UP Board 10th 12th Result 2024: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) द्वारा आयोजित 10वीं, 12वीं की परीक्षाओं में प्रदेश के 55 लाख छात्र-छात्राओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज की थी, जो अब अपने परिणामों का इंतजार कर रहे हैं। यूपी बोर्ड परिणाम 2024 को लेकर आई लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, यूपीएमएसपी इस साल सबसे जल्दी नतीजों को जारी करके रिकॉर्ड बनाने की तैयारी कर रहा है। यूपी बोर्ड के सचिव दिब्यकांत शुक्ला ने भी हाल के बयानों ने इस बात का संकेत दिया है, कि 10वीं,12वीं के नतीजों को रिकॉर्ड समय में जारी किया जाएगा।

UP Board 10th 12th Result 2024 Date, Time LIVE: Check Here

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा 10वीं और 12वीं की वार्षिक परीक्षाओं का परिणाम जारी करने के बाद, आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर अपलोड कर दिया जाएगा। जहां छात्र-छात्राएं अपने नतीजों को पंजीकरण नंबर और परीक्षा रोल नंबर के जरिए देख सकेंगे और डाउनलोड कर सकेंगे। यूपी बोर्ड मैट्रिक और इंटर के नतीजों की सबसे तेज और सबसे भरोसेमंद जानकारी के लिए यहां देखते रहें LIVE UPDATE

Live Updates
12:01 (IST) 8 Apr 2024
UPMSP, UP Board 10th 12th Result 2024 LIVE: कहां देख सकते हैं यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं के नतीजे ?

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 10वीं, 12वीं के नतीजे जारी करनेके बाद आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड करके उनका लिंक एक्टिव कर देगा। इन दोनों वेबसाइट के जरिए छात्र न सिर्फ अपना परिणाम जान सकेंगे बल्कि प्रोविजनल मार्कशीट को भी डाउनलोड कर सकेंगे।

  • result.upmsp.edu.in
  • upresults.nic.in.
  • 11:46 (IST) 8 Apr 2024
    UPMSP, UP Board 10th 12th Result 2024 LIVE: कितने छात्रों ने दी है 2024 में यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं की परीक्षा ?

    उत्तर प्रदेश शिक्षा परिषद की तरफ से जायोजित होने वाली 10वीं, 12वीं की परीक्षा 2024 में करीब 55 लाख छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया है, जो अब अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं।