उत्तराखंड बोर्ड ऑफ सेकेण्डरी एजुकेशन ने 10वीं के रिजल्ट जारी कर दिया है। आधिकारिक वेबसाइट uaresults.nic.in तथा ubse.uk.gov.in के होमपेज पर रिजल्ट चेक करने का लिंक लाइव कर दिया जाएगा। इस वर्ष की कक्षा 10 की परीक्षा में लगभग 1.4 लाख छात्र उपस्थित हुए थे जिनका रिजल्ट अब जारी किया जाना है। रिजल्ट ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनो माध्यम से चेक किए जा सकेंगे।
UK Board 10th, 12th Result 2020 LIVE Updates: Check Here
परीक्षाएं मार्च में आयोजित होने वाली थीं, लेकिन 23 मार्च से 25 तक की परीक्षाएं देशव्यापी लॉकडाउन के कारण स्थगित कर दी गईं। बोर्ड ने कक्षा 10 के लिए लंबित परीक्षाएं गणित, संस्कृत जैसे प्रमुख विषयों की परीक्षा जून में आयोजित की थीं। जो छात्र वेबसाइट पर रिजल्ट नहीं चेक कर सकेंगे वे SMS तथा अन्य ऑफलाइन माध्यम से भी अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे। रिजल्ट सबसे पहले चेक करने के लिए तथा रिजल्ट से जुड़े अपडेट्स के लिए इस पेज पर बने रहें।
Uttarakhand Board 10th Result 2020: Check here

Highlights
20049752 गौरव सकलानी
20142106 जिज्ञासा
20069439 शिवानी रावत
20081624 तनुज
20086941 लक्षित सिंह बिस्ट
20047985 आंचल
20079774 ओम प्रपन दीप
20135654 विवेक कुमार दिवाकर
20003712 अकाश कुमार
20048028 सुमित राणा
1: उत्तीर्ण संख्या .48 फीसदी की वृद्धि
2: सम्मान सहित उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 9673। प्रथम श्रेणी में पास छात्रों में 1.49 की वृद्धि हुई। द्वितीय श्रेणी में पास परीक्षार्थियों की संख्या में .95 फीसदी की वृद्धि हुई है।
3. बालिकाओं के पास संख्या में .18 और बालकों में .79 की वृद्धि हुई है।
छात्रों को परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए प्रत्येक विषय में कम से कम 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होते हैं और कुल 40 प्रतिशत अंक प्राप्त करने की आवश्यकता होती है।
10वीं का परीक्षा परिणाम 76.91 फीसदी रहा है। इसमें बालिकाओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 82.65 है और बालकों का उत्तीर्ण प्रतिशत 71.39 रहा।
- सबसे पहले बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
- अब 10वीं के रिजल्ट के लिए दिए गए अलग लिंक पर क्लिक करें.
- इसके बाद अपने रोल नंबर और पूछी गई अन्य जानकारी भरें.
- जानकारी भरने के बाद सबमिट कर दें.
- जानकारी सबमिट करते ही रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगा.
साल 2019 में 10वीं और 12वीं के परिणाम 30 मई को जारी किए गए थे। 10वीं में 76.43 प्रतिशत स्टूडेंट्स और 12वीं में 80.13 प्रतिशत स्टूडेंट्स सफल घोषित हुए थे। पिछले साल यानी कि 2019 में 10वीं में देहरादून की अनंता सकलानी ने 99 प्रतिशत अंक के साथ पहला स्थान प्राप्त किया था। वहीं 12वीं में शताक्षी तिवारी ने 98 प्रतिशत अंक हासिल कर टॉप किया था।
रिजल्ट घोषित करते समय शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे और बोर्ड सभापति आरके कुंवर भी मौजूद रहेंगे। इस दौरान बोर्ड ऑफिस में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाएगा और कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए जारी गाइडलाइन का पालन किया जाएगा।
श्री विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के सक्षम ने 489 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर नाम अंकित किया। वहीं केएनयू जीएमआईसी पिथौरागढ़ के हरीश सिंह बोरा ने 96.80 फीसदी (484) अंक हासिल किए।
अनंता सकलानी- 99 फीसदी
अर्पित बर्थवाल 98.60 फीसदी
सुरभि गहतोड़ी 98.40 फीसदी
हरीश सिंह 98 फीसदी
किरण चंद 98 फीसदी
सौरभ बर्थवाल 98 फीसदी
मोहित भट्ट - 97.60 फीसदी
श्रुति गुप्ता 97.40 फीसदी