UP Board 10th, 12th Result 2019: Uttar Pradesh Madhyamik Shiksha Parishad, UPMSP, class 10 और class 12 board exams का रिजल्ट जल्द जारी होने वाला है। indianexpress.com से बातचीत में बोर्ड के एडिशनल सेक्रेटरी शिव लाल ने कहा कि अभी हमने अभी रिजल्ट जारी करने की तारीख फाइनल नहीं की है। लेकिन रिजल्ट सोमवार के बाद कभी भी जारी किया जा सकता है। कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक रिजल्ट 25 अप्रैल को जारी किए जाने की संभावना है। इससे पहले उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ने कहा था कि रिजल्ट 30 अप्रैल से पहले ही जारी कर दिया जाएगा। अब कहा जा सकता है कि रिजल्ट 22 अप्रैल के बाद कभी भी जारी किया जा सकता है।
HPBOSE HP Board 12th Result 2019 LIVE Updates: Check Here
रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट के अलावा दूसरी कई वेबसाइट्स पर भी देख सकते हैं। रिजल्ट देखने के लिए upmsp.edu.in, upresults.nic.in, indiaresults.com वेबसाइट हैं। वेबसाइट्स के अलावा आप अपने मोबाइल पर भी रिजल्ट देख सकते हैं। यहां क्लिक करके ऐप में आप अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
UP Board 10th Result 2019 Date and Time: Check Here

Highlights
माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा इस बार कुल 8,354 परीक्षा केंद्रों में से 1,314 केंद्रों को संवेदनशील और 448 को अति संवेदनशील घोषित किया गया था। इसके बाद संवेदनशील परीक्षा केंद्रों पर नकल माफियाओं पर नजर रखने के लिए स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) लगाई गई थी।
SMS के माध्यम से यूपी बोर्ड हाई स्कूल परीक्षा परिणाम 2019 प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को UP10 Roll Number टाइप करके 56263 पर भेजना होगा। छात्रों को उनका रिजल्ट SMS के माध्यम से प्राप्त हो जाएगा।
जिन छात्रों को अपने यूपी बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट का इंतजार है वे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर नज़र बनाकर रखें। रिजल्ट इसी माह जारी होने वाला है। उम्मीद की जा रही है कि रिजल्ट जारी होने की तिथि की घोषणा आज हो सकती है।
पिछले वर्ष यूपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा के लिए 36,55,691 छात्रों ने पंजीकरण किया था लेकिन इनमें से 53,100 छात्रों ने परीक्षा छोड़ दी और वे परीक्षा में सम्मिलित नहीं हुए थे।
2018 में, यूपी बोर्ड कक्षा 10 का रिजल्ट 75.16 प्रतिशत रहा था। 72.3 प्रतिशत लड़कों ने परीक्षा उत्तीर्ण की थी, जबकि लड़कियों का रिजल्ट 78.8 प्रतिशत रहा था। पिछले वर्ष के रिजल्ट में लड़कियों ने बाजी मारी थी।
यूपी बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जल्द आधिकारिक वेबसाइट पर जारी होने वाला है। ऐसे में छात्र या तो आधिकारिक वेबसाइट पर अपना रिजल्ट चेक करें या फिर SMS के माध्यम से। इसके अलावा छात्र Google Play Store पर मौजूद यूपी बोर्ड रिजल्ट ऐप्प की मदद से भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को अपने रोल नंबर की आवश्यकता होगी।
उत्तर प्रदेश मध्यम शिक्षा परिषद (UPMSP) इस महीने 07 फरवरी से 28 फरवरी तक आयोजित कक्षा 10 बोर्ड परीक्षा के परिणाम बहुत ही जल्द जारी करने वाला है। यूपी बोर्ड के अनुसार, कक्षा 10 बोर्ड परीक्षा के लिए 31,95,603 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था।
यूपी बोर्ड 10वीं तथा 12वीं के रिजल्ट जल्द जारी होने वाले हैं। रिजल्ट जारी होने की तिथि की घोषणा आज की जा सकती है। इस वर्ष बोर्ड परीक्षा के परिणाम पिछले वर्ष से बेहतर आने की उम्मीद है। पिछले वर्ष 10वीं की परीक्षा में 75 प्रतिशत से अधिक छात्र पास हुए थे।
यूपी बोर्ड 10वीं तथा 12वीं की परीक्षा के रिजल्ट जल्द जारी होने वाले हैं। रिजल्ट किस तिथि को जारी होंगे, इसकी घोषणा आज हो सकती है। बता दें कि परिणाम 30 अप्रैल तक जारी होने की संभावना है।
यूपी बोर्ड का रिजल्ट आने के बाद आधिकारिक वेबसाइट पर अचानक भारी ट्रैफिक की वजह से यह क्रैश भी हो सकता है। लेकिन छात्रों को इससे घबराने की जरुरत नहीं है वो अपना रिजल्ट SMS कर भी मंगवा सकते हैं। HighlightsDeleteEdit
वर्ष 2018 की बात करें तो उत्तर प्रदेश में कुल 11,000 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। लगभग 29,81,327 छात्रों ने बारहवीं की परीक्षा दी थी। वहीं दसवीं की परीक्षा में लगभग 36,55,591 छात्र शामिल हुए।
यूपी बोर्ड के 79,064 टीचर्स को 10वीं कक्षा की आंसरशीट और 45,732 टीचर्स को 12वीं कक्षा की आंसर शीट चेक करने के लिए लगाया गया था।
यूपी बोर्ड ने 28 फरवरी से 10वीं और 2 मार्च से 12वीं कक्षा की परीक्षा शुरू की थी। कुल 3.20 करोड़ आंसरशीट का मूल्यांकन किया गया है इसमें 1.90 करोड़ दसवीं और 1.30 करोड़ 12वीं कक्षा की आंसर शीट है।
स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट upmspresults.up.nic.in, upresults.nic.in और results.nic.in पर भी चेक कर पाएंगे।
पिछले साल यूपी बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट 29 अप्रैल 2018 को जारी किया गया था। उस वक्त 55 लाख परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी। पिछले साल कक्षा 10 में 75.16 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए थे।
यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जारी किया जाएगा। इसके अलावा छात्र रिजल्ट upresults.nic.in, upmspresults.up.nic.in और results.gov.in पर जाकर भी चेक कर सकते हैं।
यूपी बोर्ड का रिजल्ट आने के बाद आधिकारिक वेबसाइट पर अचानक भारी ट्रैफिक की वजह से यह क्रैश भी हो सकता है। लेकिन छात्रों को इससे घबराने की जरुरत नहीं है वो अपना रिजल्ट SMS कर भी मंगवा सकते हैं।
इस वर्ष कड़ी सुरक्षा के बीच परीक्षा आयोजित की गई है। संवेदनशील परीक्षा केंद्रों और उसके आसपास की गतिविधियों में नकल माफिया पर भी विशेष नजर रखने के लिए स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) लगी हुई है। राज्य के कुल 8,354 परीक्षा केंद्रों को कथित तौर पर सीसीटीवी कैमरों जैसे इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों से लैस किया गया है और पहली बार सख्त निगरानी रखने के लिए वॉयस रिकार्डर लगाए गए हैं।
यूपी बोर्ड 10वीं तथा 12वीं की परीक्षा के परिणाम इसी सप्ताह जारी होने की संभावना है। छात्र अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in तथा upmspresults.up.nic.in पर विजिट करके चेक कर पाएंगे।
यूपी बोर्ड 10वीं तथा 12वीं की परीक्षा के रिजल्ट जल्द जारी होने वाले हैं। रिजल्ट किस तिथि को जारी होंगे, इसकी घोषणा कल हो सकती है। बता दें कि परिणाम 30 अप्रैल तक जारी होने की संभावना है।
यूपी बोर्ड की परीक्षाएं इस वर्ष फरवरी माह में आयोजित की गई थीं। 10वीं की परीक्षाएं 28 फरवरी को खत्म हुई हैं जबकि 12वीं की परीक्षाएं 02 मार्च को संपन्न हुई हैं। बोर्ड अगले सप्ताह तक परीक्षा के रिजल्ट वेबसाइट पर जारी करने वाला है।
यूपी बोर्ड 10वीं तथा 12वीं की परीक्षा के परिणाम जल्द आधिकारिक वेबसाइट पर जारी होने वाले हैं। छात्र अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in तथा upmspresults.up.nic.in पर विजिट करके चेक कर सकते हैं।
यूपी बोर्ड हाईस्कूल की परीक्षा में इस वर्ष करीब 32 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था जबकि इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए 26 लाख छात्रों ने। तकरीबन 58 लाख छात्रों को यूपी बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट का ब्रेसब्री से इंतजार है।
यूपी बोर्ड 12वीं के स्टूडेंट्स को थ्योरी और प्रैक्टिकल में अलग अलग पास होना अनिवार्य है। प्रैक्टिकल में या थ्योरी में से किसी एक में भी फेल होने वाले छात्रों को परीक्षा में फेल ही माना जाएगा। यूपी बोर्ड 12वीं के रिजल्ट अगले सप्ताह तक जारी होने की उम्मीद है।
यूपी बोर्ड 10वीं तथा 12वीं परीक्षा के रिजल्ट अगले सप्ताह तक जारी होने वाले हैं। जो छात्र अपने परीक्षा परिणाम का इंतजार कर रहे हैं, वे SMS के माध्यम से भी अपना रिजल्ट चेक कर पाएंगे। रिजल्ट जारी होने पर भारी ट्रैफिक की वजह से वेबसाइट अनरिस्पांसिव हो सकती है। ऐसे में छात्र आसानी से SMS पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
सिर्फ इलाहाबाद क्षेत्रीय कार्यालय का रिजल्ट शनिवार शाम तक फाइनल नहीं हो पाया था। यही कारण है कि बोर्ड शनिवार को परिणाम घोषित करने की तारीख जारी नहीं कर सका। सूत्रों के अनुसार सोमवार को रिजल्ट की तारीख जारी हो सकती है।
यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा का रिजल्ट (UP Board Result 2019 Class 12) बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in पर जारी किया जाएगा। इसके अलावा भी कई वेबसाइट्स हैं जिन पर स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट चेक कर पाएंगे।
यूपी बोर्ड की 2019 की परीक्षा में लगभग 31,95,603 छात्र 10वीं कक्षा के लिए उपस्थित हुए और 26,11,319 ने कक्षा 12वीं की परीक्षा दी। यूपी बोर्ड ने 2018 में परिणाम 29 अप्रैल को जारी किया था। जिसमें 10वीं में 75.16 फीसदी और 12वीं में 72.43 प्रतिशत छात्र पास हुए थे।
हाईस्कूल में इलाहाबाद के शिवकुटी के बृज बिहारी सहाय इंटर कॉलेज की अंजलि वर्मा ने टॉप किया। अंजलि को 600 में से 578 अंक मिले थे। दूसरे स्थान पर जहानाबाद फतेहपुर के विकास वीएम इंटर कॉलेज चौक के यशस्वी हैं। इनको 600 में 567 अंक मिले थे।
स्टूडेंट्स को ज्यादा परेशानी नहीं होगी क्योंकि वे अपना रिजल्ट SMS कर भी मंगवा सकते हैं। यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 7 फरवरी से शुरू होकर 28 फरवरी 2019 को खत्म हो गई थी।
यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के रिजल्ट एक ही दिन जारी होने की पूरी संभावना है। बोर्ड ने रिजल्ट जारी करने की किसी आधिकारिक तिथि की अभी घोषणा नहीं की है लेकिन यह उम्मीद है कि रिजल्ट इसी माह के अंत तक जारी होगा।
यूपी बोर्ड ने इस बार 7 फरवरी से 28 फरवरी तक बोर्ड एग्जाम्स का आयोजन किया था। दसवीं की परीक्षा 28 फरवरी को खत्म हुई जबकि बारहवीं कक्षा की परीक्षा 2 मार्च को खत्म हुई।
यूपी बोर्ड हाईस्कूल में इस बार करीब 32 लाख स्टूडेंट्स ने परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था, वहीं इंटरमीडिएट के लिए 26 लाख स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था। यानी करीब 58 लाख स्टूडेंट्स को इस डेट का ब्रेसब्री से इंतजार है। दिल्ली में कम्प्यूटर एजेंसियां रिजल्ट, मेरिट लिस्ट तैयार करती हैं। हर वर्ष दिल्ली बेस्ड एजेंसी ही रिजल्ट तैयार करती है जिसकी डिटेल्स गोपनीय रखी जाती है।
स्टेप 1: अपना रिजल्ट चेक करने के लिए वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाना होगा।
स्टेप 2: वेबसाइट के होमपेज दिए गए रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करना होगा।
स्टेप 3: अब नया पेज खुलने पर अपना रोल नंबर सबमिट करना होगा।
स्टेप 4: अब आप रिजल्ट देख सकते हैं।
स्टेप 5: आप अपने रिजल्ट का प्रिंट ऑउट ले पाएंगे।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की 10वीं और 12वीं परीक्षा में उपस्थित अभ्यर्थी रिजल्ट जारी होने के बाद बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट http://www.upresults.nic.in, http://www.upmsp.edu.in पर जाकर चेक कर सकेंगे। बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर रिजल्ट डाउनलोड करने संबंधित पूरी जानकारी दी गई है।
बोर्ड 50 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स के लिए यूपी बोर्ड 10 वीं परिणाम और यूपी बोर्ड 12 वीं परिणाम आधिकारिक वेबसाइटों पर जारी करेगा। इस साल देश के सबसे अधिक आबादी वाले राज्य में बोर्ड परीक्षा में 58 लाख से अधिक उम्मीदवार माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक परीक्षाओं के लिए रजिस्टर हुए थे।
अपना रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in, upmspresults.up.nic.in पर जाएं। इसके होम पेज पर UP Board 10th, 12th Result 2019 का लिंक दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।अब 10वीं के लिए High School Result और 12वीं के लिए InterMediate Result के लिंक पर क्लिक करें।अब अपना रोल नंबर भरकर सबमिट करें सबमिट करते ही रिजल्ट आपके सामने होगा।
अगर आज तारीख की घोषणा नहीं होती है तो कल यानी सोमवार को घोषणा की जा सकती है। ऐसे में अब स्टूडेंट्स को रिजल्ट (UP Board 12th Result) के लिए ज्यादा दिनों तक इंतजार नहीं करना पड़ेगा।
यूपी बोर्ड 10वीं परीक्षा 2019 का आयोजन फरवरी, 2019 में कराया जाएगा। हर वर्ष यूपी हाईस्कूल परीक्षा में करीब 35 लाख विद्यार्थी रजिस्ट्रेशन करवाते हैं। पिछले वर्ष यूपी बोर्ड हाईस्कूल में 75.16 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे।
10वीं-12वीं के अंकपत्र पर लिखित व प्रायोगिक परीक्षा के नंबर चढ़ाने का काम पूरा हो चुका है। अब क्रॉस चेकिंग हो रही है। जैसे यदि किसी स्कूल के बच्चों का नंबर नहीं है तो संबंधित क्षेत्रीय कार्यालय से उसकी जांच करवा रहे हैं। परीक्षा में उपस्थित होने के बावजूद किन्हीं कारणों से जिन बच्चों के नंबर अंकपत्र पर नहीं चढ़ सके उसे मंगाया जा रहा है।