UPMSP, UP Board 10th 12th Result 2024 Date and Time, Kab Aayaga Sarkari Result 2024: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड परिणाम 2024 को लेकर आई लेटेस्ट अपडेट, अपने परिणामों का इंतजार कर रहे 55 लाख छात्रों के चेहरे पर प्रसन्नता ला सकती है। रिपोर्ट के मुताबिक यूपी बोर्ड मैट्रिक और इंटर परीक्षा परिणाम 2024 को 15 अप्रैल के दिन जारी कर सकती है। हालांकि यूपी बोर्ड की तरफ से अभी तक इस मामले में कोई आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की गई है।

यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं के परिणाम प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए जारी किए जाएंगे और इन परिणामों के साथ बोर्ड, टॉपर्स, टॉपर्स की रैंक सहित तमाम आंकड़ों को साझा करेगा। मैट्रिक और इंटर के नतीजों को जारी करने के बाद नतीजों का लिंक आधिकारिक वेबसाइट upboardresult.nic.in और upmsp.edu.in पर एक्टिव कर दिया जाएगा।

UP Board 10th 12th Result 2024 Date and Time LIVE: Check Here

प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए जारी होंगे यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं के परिणाम

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 10वी मैट्रिक और 12वीं इंटर के परिणामों को प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए जारी करेगा। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस की अध्यक्षता परिषद के अध्यक्ष करेंगे और वही नतीजों को भी जारी करेंगे। रिजल्ट जारी करने के बाद टॉपर्स के नाम, रैंक, पुरस्कारों की घोषणा के साथ अन्य आंकड़ों को प्रस्तुत किया जाएगा।

वेबसाइट के अलावा यूपी बोर्ड रिजल्ट 2024 देखने के विकल्प

उत्तर प्रदेश 10वीं, 12वीं की परीक्षा दे चुके छात्र-छात्राएं अपने परिणामों को आधिकारिक वेबसाइट पर देखने के अलावा डिजिलॉकर, मोबाइल ऐप और एसएमएस के जरिए कभी भी कहीं से भी देख सकेंगे।

वेबसाइट पर कैसे देखें यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट ?

उत्तर प्रदेश बोर्ड 10वीं, 12वीं के नतीजों का इंतजार कर रहे छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाकर, बताई गई प्रक्रिया का पालन करके परिणाम देख सकते हैं।

स्टेप 1. आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाएं।

स्टेप 2. होमपेज पर दिख रहे कक्षा 10 या कक्षा 12 परिणाम लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 3. रिजल्ट लिंक खुलने के बाद रोल नंबर/हॉल टिकट नंबर, जन्मतिथि दर्ज करके सबमिट करें।

स्टेप 4. डिटेल दर्ज करने के बाद आपका रिजल्ट कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा।

स्टेप 5. रिजल्ट की जांच करके आप उसे डाउनलोड कर सकते हैं और उसका प्रिंट निकाल कर रख सकते हैं।