UGC NET Admit Card 2024 Date and Time: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने 4 सितंबर तक होने वाली सभी परीक्षाओं के लिए सिटी इंटिमेशन स्लिप जारी कर दी है। हालांकि, 27 अगस्त को होने वाली परीक्षा के लिए सिटी इंटिमेशन स्लिप जारी नहीं की गई है। कैंडिडेट्स परीक्षा सिटी स्लिप आधिकारिक वेबसाइट – ugcnet.nta.ac.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। छात्रों को एग्जामिनेश सिटी स्लिप के लिए अपना रिजस्ट्रेशन नंबर, जन्म तिथि और कैप्चा कोड दर्ज करना होगा।

UGC NET Admit Card 2024 LIVE: यूजीसी नेट परीक्षा का एडमिट कार्ड जल्द, जानें एग्जाम से लेकर सिलेबस तक की पूरी जानकारी

परीक्षा सिटी स्लिप जारी करने के बाद एनटीए ने जारी की जरूरी सूचना

एनटीए ने छात्रों से अपने यूजीसी नेट शहर की सूचना पर फोटो, हस्ताक्षर और क्यूआर कोड की जांच करने के लिए भी कहा है। एजेंसी के अनुसार, अगर फोटो, हस्ताक्षर या क्यूआर कोड गायब है, तो कृपया इसे दोबारा डाउनलोड करें।

बता दें कि 26 अगस्त को होने वाली परीक्षाएं अब 27 अगस्त को आयोजित की जाएंगी। यूजीसी नेट का बाकी शेड्यूल अगली सूचना तक वही रहेगा। 26 अगस्त को दर्शनशास्त्र, हिंदी, उड़िया, नेपाली, मणिपुरी, असमिया और संताली, सभी सात भाषा की परीक्षाएं होनी वाली थीं। एक आधिकारिक नोटिस में कहा गया है, 27 अगस्त 2024 को होने वाली परीक्षाओं के लिए स्लिप जल्द ही जारी की जाएंगी।

दरअसल, यूजीसी नेट 2024 परीक्षा 83 विषयों के लिए 21 अगस्त से 4 सितंबर 2024 तक सीबीटी मोड में आयोजित की जाएगी। परीक्षा दो पालियों में होगी। पहली पाली सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक होगी।

माना जा रहा है कि एडमिट कार्ड परीक्षा के दो-तीन पहले जल्द ही जारी होने वाला है। 17, 18 और 19 तारीख तक एडमिट कार्ड आउट कर दिया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट या फिर जनसत्ता एजुकेशन सेक्शन चेक करते रहें।

एग्जाम सिटी स्लिप के जरिए कैंडिडेट्स को परीक्षा सेंटर की जानकारी मिलती है। इस हिसाब से ही कैंडिडेट्स एग्जाम से पहले ट्रेवल कर सेंटर वाली जगह पर पहुंच जाते हैं। इस बार यूजीसी नेट जून 2024 कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी) मोड में 21 अगस्त से 4 सितंबर तक आयोजित होने वाली है। यूजीसी नेट का जून सत्र 18 जून को आयोजित किया गया था लेकिन पेपर लीक के आरोप लगने के बाद इसे कैंसिल कर दिया गया था। जांच में पता चला कि पेपर लीक नहीं हुआ था।

क्या है आधिकारिक डायरेक्ट लिंक-

एडमिट कार्ड जारी होने पर उम्मीदवार इसे ugcnet.nta.ac.in से डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड से पहले, एजेंसी यूजीसी नेट परीक्षा के लिए परीक्षा सिटी स्लिप कर दी है।

यूजीसी नेट जून 2024 एग्जाम सिटी स्लिप कैसे डाउनलोड करें?

  1. आधिकारिक वेबसाइट – ugcnet.nta.ac.in पर जाएं।
  2. होम पेज पर एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें।
  3. अगली विंडो पर यूजीसी नेट आवेदन संख्या, जन्म तिथि और दिया गया ओटीपी दर्ज करें।
  4. यूजीसी नेट सिटी स्लिप सबमिट करें और डाउनलोड करें।

यूजीसी नेट 2024 एडमिट कार्ड कैसे करें डाउनलोड

  1. आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाएं।
  2. होम पेज पर सिटी स्लिप लिंक पर क्लिक करें।
  3. विंडो पर यूजीसी नेट आवेदन संख्या, जन्म तिथि और दिया गया ओटीपी दर्ज करें।
  4. यूजीसी नेट सिटी स्लिप सबमिट करें और डाउनलोड कर लें।