UGC NET December 2018 Exam Date: यूजीसी नेट 2018 के लिए एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख आ गई है। UGC NET के लिए एडमिट कार्ड 19 नवंबर को जारी किए जाएंगे। इसके अलावा यूजीसी नेट ने एग्जाम शेड्यूल भी जारी कर दिया है। एग्जाम 18 दिसंबर से लेकर 22 दिसंबर 2018 तक आयोजित किए जाएंगे। जिन कैंडिडेट्स ने इसके लिए अप्लाई किया है वह UGC NET Admit Card नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। एग्जाम की बात करें तो एग्जाम रोजाना दो शिफ्ट में कराएं जाएंगे। पहली शिफ्ट सुबह 9.30 बजे शुरू होगी। जो दोपहर 1.00 बजे खत्म होगी। वहीं दूसरी शिफ्ट का एग्जाम दोपहर 2.30 बजे शुरू होगा और शाम 6.00 बजे तक चलेगा। एग्जाम लगातार 5 दिन आयोजित कराए जा रहे हैं। एग्जाम 18,19,20,21 और 22 दिसंबर को आयोजित कराए जा रहे हैं।
प्रवेश पत्र और पुष्टिकरण पृष्ठ में दिखाए गए फोटो और हस्ताक्षर सहित अभ्यर्थी के विवरण में किसी भी विसंगति के मामले में, उम्मीदवार तत्काल हेल्पलाइन से 10:00 बजे से 5:00 बजे के बीच, 19.1.2018 से 25.11.2018 के बीच संपर्क कर सकते हैं। ऐसे मामलों में उम्मीदवार पहले से डाउनलोड किए गए प्रवेश पत्र के साथ परीक्षा में उपस्थित होंगे। हालांकि, एनटीए बाद में रिकॉर्ड में सुधार करने के लिए आवश्यक कार्रवाई करेगा।
एडमिट कार्ड ऐसे करें डाउनलोड
सबसे पहले नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की आधिकारिक वेबसाइट http://www.ntanet.nic.in पर जाएं।
वेबसाइट के होम पेज पर Net Admit Card 2018 डाउनलोड करने का ऑप्शन दिखाई देगा। उस लिंक पर क्लिक करें।
लिंक पर क्लिक करते ही नया पेज खुल जाएगा। यहां मांगी गई जरूरी जानकारी भर दें। भरने के बाद सबमिट पर क्लिक करें।
सबमिट पर क्लिक करते ही एडमिट कार्ड आपके सामने होगा। अब आप इसे डाउनलोड कर लें और इसका प्रिंट आउट भी ले सकते हैं।

