पश्चिम बंगाल काउंसिल ऑफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन(WBCHSE) ने 12वीं बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट घोषित करने की तैयारी कर ली है और आज परीक्षा के नतीजे आज जारी कर सकता है। इस परीक्षा में लाखों उम्मीदवारों ने भाग लिया था, जो अब इस परीक्षा के रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं और यह इंतजार आज खत्म हो सकता है। इस परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट wbchse.nic.in पर जाकर परीक्षा के नतीजे देख सकते हैं, क्योंकि बोर्ड परीक्षा के नतीजे आधिकारिक वेबसाइट पर ही जारी करेगा। हालांकि परीक्षा के नतीजे आधिकारिक वेबसाइट के साथ अन्य  वेबसाइटों पर भी उपलब्ध होंगे, जहां से उम्मीदवार अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक परीक्षा के रिजल्ट आज (16 मई) दोपहर में जारी किए जा सकते हैं और नतीजे रोल नंबर के आधार पर जारी किए जाएंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक बोर्ड की ओर से आयोजित होने वाली इस परीक्षा में हर साल 7 लाख के करीब उम्मीदवार हिस्सा लेते हैं। बता दें कि साल 2016 में 779453 उम्मीदवारों ने परीक्षा में भाग लिया था और 679453 उम्मीदवार इस परीक्षा में पास हुए थे और उम्मीदवारों का पास प्रतिशत 83.65 फीसदी रहा था और स्वागतम ने 99 फीसदी अंकों के साथ टॉप किया था।

12वीं परीक्षा के नतीजे जारी होने के बाद 10वीं परीक्षा के नतीजे भी जल्द ही जारी कर दिए जाएंगे। वहीं 12वीं के नतीजे इसलिए जल्दी जारी करने की कोशिश की जारी रही है, ताकि परीक्षार्थियों को कॉलेज- विश्वविद्यालय में एडमिशन में लेने में कोई दिक्कत का सामना ना करना पड़े। परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवार इन स्टेप्स के जरिए परीक्षा के रिजल्ट देख सकते हैं-

-नतीजे घोषित होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट wbchse.nic.in पर जाएं।
– उसके बाद परीक्षा से जुड़े लिंक पर लिंक ‘WBCHSE 12th/HS Results 2017’ पर क्लिक करें।
– मांगी गई जानकारी भरें, जिसमें रोल नंबर आदि शामिल है।
– उसके बाद सूचना सब्मिट कर अपना रिजल्ट चेक कर लें।