UP Assistant Teacher Recruitment 2020 District Allocation List: उत्तर प्रदेश सरकार ने आज 12 अक्‍टूबर को आधिकारिक वेबसाइट पर अनन्तिम रूप से चयनित 31,277 शिक्षकों की लिस्‍ट प्रकाशित कर दी है। अब एक दिन के भीतर NCA द्वारा परिषद कार्यालय को उपलब्‍ध कराई गई जनपदवार लिस्‍ट जनपदों को उपलब्‍ध करा दी जाएगी जिसके बाद 14 व 15 अक्‍टूबर को जनपद स्‍तर पर काउंसलिंग का आयोजन किया जाएगा। 16 अक्‍टूबर से शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिए जाने शुरू कर दिए जाएंगे।

बेसिक शिक्षा विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार में 69000 सहायक शिक्षकों में से, 31277 शिक्षकों के लिए जिला आवंटन लिस्‍ट जारी की है। यह जानकारी भी जारी की गई है कि कुल 69,000 पदों की रिक्तियों के सापेक्ष मेरिट व आरक्षण के आधार पर 31,661 पदों की नियुक्तियां ही पहले चरण में सुनिश्चित की जाएंगी। आधिकारिक वेबसाइट पर इसके संबंध में सूचना जारी कर दी गई है।