UGC NET July Result 2018 Date: Central Board of Secondary Education (CBSE) ने इस साल के UGC NET Results जारी कर दिए हैं। उम्मीदवार अपने नतीजे UGC NET की आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं। बता दें जुलाई UGC NET परीक्षा 8 जुलाई को हुई थी। परीक्षा की उत्तर कुंजी 24 जुलाई 2018 को जारी की गई थी। चलिए अब जानते हैं कैसे आप नतीजे देख सकते हैं। नतीजे देखने के लिए http://www.cbsenet.nic.in पर लॉगइन करें। होम पेज पर UGC NET result लिंक पर क्लिक करें। अपना रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ सबमिट करें। यह डिटेल्स सब्मिट करते ही नतीजे आपकी स्क्रीन पर होंगे। इस साल नेट के जुलाई एग्जाम के लिए 11,48,235 कैंडिडेट्स ने रजिस्ट्रेशन करवाया था।
NTA कराएगा UGC NET परीक्षाओं का आयोजन: अभी तक CBSE ही NET, NEET, JEE (Mains) परीक्षाएं आयोजित कराता था लेकिन अब यह काम National Testing Agency यानी NTA के जिम्मे होगा। अब राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली NET, NEET, JEE (Mains) परीक्षाएं साल में दो बार आयोजित होंगी। National Eligibility Test (NET) दिसंबर में और JEE (Mains) साल में दो बार, जनवरी और अप्रैल में आयोजित होगा। वहीं NEET परीक्षा फरवरी और मई में हुआ करेगी। देशभर के उच्च शिक्षण संस्थानों में दाखिला पाने के लिए UGC NET परीक्षा क्वॉलिफाई करना अनिवार्य है। वहीं मेडिकल-डेंटल कॉलेजों में और इंजीनियरिंग इंस्टिट्यूट्स में दाखिला पाने के लिए क्रमश: NEET और JEE क्वॉलिफाई करना अनिवार्य है।
UGC NET Result July 2018 Declared LIVE UPDATE: Check Now
