नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने 11 सितंबर को यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (UGC NET) जून 2024 पुनर्निर्धारित परीक्षा के लिए प्रोविजनल आंसर-की जारी कर दी है। इस परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र आधिकारिक वेबसाइट- ugcnet.nta.ac.in पर उत्तर कुंजी देख सकते हैं। इसके अलावा Jansatta.com/education पर दिए गए डायरेक्ट लिंक के जरिए भी डायरेक्ट आंसर-की पेज तक पहुंचा जा सकता है।
UGC NET June 2024 provisional answer key: इन तारीखों में हुई परीक्षाओं की आंसर-की हुई जारी
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने 27, 28, 29 और 30 अगस्त और 2, 3, 4 और 5 सितंबर को आयोजित परीक्षाओं के लिए UGC NET 2024 प्रोविजनल आंसर-की जारी की है, जिसके साथ परीक्षण एजेंसी ने रिकॉर्ड किए गए उत्तरों के साथ प्रश्न पत्र भी जारी किया है।
UGC NET June 2024 provisional answer key: इस तारीख तक ओपन रहेगी ऑब्जेक्शन विंडो
एनटीए की तरफ से जारी की गई प्रोविजनल आंसर-की से असंतुष्ट उम्मीदवार 200 रुपये प्रति प्रश्न का शुल्क देकर इसे चुनौती दे सकते हैं। आपत्ति विंडो शुक्रवार, 13 सितंबर को बंद हो जाएगी।
UGC NET June 2024 provisional answer key: आपत्ति कैसे दर्ज करें
स्टेप 1. आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन करें: UGC NET पोर्टल पर जाएँ – ugcnet.nta.ac.in/ और अपने आवेदन संख्या और पासवर्ड का उपयोग करके लॉग इन करें।
स्टेप 2. उत्तर कुंजी देखें: ‘प्रश्न पत्र देखें और उत्तर कुंजी चुनौती दें’ लिंक पर जाएँ।
स्टेप 3. आपत्तियां जमा करें: उन प्रश्नों का चयन करें जिन्हें आप चुनौती देना चाहते हैं, अपनी आपत्ति के लिए औचित्य या सबूत प्रदान करें, और प्रति प्रश्न 200 रुपये का गैर-वापसी योग्य शुल्क का भुगतान करें।
आपत्ति विंडो बंद होने के बाद, NTA सभी सबमिट की गई चुनौतियों की समीक्षा करेगा। आपत्तियों की वैधता के आधार पर, आवश्यक सुधार किए जाएंगे, और एक अंतिम उत्तर कुंजी जारी की जाएगी। UGC NET के परिणाम अंतिम उत्तर कुंजी के आधार पर संकलित किए जाएंगे, जो अगले हफ्तों में जारी होने की उम्मीद है।