UGC NET Result June 2019: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) शनिवार, 13 जुलाई 2019 को किसी भी वक्त नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (NET) परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। परीक्षा में 60457 उम्मीदवारों ने क्वालीफाई किया है। कट-ऑफ लिस्ट के लिए इस डायरेक्ट लिंक https://14.139.116.16:90/Download/Notice/UGCNET_JUNE19_CUTOFF.pdf पर करें विजिट। हालांकि पहले, 12 जुलाई यानी बीते कल रिजल्ट जारी करने की बात कही गई थी, लेकिन देर रात तक भी रिजल्ट जारी नहीं किया गया था। इसलिए एनटीए आज अपनी आधिकारिक वेबसाइट ntanet.nic.in पर यूजीसी नेट परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए हैं।
बता दें कि 20 से 26 जून के बीच हुई यूजीसी नेट की परीक्षाएं 237 शहरों के करीब 615 एग्जाम सेंटर पर आयोजित हुई थीं। जहां 9.42 लाख छात्रों ने 81 विषयों की यूजीसी नेट की परीक्षा दी है। इस परीक्षा में पास होने वाले छात्रों की दो लिस्ट जारी की जाएगी, एक लिस्ट में उन छात्रों की जो नेट की परीक्षा क्वालीफाई करके असिस्टेंट प्रोफेसर पोस्ट के लिए एलिजबल हो जाएंगे और दूसरी जूनियर रिसर्च फैलोशिप (JRF) की होगी।
UGC नेट परीक्षा साल में 2 बार होती है, पहली परीक्षा जून और दूसरी परीक्षा दिसंबर में आयोजित की जाती है। पहले इस परीक्षा को सीबीएसई आयोजित करता था लेकिन 2018 से यह परीक्षा एनटीए कौ सौंपा है। नेट की परीक्षा कम्प्यूटर बेस्ड होती है और इसमें 2 पेपर होते हैं।
यूजीसी नेट कॉलेजों और यूनिवर्सिटीज में असिस्टेंट प्रोफेसर और जूनियर रिसर्च फैलोशिप के लिए आयोजित तिया जाता है। इसका आयोजन सीबीएसई द्वारा किया जाता है। इस बार सीबीएसई ने इस परीक्षा को कराने का जिम्मा एनटीए (नेशनल टेस्टिंग एजेंसी) को सौंपा था। रिजल्ट से पहले NTE ने फाइनल आंसर की भी जारी की थी।
बता दें कि 20 से 26 जून के बीच हुई यूजीसी नेट की परीक्षाएं 237 शहरों के करीब 615 एग्जाम सेंटर पर आयोजित हुई थीं। जहां 9.42 लाख छात्रों ने 81 विषयों की यूजीसी नेट की परीक्षा दी है।
UNRESERVED 64.00%, OBC(NCL) 56.00%, SC 53.33%, ST 51.33%, PWD‐VI 47.33%, PWD‐HI 36.00%, PWD‐LM 58.67%, PWD‐OD&AO 48.00%
UNRESERVED 74.00%, OBC(NCL) 68.00%, SC 64.67%, ST 60.67%, PWD‐VI 52.00%, PWD‐HI 38.00%, PWD‐LM 62.00%
NTA ने नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (NET) परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए हैं। इनमें कुल 4756 उम्मीदवारों ने JRF के लिए क्लियर किया है, जबकि 55701 ने असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए परीक्षा पास की है।
पॉलिटिकल साइंस के विषय में जीआरएफ एंड असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए अनरिजवर्ड कैटगरी की कट-ऑफ 66%, ओबीसी 60 %, एससी 56%, एसटी 55.33%, पीडब्यूडी-VI 57.33%, PWD‐HI 50.00%, PWD‐LM 61.33%, PWD‐OD&AO 43.33%, EWS 62.00% रही।
राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (एनटीई) परीक्षा का रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट ntanet.nic.in पार जाएं। होम पेज के खुलते ही आपको रिजल्ट का एक लिंक मिलेगा। जिसके बाद रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद आवश्यक जानकारी भरें। आवश्यक जानकारी भरने के बाद आपको रिजल्ट का पीडीएफ फाइल खुलेगा, जिसे डाउनलोड कर लें।
यूजीसी नेट के नए नियमों के मुताबिक, इस परीक्षा पास होने के लिए 40 प्रतिशत अंक लाने जरूरी हैं, जबकि रिजवर्ड कैटेगरी के छात्रों को 35 प्रतिशत अंकों की जरूरत है। लेकिन इनमें से टॉप 6 फीसदी में आने वाले छात्रों को ही क्वालीफाई घोषित किया जाएगा।
एनटीएट द्वारा यूजीसी नेट परीक्षा परिणाम कल यानी 12 जुलाई को जारी होने वाले थे। लेकिन देर रात के बाद रिजल्ट जारी करने की तारीख बढ़ा कर 15 जुलाई कर दी है। लेकिन इंडियन एक्सप्रेस के सूत्रों के मुताबिक रिजल्ट आज (13 जुलाई) ही जारी किए जा सकते हैं।
बता दें कि 20 से 26 जून के बीच हुई यूजीसी नेट की परीक्षाएं 237 शहरों के करीब 615 एग्जाम सेंटर पर आयोजित हुई थीं। जहां 9.42 लाख छात्रों ने 81 विषयों की यूजीसी नेट की परीक्षा दी है।