उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) जल्द ही 10वीं (हाईस्कूल) और 12वीं (इंटर) का परीक्षा परिणाम (रिजल्ट( जारी करेगा। इस साल बोर्ड एग्जाम में बैठने वाले करीब 54 लाख स्टूडेंट्स बेसब्री से रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक परिणाम की घोषणा 20 अप्रैल के बाद कभी भी की जा सकती है। जिन बच्चों ने इस साल यूपी बोर्ड की परीक्षा दी है वह रिजल्ट जारी होने के बाद बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in पर परिणाम चेक कर पाएंगे।
UP Board 10th 12th Result 2025 Marksheet Roll Number Wise Download Link
बता दें कि इस साल यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा 24 फरवरी से 12 मार्च 2025 के बीच आयोजित हुई थी। इस दौरान यह परीक्षा दो शिफ्ट में सुबह 8:30 बजे से 11:45 बजे तक और दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 बजे तक आयोजित हुई थी। इन परीक्षाओं में 54.38 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। जिसमें 27.40 लाख हाईस्कूल और 26.98 लाख इंटरमीडिएट के स्टूडेंट्स हैं।
UP Board 10th and 12th Result 2025 LIVE Update Here
यूपी बोर्ड परीक्षा में पास होने के लिए स्टूडेंट्स को सभी विषयों में कम से कम 33 प्रतिशत अंक हासिल करने होंगे। एक या दो विषय में इससे कम नंबर मिलने पर कंपार्टमेंट एग्जाम देने का मौका मिलता है। वहीं, अगर कोई स्टूडेंट इस परीक्षा में भी पासिंग मार्क्स नहीं हासिल कर पाता तो उसे फेल माना जाता है।
स्टेप 1.यूपीएमएसपी परिणाम की आधिकारिक साइट upresults.nic.in पर जाएं।
स्टेप 2. होम पेज पर मौजूद यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं परिणाम 2023 लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3. आवश्यक लॉगिन डिटेल दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें।
स्टेप 4. सही जानकारी दर्ज करने के बाद आपका परिमाम स्क्रीन पर आ जाएगा।
स्टेप 5. परिणाम की जांच करने के बाद उसे डाउनलोड करें और उसका प्रिंट निकाल कर रखें।
यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं के नतीजों को जारी होने में कुछ ही समय बाकी है, ऐसे में छात्रों के बीच अपने परिणामों को लेकर चिंता और परेशानी पैदा हो सकती है। ऐसे में जनसत्ता छात्रों को सलाह देता है कि वह हेल्दी डाइट लें, व्यायाम करें, योगा करें ताकि परीक्षा परिणामों की टेंशन आपको घेर न सके।
यूपी बोर्ड रिजल्ट को लेकर चल रही खबरों में एक खबर यह भी थी कि, 10वीं, 12वीं के नतीजों को अलग अलग जारी किया जाएगा। लेकिन बोर्ड सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, यूपी बोर्ड मैट्रिक और इंटर रिजल्ट 2025 को एक साथ जारी किया जाएगा।
उत्तर प्रदेश बोर्ड परिणाम 2025 को लेकर आई लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, 10वीं, 12वीं के टॉपर्स को 50 हजार से लेकर 1 लाख रुपये तक का नकद पुरस्कार, एक लैपटॉप और अन्य सामान दिए जाएंगे। हालांकि यूपी बोर्ड की तरफ से अभी कोई आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है।
एक बार में अपना रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले अपना रोल नंबर भरकर जमा करें। रोल नंबर सबमिट करने से पहले दोबारा चेक कर लें। गलत रोल नंबर दर्ज करने से परिणाम गलत हो सकता है।
यूपी बोर्ड रिजल्ट 2025 को लेकर आई लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक, बोर्ड द्वारा नतीजों को जारी करने की तैयारियों को पूरा कर लिया गया है और नतीजों के नोटिफिकेशन का ड्राफ्ट तैयार कर लिया गया है, जिसे अधिकारियों के पास अंतिम स्वीकृति के लिए भेजा गया है।
परिणामों की घोषणा के बाद छात्रों की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए फाइनल रिजल्ट को आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in और upmspresults.nic.in पर जल्द से जल्द जारी कर दिया जाएगा।
यूपी बोर्ड रिजल्ट 2025 जारी होने पर टॉपर्स को मिलने वाले पुरस्कारों की पूरी डिटेल का डायरेक्ट लिंक यहां दिया गया है।
UP Board 10th,12th Toppers Prize Money Direct Link
यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र यहां बताई जा रही तीन वेबसाइटों में से किसी पर भी जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं, परिणाम जानने की प्रक्रिया इस प्रकार है।
स्टेप 1. सबसे पहले इन तीन आधिकारिक वेबसाइटों upmsp.edu.in, upresults.nic.in या result.upmsp.edu.in में से किसी एक पर जाएं।
स्टेप 2. होम पेज पर आने के बाद यूपी बोर्ड कक्षा 10 या कक्षा 12 परिणाम लिंक, जो जानना चाहते हैं उसे खोलें।
स्टेप 3. रिजल्ट लिंक ओपन करने के बाद उसमें अपना लॉगिन क्रेडेंशियल, जैसे रोल नंबर/हॉल टिकट नंबर, जन्मतिथि दर्ज करें और सबमिट करें।
स्टेप 4. डिटेल सबमिट करने के बाद एक नई विंडो खुलेगी और आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिख जाएगा, जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं और प्रिंट निकाल सकते हैं।
यूपी बोर्ड द्वारा कक्षा 10वीं, 12वीं की कॉपियों की चेकिंग का काम तय वक्त से दो दिन पहले पूरा कर लिया गया है और अब बोर्ड द्वारा टॉपर्स की वेरिफिकेशन और उनके इंटरव्यू की प्रक्रिया को युद्धस्तर पर पूरा किया जा रहा है, जो 15 अप्रैल तक पूरी होने की उम्मीद है।
यूपी बोर्ड द्वारा सोशल मीडिया और कई मीडिया संस्थानों में 10वीं, 12वीं परिणाम 2025 की तारीखों को लेकर चल रही फर्जी खबरों का खंडन करते हुए एक बड़ा बयान दिया है, जिसका डायरेक्ट लिंक यहां है।
यूपी बोर्ड सचिव ने दिया 10वीं,12वीं परिणाम पर अब तक का सबसे बड़ा अपडेट
यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं परिणाम जारी होने से पहले छात्रों को यह जान लेना चाहिए कि उन्हें पास होने के लिए प्रति विषय न्यूनतम 33 प्रतिशत अंक हासिल करने होंगे। अगर एक या दो विषयों में 33 से कम अंक आते हैं, तो उन्हें अपना परिणाम सुधारने के लिए कंपार्टमेंट एग्जाम देनें होंगे।
यूपी बोर्ड ने 15 अप्रैल को कक्षा 10वीं, 12वीं परिणाम जारी करने की तारीखों का खंडन करते हुए साफ कर दिया है की यूपी बोर्ड रिजल्ट 2025, 15 अप्रैल को जारी नहीं किया जाएगा।
यूपी बोर्ड द्वारा कॉपियों की चेकिंग का काम पूरा करने के बाद, अब कक्षा 10वीं, 12वीं के टॉपर्स की वेरिफिकेशन का काम पूरा किया जा रहा है, जिसके बाद टॉपर्स के इंटरव्यू की प्रोसेस को पूरा किया जाएगा।
यूपी बोर्ड ने तय समयसीमा से दो दिन पहले ही कक्षा 10वीं, 12वीं की कॉपियों की चेकिंग का काम पूरा कर लिया है, जिसके बाद उम्मीद की जा रही है इस साल रिजल्ट पिछले साल के मुकाबले जल्दी जारी किया जाएगा।
यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं परिणाम 2025 को लेकर आई लेटेस्ट अपडेट की जानकारी यहां दिए गए डायरेक्ट लिंक से हासिल कर सकते हैं।
अगले 48 घंटों में जारी हो सकता है यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं परिणाम 2025 का नोटिफिकेशन, जानें कहां और कैसे देख सकेंगे रिजल्ट
2024 में हाईस्कूल परीक्षा परिणाम में सीतापुर और फतेहपुर के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया है।
प्राची निगम ने 98.50% अंकों के साथ राज्य में पहला स्थान प्राप्त किया था।
दीपिका सोनकर ने 98.33% के साथ दूसरा स्थान हासिल किया था।
नव्या सिंह और स्वाति सिंह दोनों ने 98% अंक प्राप्त किए और तीसरा स्थान हासिल किया था।
पिछले साल यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट 20 अप्रैल को जारी हुआ था। 2024 में कक्षा 10वीं का पास प्रतिशत 89.55% था, जबकि 12वीं में 82.60% छात्र सफल हुए थे।
यूपी बोर्ड रिजल्ट 2025 जारी होने के बाद जो छात्र, अपने अंकों से खुश नहीं है या संतुष्ट नहीं है, वह अपनी उत्तर पुस्तिकाओं की रिचेकिंग के लिए आवेदन कर सकते हैं। बोर्ड द्वारा कॉपियों की रिचेकिंग के बाद जारी हुआ रिजल्ट ही अंतिम रिजल्ट माना जाएगा।
यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 में इस साल कुल 54.38 लाख छात्रों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है, जिसमें 27.40 लाख हाईस्कूल और 26.98 इंटरमीडिएट के हैं।
यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं का परिणाम प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए जारी किया जाएगा, जिसमें कुल उत्तीर्ण प्रतिशत के साथ जिलेवार रिजल्ट, टॉपर्स की लिस्ट, टॉपर्स को मिलने वाले पुरस्कार और कंपार्टमेंट एग्जाम की तारीखों जैसी महत्वपूर्ण जानकारी को साझा किया जाएगा।
यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी हो जाने के बाद स्टूडेंट्स इन स्टेप्स को फॉलो करके अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
विद्यार्थी सबसे पहले रिजल्ट के लिए आधिकारिक वेबसाइट results.upmsp.edu.in या upresults.nic.in या upmsp.edu.in पर जाएं।
अब वेबसाइट के होम पेज पर “UP बोर्ड हाई स्कूल परिणाम 2025” या “UP बोर्ड इंटरमीडिएट परिणाम 2025” वाले लिंक पर क्लिक करें।
अब स्क्रीन पर जो पेज खुलेगा वहां अपना रोल नंबर और अन्य आवश्यक विवरण दर्ज करें और सबमिट का बटन दबाएं।
यूपी बोर्ड का रिजल्ट स्कोरकार्ड के रूप में आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा। इसे डाउनलोड कर लें और इसका प्रिंट आउट निकाल लें।
यूपी बोर्ड परीक्षा में पास होने के लिए स्टूडेंट्स को सभी विषयों में कम से कम 33 प्रतिशत अंक हासिल करने होंगे। एक या दो विषय में इससे कम नंबर मिलने पर कंपार्टमेंट एग्जाम देने का मौका मिलता है। वहीं, अगर कोई स्टूडेंट इस परीक्षा में भी पासिंग मार्क्स नहीं हासिल कर पाता तो उसे फेल माना जाता है।
यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं की परीक्षा 24 फरवरी से 12 मार्च 2025 तक आयोजित हुई थी। यह परीक्षा सुबह 8:30 बजे से 11:45 बजे तक और दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 बजे तक हुई थी।
यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट 20 अप्रैल के बाद कभी भी जारी किया जा सकता है। UPMSP की ओर से तारीख को लेकर एक नोटिफिकेशन जारी होगा जिसके बाद उस तारीख वाले दिन परिणाम जारी होंगे।
