NTA UGC NET December Answer Key 2023: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर दिसंबर 2023 सत्र के यूजीसी नेट परीक्षा की आंसर की जारी करेगा। एनटीए यूजीसी नेट आंसर की 2023 सभी विषयों के लिए ugcnet.nta.ac.in पर जारी की जाएगी। यूजीसी नेट आंसर की 2023 पीडीएफ और प्रश्न पत्र जारी करेगा। यूजीसी नेट 2023 परीक्षा 6 से 14 दिसंबर 2023 तक आयोजित की गई थी।
आंसर की जारी होने के साथ ही यूजीसी नेट रिस्पॉन्स शीट और प्रश्न पत्र उम्मीदवार के लॉगिन के माध्यम से उपलब्ध कराए जाएंगे। एजेंसी आंसर की जारी होने के साथ यूजीसी नेट ऑब्जेक्शन ट्रैकर भी सक्रिय कर देगी। ऑब्जेक्शन विंडो करीब 4 दिनों तक खुली रहेगी। उम्मीदवारों को प्रत्येक प्रश्न के लिए ऑब्जेक्शन दर्ज करने के लिए 200 रुपये आवेदन फीस का भुगतान करना होगा।
ऐसे डाउनलोड करें आंसर की
- अभ्यर्थी यूजीसी नेट की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाएं
- पेज पर दिख रहे UGC NET December Answer Key 2023 लिंक पर क्लिक करें
- इसके बाद लॉगिन डिटेल्स सबमिट करें
- सबमिट लिंक पर क्लिक करें और आंसर की स्क्रीन पर दिखेगा।
- आंसर की डाउनलोड करें
- इसका प्रिंटआउट भी निकाल सकते हैं
बता दें कि यूजीसी नेट की परीक्षा में हर साल बड़ी संख्या में अभ्यर्थी शामिल होते हैं। यह परीक्षा उन अभ्यर्थियों के लिए जरूरी होती है जो असिस्टेंट प्रोफेसर बनना चाहते हैं। जेआरएफ होने पर अभ्यर्थियों को हर महीने पीएचडी करने के लिए स्कॉलरशिप भी दी जाती है।
बिहार शिक्षक भर्ती परिणाम जारी
बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा के परिणाम जारी होने शुरू हो गए हैं। रिपोर्ट के अनुसार कई विषयों के परिणाम सामने आ चुके हैं। हालांकि अभी कई सबजेक्ट का रिजल्ट आना बाकी हैं। एक-एक करके सभी विषयों के परिणाम जारी किए जा रहे हैं। आप अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। असल में BPSC TRE फेज 2 की परीक्षा 7 दिसंबर से शुरू हुई थी जो 15 दिसंबर, 2023 को खत्म हुई। बता दें कि परीक्षा पहले दिन दो शिफ्ट और दूसरे दिन से एक शिफ्ट में कराई गई थी। इस भर्ती अभियान के तहत कुल 86,557 शिक्षकों की भर्ती की जाएगी।