UK Board 10th Result 2018, Uttarakhand Board UBSE 10th Result 2018, http://www.ubse.uk.gov.in, http://www.uaresults.nic.in Live: उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद ने 10वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम 26 मई को जारी कर दिए। सभी विद्यार्थी जिन्होंने उत्तराखंड बोर्ड से 10वीं की परीक्षा दी थी, अपने परीक्षा परिणाम वेबसाइट uaresults.nic.in और ubse.uk.gov.in पर चेक कर पाएंगे। परीक्षा परिणाम सुबह 11 बजे के जारी किए गए। 10वीं में इस वर्ष 74.57 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं। लड़कियों का रिजल्ट लड़कों की तुलना में अच्छा रहा। 80.22 लड़कियां पास हुई हैं वहीं 68.96 लड़के पास हुए। ओवर ऑल पासिंग पर्सेंटेज में 0.9 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। वहीं इस वर्ष के टॉप 3 रैंक होल्डर्स कुमारी काजल प्रजापति (98.40 %मार्क्स), रोहित चंद जोशी (98% मार्क्स) और जतिन पुष्पन (97.80% मार्क्स) हैं।
हालांकि साल 2018 में बोर्ड 10वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम पिछले साल की तुलना में पांच दिन पहले जारी करने जा रहा है। जब उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की तरफ से 2018 की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा का रिजल्ट जारी हो जाएगा। तब विद्यार्थी अपने नतीजों को examresults.net और indiaresults.com पर भी देख सकेंगे।


10वीं की परीक्षा इस वर्ष 1,46,166 स्टूडेंट्स ने दी थी। वहीं टॉप 3 रैंक इन्होंने हासिल की है।
-कुमारी काजल प्रजापति - 98.40 %
-रोहित चंद जोशी - 98%
-जतिन पुष्पन - 97.80%
12वीं का ओवर ऑल पासिंग पर्सेंटेज 78.97 फीसदी है। लड़कों का पास प्रतिशत 75.03 फीसदी है। वहीं 82.83 लड़कियां पास हुई हैं। इस वर्ष दिव्यांशी राज ने 98.4 फीसदी मार्क्स हासिल कर टॉप पोजिशन हासिल की है।
इस वर्ष पासिंग प्रतिशत 74.57 फीसदी रहा है। लड़कियों का रिजल्ट लड़कों की तुलना में अच्छा है। 80.22 लड़कियां पास हुई हैं वहीं 68.96 लड़के पास हुए। ओवर ऑल पासिंग पर्सेंटेज में 0.9 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।
10वीं-12वीं के नतीजे जारी हो चुके हैं। कुछ ही देर में आप अपने स्कोर्स ऑनलाइन चेक कर सकेंगे।
प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू हो चुकी है और कुछ ही देर में नतीजे जारी हो जाएंगे। 2017 में 10वीं का पास प्रतिशत 73.67 फीसदी रहा था। वहीं 12वीं का पास प्रतिशत 78.89 फीसदी था।
छात्र अपने नतीजे indiaresults.com पर भी चेक कर सकेंगे। इसके लिए आपको वेबसाइट पर लॉगइन कर रिजल्ट लिंक पर क्लिक करना होगा। अपना रोल नंबर डालकर आप नतीजे देख सकेंगे।
छात्र अपने नतीजे अपने स्मार्टफोन पर विभिन्न ऐप्स के जरिए भी चेक कर सकते हैं। इसके लिए एंड्रॉइड यूजर्स गूगल प्ले स्टोर से इन ऐप्स को डाउनलोड कर सकते हैं। कोई भी ऐप डाउनलोड कर इंस्टॉल करें। अपना रोल नंबर रजिस्टर कराएं। नतीजे जारी होने पर आपको फोन पर अलर्ट मिलेगा।
नतीजे आप स्मार्टफोन ऐप के जरिए भी देख सकेंगे। रिजल्ट्स की विभिन्न ऐप्स आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। ऐप डाउनलोड कर इंस्टॉल करें। अपना रोल नंबर रजिस्टर कराएं। नतीजे आपके फोन पर होंगे।
पिछले साल 10वीं में 73.67 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए थे। बोर्ड सचिव नीता तिवारी को इस वर्ष क परीक्षा परिणाम पिछले सालों से बेहतर आने की उम्मीद है। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा,''हमें उम्मीद है इस बार पिछले साल की अपेक्षा बेहतर रिजल्ट रहेगा।''
इस साल उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद ने 1309 केंद्रों पर 10वीं की परीक्षाएं 5 मार्च से 26 मार्च के बीच आयोजित करवाई थी। इस साल हाईस्कूल में 1,46,166 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी है। करीब 2,000 शिक्षकों ने रिकॉर्ड समय में विद्यार्थियों की उत्तर पुस्तिकाएं जांची हैं।
नतीजे रामनगर नैनीताल स्थित बोर्ड मुख्यालय से जारी किए जाएंगे। स्टूडेंट्स अगर बोर्ड से संपर्क करना चाहें तो वे 05947-254275 पर कॉल कर सकते हैं। इसके अलावा वे ubse-uk@nic.in पर ई-मेल भी कर सकते हैं।
ऑनलाइन नतीजे आप वेबसाइट ubse.uk.gov.in, uaresults.nic.in, http://www.indiaresults.com और http://www.examresults.net पर देख सकते हैं। किसी भी एक वेबपोर्टल पर लॉगइन करें। रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें। अपना रोल नंबर सबमिट करें। नतीजे आपकी स्क्रीन पर होंगे। डाउनलोड कर प्रिंटआउट निकाल लें।
रिपोर्ट्स के मुताबिक नतीजे 11 बजे तक जारी हो जाएंगे। सभी परीक्षार्थी अपने नतीजे ऑनलाइन देख सकेंगे।
उत्तराखंड बोर्ड यूबीएसई की स्थापना साल 2001 में की गई थी। उस वक्त इसका नाम उत्तरांचल शिक्षा एवं परीक्षा परिषद था। साल 2008 में इसका नाम बदलकर यूबीएसई (उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन) कर दिया गया। बोर्ड के अधिकार क्षेत्र में 10,000 मान्यता प्राप्त स्कूल आते हैं। गौरतलब है कि बोर्ड हर साल 1,300 से अधिक परीक्षाएं आयोजित करवाता है।
परीक्षा परिणामों की घोषणा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर घोषित की जाएगी। छात्र अपने परीक्षा परिणाम http://www.ubse.uk.gov.in या http://www.uaresults.nic.in. पर देख सकेंगे।