UGC NET Final Answer Key December 2019: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने 3 दिसंबर, 2019 को आयोजित राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (NET) की फाइनल आंसर की अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी है। जो उम्मीदवार परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in पर जाकर अपनी आसंर की डाउनलोड कर सकते हैं। फाइनल आंसर की आज आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की गई है तथा इसे चेक करने का लिंक आधिकारिक वेबसाइट के होमपेज पर लाइव है। परीक्षा के लिए 10 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था जिसमें से 7,93,813 अभ्यर्थी ही परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे। परीक्षा का रिजल्ट फाइनल आंसर की के आधार पर तैयार होगा। NTA के अनुसार, यूजीसी नेट परीक्षा का फाइनल रिजल्ट 31 दिसंबर को घोषित किया जाएगा।
UGC NET Result 2019: कैसे करें चेक
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट ntanet.nic.in पर जाएं।
स्टेप 2: होमपेज पर दिख रहे आंसर की के लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3: एक पीडीएफ आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगा।
स्टेप 4: अपनी आसंर की अपने पास सेव कर लें।
परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवार असिस्टेंट प्रोफेसर या जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) के लिए आवेदन करने के पात्र होंगे। JRF के लिए कट-ऑफ असिस्टेंट प्रोफेसर क्वालिफिकेशन की तुलना में अधिक होता है। NTA वर्ष में दो बार यूजीसी नेट परीक्षा में आयोजित कराता है। दिसंबर परीक्षा के बाद अब उम्मीदवार जुलाई 2020 नेट परीक्षा के लिए आवेदन कर सकेंगे। UGC NET जुलाई 2019 के रिजल्ट में कुल 4756 उम्मीदवारों ने JRF क्लियर किया था जबकि 55701 ने केवल असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए NET पास किया। जो उम्मीदवार JRF फेलोशिप के लिए क्वालिफाई हुए हैं, वे असिस्टेंट प्रोफेसर की नौकरी के लिए भी आवेदन कर सकते हैं।