UP Board 12th Topper Mahak Jaiswal: यूपी बोर्ड रिजल्ट 2025 उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं 2025 के परिणाम शुक्रवार को घोषित किए गए, जिसमें हाईस्कूल (10वीं कक्षा) की परीक्षा में जालौन के यश प्रताप सिंह और इंटरमीडिएट (12वीं कक्षा) में प्रयागराज की महक जायसवाल ने बाजी मारी। महक जायसवाल प्रयागराज की रहने वाली हैं, उन्होंने 12वी की परीक्षा में प्रथम स्थान हासिल किया है।

यहां बोर्ड मुख्यालय में परीक्षा परिणाम घोषित करते हुए शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) डॉक्टर महेन्द्र देव ने बताया कि हाईस्कूल की परीक्षा में शीर्ष 10 में कुल 55 छात्र-छात्राओं ने स्थान हासिल किया है, जिसमें जालौन के यश प्रताप सिंह 97.83 प्रतिशत अंक के साथ प्रथम स्थान पर रहे। बच्चा राम यादव इंटर कॉलेज, भुलई का पूरा की महक जायसवाल ने कुल 97.20 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। महक के पिता दिहाड़ी मजदूरी का काम करते हैं, मीडिया से बात करते हुए महक ने बताया कि उनका सपना डॉक्टर बनने का है।

UP BOARD RESULT 2025 DIRECT LINK TOPPERS LIST PASSING PERCENTAGE HERE

दिहाड़ी मजदूर की महक जायसवाल डॉक्टर बनना चाहती हैं-

महक का सपना डॉक्टर बनकर अपने माता-पिता का नाम रोशन करना है। वे आर्थिक रूप से अपने परिवार की मदद करना चाहती हैं, इस सफलता का श्रेय उन्होंने अपने माता-पिता औऱ शिक्षकों को दिया है। उनका कहना है कि वे पढ़ाई के जरिए ही अपना सपना पूरा कर सकती हैं।

देखें टॉपर्स की लिस्ट-

यहां बोर्ड मुख्यालय में परीक्षा परिणाम घोषित करते हुए शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) डॉक्टर महेन्द्र देव ने बताया कि हाईस्कूल की परीक्षा में शीर्ष 10 में कुल 55 छात्र-छात्राओं ने स्थान हासिल किया है। उन्होंने आगे बताया कि इंटरमीडिएट की परीक्षा में कुल 30 छात्र-छात्राओं ने शीर्ष 10 में स्थान बनाया है। देव ने बताया कि हाईस्कूल के समस्त परीक्षार्थियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 90.11 प्रतिशत रहा, जबकि इंटरमीडिएट परीक्षा के संपूर्ण परीक्षार्थियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 81.15 रहा।

यूपी बोर्ड द्वारा जारी सूची के मुताबिक, हाईस्कूल की परीक्षा में दूसरे स्थान पर इटावा की अंशी और बाराबंकी के अभिषेक कुमार यादव रहे, जबकि तीसरे स्थान पर मुरादाबाद की रितु गर्ग, सीतापुर के अर्पित वर्मा और जालौन की सिमरन गुप्ता रही। इसी तरह, सीतापुर की आंचल वर्मा, हरदोई की आकृति पटेल, उन्नाव की आस्था पटेल, इटावा की आंशी कश्यप, बाराबंकी की असना फातिमा जैदी और प्रयागराज की श्रेया सिंह ने चौथा स्थान हासिल किया, जबकि हरदोई की श्रेया राज पांचवे स्थान रहीं।

शिक्षा निदेशक ने बताया कि इंटरमीडिएट की परीक्षा में अमरोहा की साक्षी, सुल्तानपुर के आदर्श यादव, प्रयागराज की शिवानी सिंह और कौशांबी की अनुष्का सिंह दूसरे पायदान पर रहीं। उन्होंने बताया कि इटावा की मोहिनी तीसरे पायदान पर रहीं, जबकि प्रयागराज की शिप्रा चौथे पायदान पर रहीं। इसी तरह, कासगंज की प्रगति, बरेली की तूबा खान और बाराबंकी की अंशिका तिवारी पांचवें पायदान पर रहीं।