उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने वर्ष 2026 का वार्षिक परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया है। आयोग द्वारा बुधवार को जारी शेड्यूल के अनुसार, 19 जनवरी 2026 से 5 जुलाई 2026 तक कुल 12 प्रमुख परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। इनमें न्यायिक सेवा, प्रवक्ता, समीक्षा अधिकारी से लेकर राज्य सिविल सेवा जैसी प्रतिष्ठित परीक्षाएं शामिल हैं। आयोग ने कहा है कि सभी परीक्षाएं तय समय पर आयोजित होंगी, जिससे उम्मीदवारों को तैयारी और रणनीति बनाने का पर्याप्त समय मिल सके।

यह रहेगा UKPSC Exam Schedule 2026

आयोग ने जारी किया आधिकारिक बयान

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने साल 2026 के पहले 7 महीनों का परीक्षा कार्यक्रम जारी किया है, जिसमें अलग-अलग विभागों के लिए कुल 12 परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। आयोग द्वारा बयान के अनुसार, इस कैलेंडर को जारी करने का प्रमुख उद्देश्य स्टूडेंट्स को इन भर्ती परीक्षाओं के लिए पर्याप्त समय दिया जाना है, जिसके चलते परीक्षाओं की तारीख को निर्धारित किया गया है।

Direct link to download UKPSC Exam Schedule 2026