उत्तर प्रदेश में रविवार (दो दिसंबर) को बेसिक शिक्षा परिषद के प्राइमरी स्कूलों में 68500 सहायक अध्यापकों का भर्ती परीक्षा कार्यक्रम जारी हुआ है। बुधवार (पांच दिसंबर) को इनसे संबंधित विज्ञापन जारी किया जाएगा, जबकि अगले दिन यानी कि छह दिसंबर से फॉर्म भरे जाएंगे। अभ्यर्थी 20 दिसंबर तक आवेदन कर सकेंगे, जिसके बाद छह जनवरी को परीक्षा होगी। वहीं, 22 जनवरी को नतीजे जारी किए जाएंगे।
और जोड़े गए 500 पदः 68,500 सहायक अध्यापकों की भर्ती में बेसिक शिक्षा विभाग ने 500 और पद जोड़े हैं, जिसकी जानकारी रविवार को शासनादेश में दी गई। यानी इन पदों पर कुल 69,000 भर्तियां होंगी। एक अखबार में अपर मुख्य सचिव प्रभात कुमार के हवाले से कहा गया, “20 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन स्वीकार होंगे। छह जनवरी को परीक्षा 18 मंडल मुख्यालयों पर होगी। यह सुबह 11 बजे से दोपहर डेढ़ बजे तक चलेगी, जिसमें अभ्यर्थियों को ओएमआर शीट पर बहुविकल्पीय प्रश्न हल करने होंगे।”
परीक्षा में फेरबदलः परीक्षा में पिछली बार वे लोग भी पास कर दिए गए थे, जिन्होंने परीक्षा तक नहीं दी थी। यही नहीं, 2, 5 और 19 नंबर हासिल करने वालों को भी नतीजों में पास दिखाया गया था। वहीं, कुछ को आंसर शीट में नंबर मिले, मगर उन्हें फेल दर्शाया गया था। ऐसे में परीक्षा में तीन फेरबदल किए गए हैं। 1- यह बहुविकल्पीय परीक्षा होगी। 2- कट ऑफ पहले से तय नहीं होगी। 3- अभ्यर्थियों को ओएमआर शीट दी जाएगी, जबकि पहले आंसर शीट मिलती थी।
बीएड वालों को भी मौकाः भर्ती परीक्षा में बीएड डिग्री वालों को भी मौका मिलेगा। हालांकि, अपर मुख्य सचिव ने साफ किया कि सिर्फ प्राथमिक टीईटी (कक्षा एक से पांच) पास करने वाले उम्मीदवार ही इस परीक्षा देने के लिए योग्य माने जाएंगे।
कब आएगा टीईटी का परीक्षाफल?: चार या पांच दिसंबर को राज्य शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) 2018 का परीक्षाफल आने की उम्मीद है। परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी ने एक अखबार से कहा, “परीक्षा के नतीजे तैयार किए जा रहे हैं।”
