नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) किसी भी वक्त यूजीसी नेट 2024 परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों का इंतजार खत्म करते हुए परिणाम जारी कर सकती है। लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, 12 से 15 अक्टूबर के बीच यूजीसी नेट रिजल्ट 2024 को जारी किया जा सकता है और इस तारीखों को लेकर यूजीसी की तरफ से एक सोशल मीडिया पोस्ट में परिणाम जारी होने की बात भी कही गई है। हालांकि, एनटीए ने अभी किसी तारीख की आधिकारिक जानकारी नहीं दी है। वहीं 12 अक्टूबर को फाइनल आंसर की जारी कर दिया गया है।
एनटीए द्वारा यूजीसी नेट रिजल्ट 2024 जारी किए जाने के बाद उम्मीदवारों को Jansatta.com/education पर स्कोर कार्ड का डायरेक्ट लिंक मिल जाएगा। इसके अलावा उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाकर यहां बताई गई प्रक्रिया का पालन करके भी नतीजों की जांच कर सकते हैं। इस लाइव ब्लॉग में जान लीजिए इस सरकारी रिजल्ट 2024 से जुड़ी हर लेटेस्ट अपडेट।
यूजीसी नेट को लेकर इस बार एक गाइडलाइन में बदलाव किया गया है। अगर पेपर में कोई सवाल ही गलत पूछा लिया गया होगा तो उस स्थिति में उसे अटेंप्ट करने वाले परीक्षार्थी को फुल नंबर दिए जाएंगे।
यूजीसी नेट के नतीजे किसी पभी वक्त घोषित किए जा सकते हैं। उस बीच प्रोविजनल आन्सर की रिलीज की गई है। एक फाइनल आन्सर की है जिसे नतीजों के बाद जारी किया जाएगा।
यूजीसी नेट परीक्षा परिणाम आज जारी किए जा सकते हैं। रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवार नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करके परिणाम चेक कर सकते हैं।
1. उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाएं।
2. वेबसाइट के होम पेज पर ‘UGC NET Result 2024’ लिंक एक्टिव मिलेगा। उस पर क्लिक करें।
3. अब एक नया पेज खुलेगा। यहां आपको मांगी गई जानकारी दर्ज करने के बाद सबमिट करना होगा।
4. अब रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।
5. भविष्य के संदर्भ में रिजल्ट का प्रिंट आउट जरूर निकाल लें।
बहुत दिन से यूजीसी नेट रिजल्ट का इंतजार कर रहे स्टूडेंट्स को जल्द ही खुशखबरी मिल सकती है, क्योंकि एनटीए कभी भी यूजीसी नेट परिणाम जारी कर सकता है। एनटीए आज रिजल्ट की घोषणा कर सकता है।
यूजीसी नेट स्कोर कैसे चेक करें-
चरण 1: umang.gov.in पर जाएं या Google Play Store या IOS से उमंग ऐप डाउनलोड करें।
चरण 2: नया खाता बनाने के लिए साइन अप करें।
चरण 3: 'एनटीए यूजीसी नेट' अनुभाग पर जाएं।
चरण 4: यूजीसी नेट जून परीक्षा 2024 का चयन करें।
चरण 5: अपना नाम और रोल नंबर दर्ज करें।
चरण 6: अपनी मार्कशीट डाउनलोड करें।
राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) ने यूजीसी नेट 2024 अंतिम उत्तर कुंजी जारी कर दी है। जो उम्मीदवार विश्वविद्यालय अनुदान आयोग राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (यूजीसी-नेट) जून 2024 सत्र परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं, वे अब यूजीसी नेट की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in के माध्यम से अंतिम उत्तर कुंजी की जांच और डाउनलोड कर सकते हैं।
यूजीसी नेट रिजल्ट 2024 लाइव अपडेट: विश्वविद्यालय अनुदान आयोग राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (यूजीसी नेट) या एनटीए यूजीसी नेट एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है जो भारतीय विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में केवल सहायक प्रोफेसर या जूनियर रिसर्च फेलोशिप (जेआरएफ) और सहायक प्रोफेसर दोनों पदों के लिए उम्मीदवारों की पात्रता निर्धारित करने के लिए आयोजित की जाती है।
यूजीसी नेट रिजल्ट 2024 लाइव अपडेट: यूजीसी नेट 2024 परीक्षा में कोई निगेटिव मार्किंग नहीं होगी। उम्मीदवारों को प्रत्येक सही उत्तर के लिए दो अंक मिलेंगे।
यूजीसी नेट रिजल्ट 2024 लाइव अपडेट: नीट यूजी 2024 रिजल्ट जारी करने से पहले एनटीए ने उम्मीदवारों के लिए परीक्षा से संबंधित किसी भी सहायता के लिए, हेल्प लाइन नंबर जारी किया है, जिसके जरिए उम्मीदवार नेशनल टेस्टिंग एजेंसी 011 – 40759000 पर संपर्क कर सकते हैं और ईमेल आईडी ugcnet@nta.ac.in पर समस्या को लिखकर भेज सकते हैं।
आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाएं।
होम पेज पर दिए गए UGC NET स्कोरकार्ड डाउनलोड लिंक को खोलें।
अपना लॉगिन विवरण दर्ज करें - आवेदन संख्या और जन्म तिथि।
अपना विवरण सबमिट करें और अपना परिणाम देखें।
UGC NET रिजल्ट चेक करने के लिए, उम्मीदवारों को आवेदन संख्या और जन्म तिथि का उपयोग करना होगा।
एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट के अलावा Jansatta.com/education पर भी यूजीसी नेट रिजल्ट 2024 का डायरेक्ट लिंक और रिजल्ट डाउनलोड करने की स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस मिलेगी।
परिणाम जारी होने के बाद उम्मीदवार एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in के साथ-साथ Jansatta.com/education पर दिए गए डायरेक्ट लिंक और बताई गई प्रक्रिया का पालन करके नतीजों की जांच कर सकते हैं।
यूजीसी नेट परीक्षा 2024 कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में आयोजित की गई थी।
UGC NET जून की पुनः परीक्षा 21, 22, 23, 27, 28, 29, 30 अगस्त और 2, 3, 4 और 5 सितंबर को आयोजित हुई थी।
लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, एनटीए 15 अक्टूबर तक यूजीसी नेट रिजल्ट 2024 को जारी कर सकता है। हालांकि, एजेंसी की तरफ जारी की गई एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इस बात की जानकारी दी गई है।