 12 में फतेहपुर की प्रियांशी तिवारी ने 96.2 प्रतिशत अंक लाकर टॉप किया था। 10वीं में 95.83 फीसदी अंक लाकर तेजस्वी देवी टॉपर बनी थीं।
वहीं आधिकारिक तौर पर यह पुष्टि कर दी गई है कि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा 29 अप्रैल को दोपहर के 12.30 बजे 12वीं के नतीजे घोषित किए जाएंगे। छात्र अपना रिजल्ट यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in या upmspresults.up.nic.in पर तय समयनुसार देख पाएंगे।
12वीं के नतीजे आसानी से देखने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
1. नतीजे घोषित होने के बाद छात्र आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in या upmspresults.up.nic.in पर जाएं।
2. इसके बाद होम पेज पर UP Board Intermediate (Class XII) Examination – 2018 Results लिखा दिखाई देगा। इस लिंक पर करें।
3. लिंक पर क्लिक करने के बाद अपना रोल नंबर व अन्य डिटेल भरें।
4. यह प्रक्रिया पूरी करने के बाद सब्मिट बटन पर क्लिक करें, जिसके बाद आपका रिजल्ट आपके स्क्रीन पर आ जाएगा।
5. रिजल्ट डाउनलोड करें और इसका प्रिंट भी निकाल लें ताकि भविष्य में काम आ सके।
आपको बता दें कि इस साल करीब 29,81,327 छात्रों ने बारहवीं की परीक्षा दी है। पिछले नौ दशकों में यूपी बोर्ट के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है जब दस लाख परीक्षार्थियों ने परीक्षा ही नहीं दी। इस मामले को लेकर ऐसा कहा जाता है कि हो सकता है कि योगी सरकार द्वारा नकल में की गई सख्ती इसका कारण हो।