UGC NET June Exam Admit Card 2024 Release Date and Time Highlights: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (UGC NET) 2024 जून सत्र की परीक्षा के लिए परीक्षा शहर की इंफॉर्मेशन स्लिप जारी कर दी है। जिन उम्मीदवारों ने ऑनलाइन आवेदन पत्र भरा है, वे आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in और nta.ac.in से अपनी सिटी स्लिप डाउनलोड कर सकते हैं। सिटी इंफार्मेशन स्लिप में परीक्षा स्थल के बारे में आवश्यक जानकारी होती है ताकि छात्र परीक्षा के दिन से पहले यात्रा कर सकें और आवास पा सकें। एडमिट कार्ड भी परीक्षा से दो से तीन दिन पहले जारी होने की उम्मीद है।
UGC NET जून 2024 21 अगस्त से 4 सितंबर तक कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में आयोजित होने वाला है। UGC NET का जून सत्र 18 जून को आयोजित किया गया था, लेकिन पेपर लीक होने के आरोपों के बाद इसे रद्द कर दिया गया था। जांच में पाया गया कि पेपर लीक नहीं हुआ था। अगर आप भी इस परीक्षा के लिए आवेदन कर चुके हैं, तो जनसत्ता के इस लाइव ब्लॉग में जान लीजिए एग्जाम सिटी स्लिप डाउनलोड करने से लेकर एडमिट कार्ड जारी होने तक हर जानकारी।
यूजीसी नेट जून 2024 परीक्षा का आयोजन 21 अगस्त से 4 सितंबर, 2024 तक किया जाएगा।