उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा में भाग लेने वाले 60 लाख से उम्मीदवार अपने परीक्षा के नतीजों का इंतजार कर रहे हैं और उन्हें कुछ दिन और परीक्षा के नतीजों का इंतजार कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् ने काफी दिन पहले ही परीक्षा के नतीजे घोषित करने की तैयारी शुरू कर दी थी, लेकिन अभी भी परीक्षा के नतीजे घोषित होने में वक्त लगेगा। प्रदेश के विधानसभा चुनाव की वजह से देरी से शुरू हुए एग्जाम को लेकर पहले ही अंदाजा लगाया जा रहा था कि इस बार रिजल्ट घोषित होने में देरी हो सकती है। हालांकि यूपी बोर्ड ने करोड़ों कॉपियां चेक करने के लिए कई शिक्षक लगाएं और हजारों केंद्र भी बनाए हैं ताकि जल्द से जल्द परिणाम घोषित किए जा सके।

परीक्षा के नतीजो को लेकर पहले खबरें आ रही थीं कि परीक्षा के रिजल्ट 20 मई तक जारी कर दिए जाएंगे, लेकिन बोर्ड ने साफ कर दिया है कि परीक्षा के नतीजे अभी नहीं जारी किए जाएंगे।  उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् के निदेशक अमरनाथ वर्मा ने जनसत्ता डॉट कॉम से खास बातचीत में कहा है कि फिलहाल उत्तर पुस्तिका चैक होने का काम चल रहा है और अभी नतीजे घोषित होने की तारीख तय नहीं की गई है। उन्होंने बताया कि उत्तर पुस्तिकाएं चेक होने में अभी एक हफ्ता लगेगा और उसके बाद तय किया जाएगा कि परीक्षा के रिजल्ट कब जारी किए जाएंगे। हालांकि बताया जा रहा है कि परीक्षा के नतीजे जून के पहले हफ्ते में जारी किए जा सकते हैं।

हालांकि बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट जल्द से जल्द घोषित करने की कोशिश कर रही है ताकि उम्मीदवारों को आगे विश्वविद्यालय आदि में प्रवेश लेने में कोई दिक्कत ना हो। बता दें कि इस बार 10वीं में 34,04,471 और 12वीं में 26,24,681 यानि कुल 60,29,152 लाख रेगुलर और प्राइवेट विद्यार्थियों ने भाग लिया था। परीक्षा के नतीजे जारी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट http://www.upmsp.nic.in या upresults.nic.in पर जारी किए जाएंगे। साथ ही अन्य वेबसाइट से भी उम्मीदवार अपने नतीजे देख सकते हैं। पिछले साल 10वीं-12वीं का रिजल्ट मई में ही जारी कर दिया गया था, लेकिन इस बार परीक्षा का आयोजन लेट किया गया था। इस बार 12वीं (इंटरमीडिएट) की परीक्षा 16 मार्च से 21 अप्रैल तक हुई थी जबकि हाईस्कूल (10वीं) की परीक्षा 16 मार्च से 1 अप्रैल तक चली थी। इस बार प्रदेश के विधानसभा चुनावों के चलते चुनाव आयोग ने परीक्षा को आगे टाल दिया था।

कैसे देखें ‘UP Board 10th 12th Result 2017‘-
– रिजल्ट घोषित होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट या रिजल्ट वेबसाइट पर जाएं।
– उसके बाद परीक्षा से जुड़े लिंक पर क्लिक करें।
– लिंक पर मांगी गई जानकारी भरें।
– उसके बाद अपना रिजल्ट चेक कर लें।