UP Board 10th Result 2019 Declared: उत्तर प्रदेश मध्यम शिक्षा परिषद (यूपीएमएसपी), प्रयागराज ने कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा के परिणाम आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिए हैं। जो छात्र इस वर्ष यूपी बोर्ड हाईस्कूल की परीक्षा में सम्मिलित हुए थे, वे फौरन आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक करें। 10वीं की परीक्षाएं 07 फरवरी से 28 फरवरी तक आयोजित की गई थीं। बोर्ड के अनुसार, कक्षा 10 के लिए 31,95,003 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन किया था। रिजल्ट आज 12:30 बजे जारी किये गए हैं तथा छात्र आधिकारिक वेबसाइट के अलावा SMS तथा ऐप्प की मदद से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
रिजल्ट चेक करने के लिए छात्र upmsp.edu.in, upresults.nic.in तथा upmspresults.up.nic.in पर विजिट करके अपने रोलनंबर और नाम दर्ज करें। रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा। इसके अलावा छात्र अपने मोबाइल पर UP10 Roll Number / UP12 Roll Number लिखकर 56263 पर भेज दें और रिजल्ट मोबाइल पर प्राप्त हो जाएगा। यहां क्लिक करके ऐप में अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
हाईस्कूल परीक्षा में कानपुर के ओंकारेश्वर एसवीएन इंटर कालेज के गौतम रघुवंशी और इंटरमीडिएट की परीक्षा में बागपत के श्रीराम एसएम इंटर कालेज, बरौत की तनु तोमर ने प्रथम स्थान हासिल किया है। शनिवार को माध्यमिक शिक्षा परिषद के प्रेक्षागृह में 2019 के परीक्षाफलों की घोषणा करते हुए शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) विनय कुमार पांडेय ने संवाददाताओं को बताया कि हाईस्कूल की परीक्षा में कानपुर के गौतम रघुवंशी ने 97.17 प्रतिशत अंक प्राप्त किए, जबकि इंटरमीडिएट में तनु तोमर ने 97.80 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।
उन्होंने बताया कि हाईस्कूल की परीक्षा में बाराबंकी के श्री साई इंटर कालेज के शिवम 97 प्रतिशत अंक प्राप्त कर दूसरे स्थान पर रहे, जबकि इसी जिले की महारानी लक्ष्मीबाई इंटर कालेज की तनुजा विश्वकर्मा 96.83 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तीसरे पायदान पर रहीं।
पांडेय ने इंटरमीडिएट परीक्षा में अव्वल रहने वाले विद्यार्थियों का विवरण देते हुए बताया कि गोंडा जिले के पंडित राजाराम उपाध्याय इंटर कालेज की भाग्य श्री उपाध्याय 95.20 प्रतिशत अंक प्राप्त कर दूसरे पायदान पर रहीं, जबकि प्रयागराज के एसपी इंटर कालेज, कोरांव की आकांक्षा शुक्ला 94.80 अंक प्राप्त कर तीसरे पायदान पर रहीं। (भाषा इनपुट्स के साथ)
