UP Board Exam Form 2025, UP Board 10th 12th Exam Form 2025: उत्तर प्रदेश स्कूल एजुकेशन बोर्ड द्वारा यूपी बोर्ड परीक्षा ऑनलाइन पंजीकरण और शुल्क जमा करने की तारीखों को आगे बढ़ा दिया है। नए शेड्यूल के अनुसार, अब यूपी बोर्ड के छात्र छात्राएं 31 अगस्त तक 100 रुपये के विलम्ब शुल्क के साथ अपनी बोर्ड एग्जाम फीस जमा कर सकते हैं। इसके अलावा लेट फीस के साथ एग्जाम फीस और परीक्षार्थियों की डिटेल 5 सितंबर तक वेबसाइट पर अपलोड की जा सकती है। यूपी बोर्ड एग्जाम रजिस्ट्रेशन की पुरानी लास्ट डेट 20 अगस्त थी जिसे बढ़ाकर 31 अगस्त किया गया है।

UP Board 10th 12th Exam Form 2025: 10 सितंबर तक मिलेगी त्रुटियों को दूर करने की सुविधा

31 अगस्त तक लेट फीस के साथ एग्जाम फीस ऑनलाइन जमा के अलावा 6 सितंबर तक एग्जाम फीस की डिटेल और छात्रों की डिटेल को 6 सितंबर तक अपलोड करने के अलावा, दर्ज की गई जानकारी में पाई गई त्रुटियों को दूर करने के लिए 10 सितंबर तक वेबसाइट पर एडिट करने का ऑप्शन दिया जाएगा।

UP Board 10th 12th Exam Form 2025: कौन करेगा त्रुटियां दूर

6 सितंबर तक अपलोड की गई एग्जाम फीस और परीक्षार्थियों की डिटेल में अगर कोई त्रुटि पाई जाती है, तो स्कूल के प्रधानाध्यापक इन त्रुटियों को 11 से 20 सितंबर तक ठीक कर सकेंगे। इसके अलावा स्कूल प्रधानाध्यापक द्वारा रजिस्टर्ड छात्रों की फोटो लगी लिस्ट और फंड लेटर की एक कॉपी परिषद के क्षेत्रीय कार्यालय भेजने और डीआईओएस कार्यालय में जमा करने की आखिरी तारीख अब 30 सितम्बर तय की गई है।

UP Board 10th 12th Exam Form 2025: कितनी है यूपी बोर्ड की एग्जाम फीस ?

यूपी बोर्ड द्वारा जारी शेड्यूल के मुताबिक, हाईस्कूल के परीक्षार्थियों को 706 रुपये निर्धारित परीक्षा शुल्क देना होगा, जबकि इंटरमीडिएट के छात्रों को 806 रुपये का भुगतान करना होगा।