UP Madarsa Board Result 2020: यूपी मदरसा बोर्ड परीक्षा 2020 के रिजल्ट उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद (UPBME) द्वारा जारी कर दिया गया है। यूपी मदरसा बोर्ड द्वारा आयोजित मुंशी/ मौलवी (सेकेंडरी)/ आलिम (सीनियर सेकेंडरी)/ कामिल एवं फाजिल की परीक्षाओं के नतीजे आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिए गए हैं। उत्तर प्रदेश राज्य के ऐसे सभी छात्र जो कि यूपी मदरसा बोर्ड परीक्षा 2020 में सम्मिलित हुए थे, वे अपना यूपी मदरसा बोर्ड रिजल्ट 2020 परिषद की ऑफिशियल वेबसाइट madarsaboard.upsdc.gov.in पर चेक कर सकते हैं।
छात्रों को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी लिंक पर विजिट करना होगा तथा अपनी क्लास का चुनाव कर अपना रोल नंबर दर्ज करना होगा। इसके बाद छात्र अपना रिजल्ट स्क्रीन पर देख सकेंगे। इसे चेक करने के बाद सेव कर लें तथा प्रिंटआउट भी निकाल लें। इस वर्ष की परीक्षा में 1.5 लाख छात्र शामिल हुए थे। रिजल्ट के संबंध में ताजा जानकारी के लिए इसी पेज पर बने रहें।
Highlights
यूपी मदरसा बोर्ड द्वारा आयोजित मुंशी, मौलवी, आलिम, कामिल और फाजिल की परीक्षा परिणाम का ओवरऑल 81.99 फीसद पास प्रतिशत रहा है।
यूपी मदरसा बोर्ड द्वारा बुधवार को रिजल्ट जारी किया गया है। आयोजित मुंशी, मौलवी, आलिम, कामिल और फाजिल की परीक्षा में 1,82,259 परीक्षार्थियों ने हिस्सा लिया था। इसमें से 1,15,650 परीक्षार्थी पास हुए हैं।
यूपी मदरसा बोर्ड ने 19 फरवरी से 5 मार्च 2020 तक सफलतापूर्वक परीक्षा आयोजित की थी। इस साल लगभग 1.5 लाख उम्मीदवारों ने परीक्षा दी।
वर्तमान में वर्ष 2013 से 2017 तक केवल यूपी 10 वीं 12 वीं बोर्ड की मार्कशीट डिजीलॉकर पर उपलब्ध हैं।
यूपी मदरसा बोर्ड हर साल इन कक्षाओं के लिए परीक्षा आयोजित करता है - आलिम, फाजिल, मुंशी, मौलवी और कलीम।
यूपी मदरसा बोर्ड ने 19 फरवरी से 5 मार्च 2020 तक सफलतापूर्वक परीक्षा आयोजित की थी।
रिजल्ट चेक करने के लिए यूपी मदरसा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
होम पर पेज, अपनी क्लास के रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
परिणाम पेज पर दिए गए बॉक्स में अपना रोल नंबर दर्ज करें।
यहां आप अपना परिणाम देख सकते हैं।
जिन छात्रों को वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक करने में परेशानी हो रही है, वे अपना रिजल्ट अभी चेक करने के लिए यहां क्लिक करें।
यूपी मदरसा बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट चेक करने का लिंक आधिकारिक वेबसाइट पर लाइव हो गया है। परीक्षा में शामिल हुए छात्र फौरन madarsaboard.upsdc.gov.in पर विजिट कर अपने रोल नंबर की मदद से अपना रिजल्ट चेक करें।
बोर्ड आज परीक्षा में शामिल हुए 1.5 लाख छात्रों का रिजल्ट जारी करने जा रहा है। रिजल्ट चेक करने का लिंक अब से कुछ ही देर में लाइव होने जा रहा है।
एग्जाम के रिजल्ट चेक करने का लिंक कुछ ही मिनटों में लाइव होने जा रहा है।