उत्तरप्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) रविवार को 10वीं और 12वीं क्लास का रिजल्ट एक साथ घोषित कर दिया है। पिछले साल भी बोर्ड ने 15 मई को ही रिजल्ट घोषित किया था। बोर्ड की परीक्षा में बैठे लाखों छात्रों की इंतजार आज समाप्त हो गया है।  सभी विद्यार्थी उत्तरप्रदेश हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट शैक्षणिक बोर्ड की वेबसाइट upresults.nic.in, results.nic.in और upmsp.nic.in पर देख सकेंगे। इस साल 10वीं का रिजल्ट 87.66% और 12वीं का 87.99% रहा है।

यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परिक्षा 18 फरवरी से शुरू होकर 21 मार्च तक चलीं थी। परीक्षार्थियों की बड़ी संख्या को देखते हुए स्पष्ट है कि बोर्ड की वेबसाइट पर बहुत लोड होगा, अतः छात्र-छात्राओं को सलाह दी जाती है कि वो अपना परिणाम देखते समय धैर्य रखें और परिणाम पूरी तरह डाउनलोड होने दें।

कैसे देखें रिजल्ट?

सभी आवश्यक जानकारियां जैसे रोल नंबर, नाम, मोबाइल नंबर, जन्मतिथि, और ईमेल-आईडी संबंधित जगह पर लिखें।
जानकारी सबमिट करें।
जानकारी सबमिट करते ही आपका रिजल्ट आपके सामने होगा। इसबार आप अपनी मार्कशीट को पीडीएफ फॉर्मेट में भी डाउनलोड कर सकते हैं और चाहें तो इसका प्रिंटआउट भी ले सकते हैं। बाद में आप अपनी ओरिजिनल मार्कशीट कॉलेज से प्राप्त कर सकेंगे।

इस साल उत्तर प्रदेश की बोर्ड परीक्षा में लगभग 67 लाख विद्यार्थियों ने भाग लिया था। करीब 37 लाख स्टूडेंट 10वीं के और 30 लाख स्टूडेंट 12वीं के एग्जाम में बैठे थे। 67 लाख स्टूडेंट में से 30 लाख लड़कियां है।