UGC NET Result December 2019 Date and Time: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) 31 दिसंबर, 2019 को यूजीसी नेट दिसंबर परीक्षा के रिजल्‍ट जारी करने वाला है। वे सभी उम्‍मीदवार जो इस परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट- nta.ac.in या ntanet.nic.in पर विजिट कर अपने रिजल्‍ट चेक कर सकते हैं। फाइनल आंसर की चेक करने का लिंक आधिकारिक वेबसाइट पर लाइव कर दिया जाएगा। भर्ती परीक्षा 03 दिसंबर, 2019 को आयोजित की गई थी जिसके रिजल्‍ट अब जारी किए जा रहे हैं।

परीक्षा के लिए 10 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने रजिस्‍ट्रेशन कराया था जिसमें से कुल 7,93,813 उम्मीदवार UGC NET परीक्षा के लिए उपस्थित हुए। रिजल्‍ट फाइनल आंसर की के आधार पर तैयार किया जाएगा।

UGC NET Result 2019: कैसे चेक करें रिजल्‍ट
स्‍टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in अथवा ntanet.nic.in पर विजिट करें।
स्‍टेप 2: अब होमपेज पर दिख रहे रिजल्‍ट डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें।
स्‍टेप 3: अब अपना रजिस्‍ट्रेशन नंबर और रोल नंबर दर्ज करें।
स्‍टेप 4: अपना रिजल्‍ट आपको अपनी स्क्रीन पर दिखाई देगा।
स्‍टेप 5: इसे डाउनलोड करें, और आगे के संदर्भ के लिए प्रिंट आउट ले लें।

परीक्षा को पास करने वाले उम्‍मीदवार असिस्‍टेंट प्रोफेसर या जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) के पद के लिए पात्र होंगे। JRF के लिए कट-ऑफ आमतौर पर असिस्‍टेंट प्रोफेसर की तुलना में अधिक रहता है। फिलहाल NTA की वेबसाइट पर जुलाई परीक्षा के लिए रजिस्‍ट्रेशन का लिंक एक्टिव है। यूजीसी नेट जुलाई 2019 के रिजल्‍ट में कुल 4,756 उम्मीदवारों ने JRF क्लियर किया था, जबकि 55,701 ने केवल असिस्‍टेंट प्रोफेसर के लिए नेट नेट पास किया। जो उम्‍मीदवार JRF फेलोशिप के लिए आवेदन करने के लिए पात्र हैं वे असिस्‍टेंट प्रोफेसर की नौकरी के लिए भी आवेदन कर सकते हैं।