यूपी में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की तरफ से अच्छी खबर आई है। यूपी एनएचएम ने कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (CHO) के पद पर 7401 बंपर भर्तियां जारी की हैं। इस सरकारी नौकरी में आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार इस आर्टिकल में जान लीजिए आवेदन की तिथियों से लेकर पात्रता तक हर छोटी बड़ी पूरी जानकारी।
UP NHM CHO Recruitment 2024: कहां और कब तक कर सकते हैं आवेदन
उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा जारी कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर की भर्तियों के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upnrhm.gov.in पर जाकर अपना आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं। इस सरकारी नौकरी में आवेदन प्रक्रिया 28 अक्टूबर से शुरू हो चुकी है, जिसकी अंतिम तिथि 17 नवंबर 2024 है। इस भर्ती के लिए सभी वर्गों और श्रेणियों के उम्मीदवार बिना किसी आवेदन शुक्ल के अप्लाई कर सकते हैं।
UP NHM CHO Recruitment 2024: कितनी है रिक्तियां ?
उत्तर प्रदेश, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा जारी कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के पद पर भर्तियों की संख्या श्रेणियों के हिसाब से तय की गई है, जिसकी पूरी डिटेल नीचे दी गई टेबल में मिलेगी।
श्रेणी | रिक्तियों की संख्या |
अनारक्षित | 2960 |
ईडब्ल्यूएस | 740 |
ओबीसी | 1998 |
एससी | 1555 |
एसटी | 148 |
कुल | 7401 |
UP NHM CHO Recruitment 2024: शैक्षिक योग्यता
कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के पदों पर आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों के पास भारत में किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बीएससी (नर्सिंग) डिग्री (CCHN) सर्टिफिकेट होना चाहिए, जो अनिवार्य है। इसके अलावा नर्सिंग में पोस्ट बेसिक बीएससी की डिग्री और सीसीएचएन इंटीग्रेटेड करिकुलम सर्टिफिकेट वाले उम्मीदवार भी इस भर्ती के लिए योग्य माने गए हैं।
UP NHM CHO Recruitment 2024: आयु सीमा
उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष तय की गई है। उम्मीदवारों द्वारा दर्ज की गई आयु की गणना उनकी 10वीं, 12वीं कक्षा की मार्कशीट में दर्ज तिथियों के अनुसार की जाएगी और आयु में छूट देने के लिए भी इसी गणना का उपयोग किया जाएगा।
UP NHM CHO Recruitment 2024: सैलरी क्या होगी ?
उत्तर प्रदेश में कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के पदों पर नियुक्त होने वाले उम्मीदवारों को 25 हजार रुपये प्रतिमाह का वेतन मिलेगा। इस वेतन के अलावा अच्छा प्रदर्शन करने वाले उम्मीदवारों को प्रति माह 10 हजार रुपये तक का इंसेंटिव भी दिया जायेगा।
UP NHM CHO Recruitment 2024: चयन प्रक्रिया क्या है ?
उत्तर प्रदेश, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के द्वारा कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के पदों पर भर्ती प्रक्रिया को दो चरणों में विभाजित किया गया है। पहला चरण में कंप्यूटर बेस्ट टेस्ट यानी CBT होगी और इस चरण में पास होने वाले उम्मदीवारों को दूसरे चरण दस्तावेज सत्यापन में प्रवेश करना होगा। इन दोनों चरणों में सफल होने वाले उम्मीदवारों को इन पदों पर नियुक्त करने के योग्य माना जाएगा।