UPCATET Exam Result 2019: उत्तर प्रदेश कंबाइंड एग्रीकल्चर एंड टेक्नोलॉजी एंट्रेंस टेस्ट (UPCATET) 2019 का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। वे सभी उम्मीदवार जो इस परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे UPCATET की आधिकारिक वेबसाइट upcatet.org पर जाकर अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं। UPCATET परीक्षा 16 से 18 मई, 2019 के बीच नरेंद्र देव कृषि और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, अयोध्या द्वारा आयोजित की गई थी। विश्वविद्यालय ने ही परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षा के लिए उपस्थित हुए छात्र नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट से आसानी से चक कर सकते हैं।
ऐसे चेक करें UPCATET 2019 परीक्षा का रिजल्ट
सबसे पहले उम्मीदवार UPCATET की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। अब होमपेज पर दिख रहे UPCATET 2019 रिजल्ट से संबंधित लिंक पर क्लिक करें। एक नया पेज खुलेगा, यहां अपना पेपर ग्रुप, रजिस्ट्रेशन नंबर, रोल नंबर और जन्मतिथि भरें। रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा। रिजल्ट का एक प्रिंट आउट लेकर भी अपने पास सुरक्षित रख लें।
रिजल्ट जारी हो जाने के बाद अब काउंसलिंग प्रक्रिया 03 जून से शुरू होगी। 03 जून से काउंसलिंग शुल्क का भुगतान करने सभी आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करने का लिंक वेबसाइट पर एक्टिव हो जाएगा। पहली काउंसलिंग के लिए ऑनलाइन विकल्प भरने की प्रक्रिया 21 जून से 24 जून तक की जाएगी और पहला अलॉटमेंट रिजल्ट 03 जुलाई, 2019 को घोषित किया जाएगा।