हाल ही में बिहार में घोषित हुए 12वीं परिणाम के बाद उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवारों को रिजल्ट को लेकर डर लग रहा है। बिहार 12वीं बोर्ड के रिजल्ट में 12 लाख में से करीब 8 लाख बच्चे फेल हो गए थे और बिहार में पिछले 20 सालों का सबसे खराब रिजल्ट रहा। इसके बीच कदाचार मुक्त परीक्षा बताई जा रही है और उत्तर प्रदेश में भी इस बार परीक्षा में नकल आदि पर नकेल कसी गई थी, जिसके बाद से अंदाजा लगाया जा रहा है कि परीक्षा रिजल्ट में पास प्रतिशत में कमी आ सकती है। बताया जा रहा है कि इस बार पिछले सालों के मुकाबले रिजल्ट में गिरावट आ सकती है, हालांकि नतीजे आने के बाद ही तस्वीर साफ होग।
अगर पिछले सालों के आंकड़ों पर नजर डाले तो पिछले सालों में रिजल्ट में उतार चढ़ाव रहा है। 10वीं परीक्षा के नतीजों में साल 2016 में 87.66, 2015 में 83.74, 2014 में 86.71, 2013 में 86.63 और 2012 में 83.75 बच्चे पास हुए थे। वहीं 12 वीं परीक्षा में साल 2016 में 87.99, 2015 में 88.83, 2014 में 92.21, 2013 में 92.68 और 2012 में 89.40 बच्चे पास हुए थे। पिछले साल दोनो कक्षाओं को रिजल्ट ठीक बताया जा रहा था, लेकिन इस बार यह ग्राफ नीचे की ओर छूक सकता है। बता दें कि बोर्ड 9 जून को दोनों कक्षाओं के नतीजे जारी करेगा और नतीजे जारी होने के बाद नतीजे वेबसाइट पर अपलोड कर दिए जाएंगे।
बता दें कि इस बार 10वीं में 34,04,471 और 12वीं में 26,24,681 यानि कुल 60,29,152 लाख रेगुलर और प्राइवेट विद्यार्थियों ने भाग लिया था। परीक्षा के नतीजे जारी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट http://www.upmsp.nic.in या upresults.nic.in पर जारी किए जाएंगे। इस बार 12वीं (इंटरमीडिएट) की परीक्षा 16 मार्च से 21 अप्रैल तक हुई थी जबकि हाईस्कूल (10वीं) की परीक्षा 16 मार्च से 1 अप्रैल तक चली थी। इस बार प्रदेश के विधानसभा चुनावों के चलते चुनाव आयोग ने परीक्षा को आगे टाल दिया था।
कैसे देखें ‘UP Board 10th 12th Result 2017‘-
– रिजल्ट घोषित होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट http://www.upmsp.nic.in या upresults.nic.in या रिजल्ट वेबसाइट पर जाएं।
– उसके बाद परीक्षा से जुड़े लिंक पर क्लिक करें।
– लिंक पर मांगी गई जानकारी भरें।
– उसके बाद अपना रिजल्ट चेक कर लें।