UK Board Result 2020, Uttarakhand Board UBSE 10th, 12th Result 2020: उत्तराखंड बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (UBSE) ने बुधवार 29 जुलाई को कक्षा 10 और 12 के रिजल्‍ट घोषित कर दिए हैं। छात्र अब आधिकारिक वेबसाइट uaresults.nic.in तथा ubse.uk.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। बोर्ड 10वीं और 12वीं के रिजल्‍ट एक साथ ही जारी किया है और आधिकारिक वेबसाइट पर दोनो ही रिजल्‍ट के लिंक 11 बजे के बाद लाइव कर दिया गया है।

Uttarakhand Board UBSE 10th, 12th Result 2020: Check Here

कक्षा 10 की परीक्षा में लगभग 1.4 लाख छात्र उपस्थित हुए और 1.34 लाख छात्रों ने इस बार कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा दी है। बताई गई वेबसाइटों पर हेवी ट्रैफिक के कारण, उम्मीदवारों को अपने स्कोरकार्ड चेक करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है। ऐसी स्थिति में छात्र अन्‍य ऑफलाइन तरीकों से भी अपने रिजल्‍ट चेक कर सकते हैं। रिजल्‍ट चेक करने के लिंक और रिजल्‍ट से जुड़े अन्‍य जरूरी अपडेट्स के लिए छात्र हमारे साथ बने रहें।

UK Board 10th, 12th Result 2020 LIVE: Check Updates

अगर कोई छात्र पहले प्रयास में बोर्ड परीक्षाओं को पास करने में विफल रहता है, तो उन्हें पेपर पास करने का दूसरा मौका मिलेगा। फेल छात्र बोर्ड द्वारा आयोजित की जाने वाली सप्लिमेंट्री परीक्षाओं के लिए उपस्थित हो सकते हैं। बता दें कि बोर्ड ने अभी सप्लिमेंट्री परीक्षाओं के लिए आधिकारिक तिथि की घोषणा नहीं की है।

Uttarakhand Board 10th Result 2020: Check marks here

Live Blog

Highlights

    20:39 (IST)29 Jul 2020
    12वीं में 95 हजार 645 छात्र पास

    उत्तराखंड बोर्ड से इस साल 12वीं क्लास में कुल 1 लाख 19 हजार 164 छात्रों ने परीक्षा दी थी, जिसमें से 95 हजार 645 छात्र पास हुए हैं।

    19:35 (IST)29 Jul 2020
    10वीं में 1 लाख 13 हजार 191 छात्र पास

    उत्तराखंड बोर्ड से इस साल 10वीं क्लास में कुल 1 लाख 47 हजार 155 छात्रों ने परीक्षा दी थी जिनमें 1 लाख 13 हजार 191 छात्र पास हुए हैं।

    19:06 (IST)29 Jul 2020
    76.91% रहा 10वीं क्लास का रिजल्ट

    कक्षा 10 के लिए, लड़कियों के लिए पास प्रतिशत 83.65% था जबकि लड़कों के लिए यह 71.39% और कुल मिलाकर 76.91% था।

    18:36 (IST)29 Jul 2020
    80.29% छात्र 12वीं में पास, ये है लड़के और लड़कियों पास प्रतिशत

    कक्षा 12 में, लड़कियों का पास प्रतिशत 83.64% था, जबकि लड़कों के लिए यह 76.69% था और कुल पास प्रतिशत 80.29% था।

    17:46 (IST)29 Jul 2020
    UBSE Class 10th, 12th Results 2020 SMS के जरिए भी देख सकते हैं

    छात्र अपना रिजल्ट SMS के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. कक्षा 10वीं के छात्रों को UK10 <ROLL NUMBER> टाइप करना होगा और इसे 56263 पर भेजना होगा. वहीं कक्षा 12वीं के रिजल्ट के लिए, UK12 <ROLL NUMBER> टाइप करें और इसे 56263 पर भेजें.

    17:02 (IST)29 Jul 2020
    UK Board UBSE 10th, 12th Result 2020 LIVE Result: ऐसा था पिछले साल का रिजल्ट

    पिछले साल उत्तराखंड 10वीं की परीक्षा में 76.43 फीसदी स्टूडेंट्स परीक्षा में पास हुए थे, वहीं, 12वीं में 80.13 फीसदी स्टूडेंट्स को परीक्षा में सफलता मिली थी। अब देखना ये होगा कि इस बार कितने स्टूडेंट्स परीक्षा में सफल होंगे।

    16:12 (IST)29 Jul 2020
    UBSE Class 12th Result 2020 LIVE Updates: एक महीने से खराब है वेबसाइट

    इस साल उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की ऑफिशियल वेबसाइट http://www.ubse.uk.gov.in के खराब होने की जानकारी सचिव डॉ. नीता तिवारी ने दी थी। उन्होंने बताया कि पिछले एक महीने से वेबसाइट काम नहीं कर रही है।

    15:15 (IST)29 Jul 2020
    UBSE Class 12th Result 2020 LIVE Updates: कब से कब तक और कैसे हुए एग्जाम

    प्रदेश के 1324 परीक्षा केंद्रों पर दो मार्च से परीक्षाएं शुरू हुईं। मगर कोरोना संक्रमण के चलते 21 मार्च को बाकी परीक्षाएं स्थगित कर दी गई थी। 22 से 25 जून तक स्थगित परीक्षाएं पूरी करा ली गई। उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन 10 जुलाई तक चला था। इसके लिए छह हजार शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई।

    14:48 (IST)29 Jul 2020
    मोबाइल पर ऐसे चेक कर सकेंगे 12वीं का रिजल्ट

    - सबसे पहले बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.- अब 12वीं के रिजल्ट के लिए दिए गए अलग लिंक पर क्लिक करें.- इसके बाद अपने रोल नंबर और पूछी गई अन्य जानकारी भरें.- जानकारी भरने के बाद सबमिट कर दें.- जानकारी सबमिट करते ही रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगा.

    14:26 (IST)29 Jul 2020
    UBSE Class 10th, 12th Results 2020 SMS के जरिए भी देख सकते हैं

    छात्र अपना रिजल्ट SMS के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. कक्षा 10वीं के छात्रों को UK10 <ROLL NUMBER> टाइप करना होगा और इसे 56263 पर भेजना होगा. वहीं कक्षा 12वीं के रिजल्ट के लिए, UK12 <ROLL NUMBER> टाइप करें और इसे 56263 पर भेजें.

    14:06 (IST)29 Jul 2020
    इंटरमीडिएट परिणाम की 2019 से तुलना

    1: परीक्षार्थियों की उत्तीर्ण संख्या में 0.13 प्रतिशत की वृद्धि।
    2: सम्मान सहित पास होने वाले .7 फीसदी बढ़े।
    3: प्रथम श्रेणी में पास होने वाले .15 फीसदी बढ़े।
    4: लड़कियों की पास संख्या में .16 फीसदी की कमी और लड़कों में .39 फसदी की बढोत्तरी हुई।

    13:44 (IST)29 Jul 2020
    UBSE Class 12th Result 2020 LIVE Updates: कितने फीसदी हुई है बढ़ोतरी

    12वीं में पिछले साल के मुकाबले परीक्षार्थियों की उत्तीर्ण संख्या में 0.13 प्रतिशत की वृद्धि। पिछले साल की तुलना में इस साल 10वीं में उत्तीर्ण संख्या .48 फीसदी की बढ़ी है।

    13:33 (IST)29 Jul 2020
    UK Board UBSE 10th, 12th Result 2020 LIVE Result: इतने फीसदी रहा रिजल्ट

    इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम 80.26 फीसदी रहा है। इसमें लड़कियों का पासिंग पर्सेंटेज 83.63 फीसदी रहा है और लड़कों का पासिंग पर्सेंटेज 76.68 फीसदी रहा है।

    13:23 (IST)29 Jul 2020
    UK Board UBSE 10th, 12th Result 2020 LIVE Result: हाईस्कूल परिणाम की 2019 से तुलना

    1: उत्तीर्ण संख्या .48 फीसदी की वृद्धि
    2: सम्मान सहित उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 9673। प्रथम श्रेणी में पास छात्रों में 1.49 की वृद्धि हुई। द्वितीय श्रेणी में पास परीक्षार्थियों की संख्या में .95 फीसदी की वृद्धि हुई है।
    3. बालिकाओं के पास संख्या में .18 और बालकों में .79 की वृद्धि हुई है।

    13:12 (IST)29 Jul 2020
    UK Board UBSE 10th, 12th Result 2020 LIVE Result: 12वीं के टॉप 3 रैंकर

    रैंक 1- ब्यूटी वत्सल, पूर्णानंद तिवारी इंटर कॉलेज, जसपुर, 96.60 फीसदी मार्क्स (483/500)
    रैंक 2- युगल जोशी, डीएसएन गवर्नमेंट इंटर कॉलेज, नैनीताल, 95.40 फीसदी मार्क्स (477/500)
    रैंक 3- राहुल यादव, एसवीएम इंटर कॉलेज, आवास विकास ऋषिकेश देहरादून, 95 फीसदी (475/500)
    रैंक 3- सार्थक मैथानी, एसवीएम इंटर कॉलेज, चंबा टेहरी गढ़वाल, 95 फीसदी (475/500)
    रैंक 3- वैभव थपरियाल, गवर्नमेंट इंटर कॉलेज, 95 फीसदी (475/500)
    रैंक 3- दीपक सती, रानीखेत इंटर कॉलेज, , 95 फीसदी (475/500)
    रैंक 3- मुकेश उपाध्याय, बीएसएस विद्यालय, नैनीताल, 95 फीसदी (475/500)

    12:50 (IST)29 Jul 2020
    राज्य से किस क्षेत्र में किसने किया 12वीं में टॉप

    जसपुर की ब्यूटी वत्सल- 483 अंक
    नैनीताल के युगल जोशी- 477 अंक
    ऋषिकेश के राहुल यादव- 475 अंक
    टिहरी के सार्थक मैठानी- 475 अंक
    चमोली के वैभव थपलियाल- 475 अंक
    रानीखेत अल्मोड़ा के दीपक सती- 475 अंक
    नैनीताल के मुकेश उपाध्याय- 475 अंक
    हरिद्वार के आकाश- 474 अंक
    हरिद्वार के अर्पित त्रिपाठी- 474 अंक
    टिहरी प्रशांत चमोली- 474 अंक

    12:11 (IST)29 Jul 2020
    UK Board UBSE 10th, 12th Result 2020 LIVE Result: ऐसा था पिछले साल का रिजल्ट

    पिछले साल उत्तराखंड 10वीं की परीक्षा में 76.43 फीसदी स्टूडेंट्स परीक्षा में पास हुए थे, वहीं, 12वीं में 80.13 फीसदी स्टूडेंट्स को परीक्षा में सफलता मिली थी। अब देखना ये होगा कि इस बार कितने स्टूडेंट्स परीक्षा में सफल होंगे।

    11:25 (IST)29 Jul 2020
    UK Board UBSE 10th, 12th Result 2020 LIVE Result: रिजल्ट जारी ये रहे 10वीं 12वीं के टॉपर

    जसपुर की ब्यूटी वत्सल ने इंटर (12वीं) में पूरे प्रदेश में टॉप किया है। हाईस्कूल (10वीं) में टिहरी के छात्र गौरव सकलानी ने 98.20 फीसदी अंक हासिल कर पूरे प्रदेश में टॉप किया है।

    11:11 (IST)29 Jul 2020
    यहां जारी होंगे परिणाम

    ध्यान दें कि इस साल उत्तराखंड बोर्ड के सचिव डॉ. नीता तिवारी ने कहा कि परिणाम uaresults.nic.in पर अपलोड होंगे।

    11:06 (IST)29 Jul 2020
    UK Board UBSE 10th, 12th Result 2020 LIVE Result: पिछले साल 30 मई को घोषित हुए थे रिजल्ट

    पिछले वर्ष 10वीं और 12वीं का रिजल्ट 30 मई को घोषित किया गया था। 10वीं में 76.43 फीसदी स्टूडेंट्स और 12वीं में 80.13 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे। एसवीएमआईसी नथुवाला देहरादून की अनंता सकलानी ने 99 प्रतिशत अंक लेकर 10वीं में टाप किया था। वहीं इंटरमीडिएट में एसवीएमआईसी चिन्यालीसौंण उत्तरकाशी की छात्रा शताक्षी तिवारी ने 98 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रदेश में टॉप किया था।

    10:59 (IST)29 Jul 2020
    UK Board UBSE 10th, 12th Result 2020 LIVE Result: ये स्टूडेंट्स होंगे ऐसे पास

    कंटेनमेंट जोन के चलते कई छात्र शेष परीक्षाएं नहीं दे पाए थे। इनमें हाईस्कूल में 716, इंटर में 337 विद्यार्थी शामिल हैं। इन छात्रों को तीन विषयों के अंकों के आधार पर औसत अंक देकर पास किया जाएगा, यदि फिर भी कोई छात्र औसत अंक से संतुष्ट नहीं होगा तो वह रिजल्ट आने के एक माह तक आवेदन कर सकता है।

    10:55 (IST)29 Jul 2020
    UK Board UBSE 10th, 12th Result 2020 LIVE Result: ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट

    बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट यानी ubse.uk.gov.in पर जाएं। होमपेज पर, परिणाम सेक्शन पर क्लिक करें। अब एक नया पेज पर दिखाई देने लगेगा। अब UBS UBSE 10 वीं परिणाम 2020 ’या UBSE 12 वीं परिणाम 2020’ से चुनें। इसके बाद अपना आवश्यक क्रेडेंशियल दर्ज करें। सबमिट ऑप्शन पर क्लिक करें। अब आपका UBS यूबीएसई 10 वीं परिणाम 2020 ’या E यूबीएसई 12 वीं परिणाम 2020 स्क्रीन पर दिखाई देगा। इसे डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें।

    10:48 (IST)29 Jul 2020
    UK Board UBSE 10th, 12th Result 2020 LIVE Result: बुकमार्क कर लें वेबसाइट

    उत्तराखंड बोर्ड द्वारा हाई स्कूल और इंटमीडिएट की इस वर्ष की परीक्षाओं के परिणामों की घोषणा कुछ ही देर में की जाएगी। ऐसे में परीक्षार्थियों नीचे दी गयी वेबसाइट्स को बुकमार्क कर लेना चाहिए ताकि वे अपना रिजल्ट बिना किसी परेशानी के देख पाएं। इन वेबसाइट्स में आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in शामिल है।

    10:41 (IST)29 Jul 2020
    UK Board UBSE 10th, 12th Result 2020 LIVE Result: इस साल दो चरणों में हुई परीक्षाएं

    बता दें कि इस साल कोरोना वायरस के कारण हुए लॉकडाउन के चलते स्टूडेंट्स ने 10वीं-12वीं की परीक्षाएं दो चरणों में दी।

    10:34 (IST)29 Jul 2020
    UK Board UBSE 10th, 12th Result 2020 LIVE Result: रिजल्ट की घोषणा जल्द

    उत्तराखंड बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2020 और उत्तराखण्ड बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2020 की घोषणा कुछ ही मिनटों में होने जा रही है। ऐसे में परीक्षार्थियों को ध्यान देना चाहिए कि उनकी मार्कशीट और सर्टिफिकेट एक सप्ताह के बाद उनके सम्बन्धित विद्यालय द्वारा उपलब्ध करायी जाएगी।

    10:34 (IST)29 Jul 2020
    UK Board UBSE 10th, 12th Result 2020 LIVE Result: रिजल्ट की घोषणा जल्द

    उत्तराखंड बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2020 और उत्तराखण्ड बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2020 की घोषणा कुछ ही मिनटों में होने जा रही है। ऐसे में परीक्षार्थियों को ध्यान देना चाहिए कि उनकी मार्कशीट और सर्टिफिकेट एक सप्ताह के बाद उनके सम्बन्धित विद्यालय द्वारा उपलब्ध करायी जाएगी।

    10:34 (IST)29 Jul 2020
    UK Board UBSE 10th, 12th Result 2020 LIVE Result: रिजल्ट की घोषणा जल्द

    उत्तराखंड बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2020 और उत्तराखण्ड बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2020 की घोषणा कुछ ही मिनटों में होने जा रही है। ऐसे में परीक्षार्थियों को ध्यान देना चाहिए कि उनकी मार्कशीट और सर्टिफिकेट एक सप्ताह के बाद उनके सम्बन्धित विद्यालय द्वारा उपलब्ध करायी जाएगी।

    10:01 (IST)29 Jul 2020
    UK Board UBSE 10th, 12th Result 2020: फेल छात्रों को मिलेगा दूसरा मौका

    अगर कोई छात्र पहले प्रयास में बोर्ड परीक्षाओं को पास करने में विफल रहता है, तो उन्हें पेपर पास करने का दूसरा मौका मिलेगा। फेल छात्र बोर्ड द्वारा आयोजित की जाने वाली सप्लिमेंट्री परीक्षाओं के लिए उपस्थित हो सकते हैं। बता दें कि बोर्ड ने अभी सप्लिमेंट्री परीक्षाओं के लिए आधिकारिक तिथि की घोषणा नहीं की है।

    09:34 (IST)29 Jul 2020
    UK Board UBSE 10th, 12th Result 2020: शिक्षा मंत्री ने छात्रों को दी बधाई

    राज्‍य के शिक्षा मंत्री ने आज रिजल्‍ट जारी होने से पहले छात्रों को शुभकामनाएं दीं तथा बधाई दी।

    08:41 (IST)29 Jul 2020
    UK Board UBSE 10th, 12th Result 2020: देख लें पिछले साल का रिजल्‍ट

    2019 में, बोर्ड ने कक्षा 10 की परीक्षा में 76.43 पासिंग प्रतिशत दर्ज किया, जबकि कक्षा 12 की परीक्षा में यह 80.13 पासिंग प्रतिशत था। यूके बोर्ड की परीक्षाएं पास करने वाले छात्रों की संख्या 2016 के बाद से बढ़ रही है। यह देखने लायक होगा कि क्या बैच 2020 के छात्र पांच साल का रिकॉर्ड बनाने में सक्षम हैं।

    08:00 (IST)29 Jul 2020
    UK Board UBSE 10th, 12th Result 2020: SMS पर रिजल्‍ट चेक करने का तरीका

    छात्र अपना रिजल्‍ट SMS के माध्यम से भी चेक कर सकते हैं। कक्षा 10 के छात्रों को UK10 <space> ROLL NUMBER टाइप करना होगा और इसे 56263 पर भेजना होगा। इसी तरह कक्षा 12 के रिजल्‍ट के लिए, UK12 <space> ROLLNUMBER टाइप करें और इसे 56263 पर भेजें।

    07:41 (IST)29 Jul 2020
    UK Board UBSE 10th, 12th Result 2020: कुल इतने छात्रों का रिजल्‍ट होना है जारी

    इस साल कक्षा 10 की परीक्षा में लगभग 1.4 लाख छात्र और कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा के लिए 1.35 लाख छात्र उपस्थित हुए। छात्र अपना परिणाम uaresults.nic.in, और ubse.uk.gov.in पर चेक कर सकेंगे।

    07:14 (IST)29 Jul 2020
    UK Board UBSE 10th, 12th Result 2020: 12वीं के इतने छात्रों का रिजल्‍ट होगा जारी

    इस वर्ष की 12वीं की परीक्षा में लगभग 1.34 लाख छात्र शामिल हुए थे जिनका रिजल्‍ट आज जारी किया जा रहा है। इस वर्ष की 12वीं की परीक्षाएं देशव्‍यापी लॉकडाउन के कारण बीच में अधूरी रह गई थीं तथा बोर्ड ने कक्षा 12 के लिए जीव विज्ञान, भूगोल, भौतिकी, गणित तथा समाजशास्त्र के पेपर बाद में उचित सोशल डिस्‍टेंसिंग के दिशानिर्देशों के तहत आयोजित की गई थीं।

    06:43 (IST)29 Jul 2020
    UK Board UBSE 10th, 12th Result 2020: कैसे चेक करें रिजल्‍ट

    स्‍टेप 1: सबसे पहले छात्र बताई गई आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
    स्‍टेप 2: अब रिजल्‍ट के लिंक पर क्लिक करें।
    स्‍टेप 3: आपको एक नए पेज पर भेज दिया जाएगा।
    स्‍टेप 4: अपनी डीटेल्‍स का उपयोग करके लॉग-इन करें।
    स्‍टेप 5: रिजल्‍ट दिखाई देगा, इसे डाउनलोड करें।