UPMSP, UP Board Result 2018: परीक्षा से लेकर नतीजे जारी होने तक का छात्रों का सफर बहुत ही घबराहट भरा होता है। पूरे साल मेहनत और लगन के साथ पढ़ाई करने के बाद छात्र एग्जाम देते हैं और जैसे-जैसे रिजल्ट का दिन पास आने लगता है उनके दिल की धड़कनें बढ़ने लग जाती हैं। वहीं कुछ इसी तरह की घबराहट इन दिनों उत्तर प्रदेश बोर्ड की परीक्षा देने वाले छात्रों को हो रही है। 29 अप्रैल यानि आज 10वीं के नतीजे घोषित किए जाएंगे, जिसे छात्र यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं। नतीजे घोषित होने के बाद कई छात्रों को जल्दी होती है कि वे यह जांच पाएं कि उनके कितने प्रतिशत आए हैं। वहीं आज हम उन छात्रों को बताने जा रहे हैं कि कैसे वे अपने नंबरों को प्रतिशत में बदल सकते हैं।

ऐसे करें नंबरों को परसेंटेज में कन्वर्ट: यदि किसी छात्र के सभी छह विषयों के नबंरों को मिलाकर 600 में से 525 नंबर बन रहे हैं, तो वह छात्र इसका भाग कर कुल नंबरों का प्रतिशत आसानी से निकाल सकता है।

उदाहरण 1. : 525×100/600: सबसे पहले छात्र अपने टोटल नंबर 525 को 100 से गुणा करें और फिर जो संख्या आए उसे 600 से भाग कर दें। ऐसा करने पर 87.5 प्रतिशत संख्या बनेगी जो कि छात्र की 10वीं की परसेंटेज होगी।

उदाहरण 2. : 525/6: छात्र के छह विषय है इसलिए छात्र अपने 525 नंबरों को छह से भाग कर दे। इसके बाद 87.5 प्रतिशत संख्या आएगी जो कि छात्र की परसेंटेज होगी।

यूपी बोर्ड में हर साल लाखों बच्‍चे परीक्षा देते हैं। नतीजे जानने की उत्‍सुकता सबको होती है। अगर आपने इस साल 12वीं की परीक्षा दी है तो आप अपना पासिंग पर्सेंटेज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके निकाल सकते हैं।

UP Board 12th Result 2018: ऐसे जोड़ें 12वीं के टोटल नंबर और पर्सेंटेज

यूपी बोर्ड की परीक्षाएं फरवरी माह में आयोजित कराई गई थीं। कॉपियां जांचने की प्रक्रिया 17 मार्च से शुरू हुई थी और इसके लिए लगभग डेढ़ लाख परीक्षक नियुक्‍त किए गए थे। पिछले साल कक्षा 12 में फतेहपुर की प्रियांशी तिवारी ने 96.2 प्रतिशत अंक लाकर टॉप किया था। 10वीं में 95.83 फीसदी अंक लाकर तेजस्‍वी देवी टॉपर बनी थीं।