UGC NET Admit Card June 2019 @www.ntanet.nic.in: एनटीए ने आज यूजीसी नेट का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। इससे पहले एडमिट कार्ड से संबंधित नोटिस जारी किया गया था, जिसमें एडमिट कार्ड जारी करने की तारीख 27 मई बताई गई थी। लेकिन एडमिट कार्ड 28 मई, 2019 को जारी किए गए। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ही अब नेट का एग्जाम आयोजित कराती है। UGC-NET एग्जाम के पेपर 1 के सिलेबस को टीचिंग और रिसर्च एप्टीट्यूड पर भी अपडेट किया गया है। यह पेपर सभी उम्मीदवारों के लिए समान है और प्रत्येक उम्मीदवार को पास होना अनिवार्य है। एडमिट कार्ड जारी होने के बाद अब कैंडिडेट्स एडमिट कार्ड http://www.ntanet.nic.in से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
एग्जाम के लिए आवेदकों को कुल 180 मिनट का समय मिलेगा। दो पेपर्स के बीच में कोई ब्रेक नहीं मिलेगा। UGC NET June 2019 का आयोजन दो शिफ्ट में किया जाएगा। पहली शिफ्ट सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक आयोजित की जाएगी वहीं दूसरी शिफ्ट की परीक्षा का आयोजन दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 तक किया जाएगा। यहां क्लिक करके जानिए कि आपके लिए देश में कौन कौन सी सरकारी नौकरी निकली हुुई हैं।
Bihar Board BSEB 12th Compartmental Result 2019: Check Here
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का लिंक वेबसाइट के होमपेज पर लाइव कर दिया गया है।
छात्रों को परीक्षा हॉल में अपने नेट एडमिट कार्ड के साथ पासपोर्ट आकार के फोटो के साथ लाना अनिवार्य है। एडमिट कार्ड http://www.nta.ac.in से डाउनलोड किये जा सकते हैं।
UGC NET परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए पोस्ट ग्रेजुएट उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। छात्र अपने मास्टर्स के सब्जेक्ट से ही नेट परीक्षा दे सकते हैं। विषयों की पूरी सूची की जानकारी http://www.ugc.ac.in/www.cbse.nic.in पर उपलब्ध है। छात्र वेबसाइट पर लॉग-इन करके सब्जेक्ट्स की पूरी लिस्ट चेक कर सकते हैं।
अपना रिजल्ट फौरन चेक करने के लिए छात्र इस डायरेक्ट लिंक पर विजिट करें
https://www.nta.ac.in/UGCNET
UGC NET June 2019 परीक्षा 20, 21 तथा 24 से 28 जून, 2019 तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा में क्वालिफाई हुए छात्र विश्वविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती के लिए तथा जूनियर रिसर्च फेलोशिप पाने के पात्र हो जाएंगे।
एनटीए ने यूजीसी नेट परीक्षा 2019 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ntanet.nic.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
एनटीए ने यूजीसी-नेट को बताया है कि जून 2019 में होने वाली परीक्षा नए सेलेबस पर आधारित होगी। यह यूजीसी-नेट की वेबसाइट - http://www.ugcnetonline.in पर भी उपलब्ध है। यहां यह भी बता दें कि एनटीए ने नेट परीक्षा का आयोजन पहली बार दिसंबर में किया था।
यूजीसी नेट की परीक्षा का आयोजन जून महीने में 20, 21, 24, 25, 26, 27 और 28 तारीख को किया जागा। परीक्षा में दो पेपर शामिल होंगे। दोनों पेपर में पूछे गए सवाल का जवाब देने के लिए तीन-तीन घंटे का समय मिलेगा।
नेट परीक्षा में दो पेपर निर्धारित किये गए है, यह दोनों पेपर कम्प्यूटर बेस्ड आधारित होंगे और दोनों पेपर में वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे। पहले पेपर में 50 प्रश्न पूछे जाएंगे, जिनके लिए 100 अंक निर्धारित रहते है और एक घंटे का समय होता है। दूसरे पेपर में कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे, जिसके लिए 200 अंक निर्धारित किये गए गए है और इसके लिए दो घंटे का समय मिलता है। नेट परीक्षा में कुल 150 प्रश्न पूछे जाएंगे जिसके लिए 300 अंक निर्धारित है और समय 3 घंटे है।
यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन वर्ष में दो बार किया जाता है | जिसकी अधिसूचना मार्च और सितम्बर में जारी की जाती है और परीक्षा का आयोजन क्रमशः जून और दिसम्बर में किया जाता है |
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ntanet.nic.in पर जाएं। इसके बाद वेबसाइट के होम पेज पर NET 2019 admit card डाउनलोड करने का लिंक दिखाई देगा उस पर क्लिक करें। क्लिक करते ही नया पेज खुल जाएगा। अब यहां अपनी डिटेल्स डालकर लॉगिन करना होगा। लॉगिन करने के बाद अब आपका एडमिट कार्ड आपके सामने डिस्प्ले पर होगा।
इस परीक्षा में जूनियर रिसर्च फैलोशिप के लिए आयु सीमा 28 वर्ष निर्धारित की गयी है और सहायक प्रोफेसर के लिए आयु सीमा निर्धारित नहीं की गयी है। अभ्यर्थी के परास्नातक में न्यूनतम 55 प्रतिशत अंक होने अनिवार्य है। आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 5 प्रतिशत की छूट प्रदान की गयी है।
मइस परीक्षा का आयोजन पोस्ट ग्रेजुएट छात्रों को भारत में विश्विद्यालय स्तर पर शिक्षक की नौकरी के लिए और पीएचडी स्तर के कार्यक्रमों में प्रवेश प्राप्त करने में किया जाता है | यह परीक्षा अभ्यर्थी की शिक्षण व्यवसाय और अनुसंधान की योग्यता की जाँच करती है | यह परास्नातक में सम्मिलित किये गए सभी विषयों के लिए आयोजित की जाती है, आप अपने विषय के अनुसार इसकी तैयारी कर सकते है |
अगर आपको यूजीसी नेट से संबधित कोई सवाल पूछना है तो 8076535482, 7703859909 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं या ugcnet-nta@nic.in, queries.net.nta@gmail.com ईमेल आईडी पर ईमेल कर सकते हैं।
नेट 2019 परीक्षा के लिए आवेदन 1 मार्च से शुरू होकर 20 मार्च तक चले। एनटीए नेट परीक्षा होने के बाद 15 जुलाई, 2019 को परिणाम जारी कर दिया जाएगा। पिछले वर्ष से यूजीसी नेट (UGC National Eligibility Test) परीक्षा राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) के द्वारा आयोजित करायी जा रही है। जो पहले सीबीएससी (CBSC) के तहत होती थी। यूजीसी नेट की परीक्षा का आयोजन 84 भाषाओं में किया जाता है। नेट 2019 की परीक्षा के लिए नीचे दी गई महत्वपूर्ण तिथियों का विशेष ध्यान रखें।
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आवेदकों को अपने लॉगिन आईडी और पासवर्ड की जरूरत पड़ेगी। इसके बिना ऐडमिट कार्ड को डाउनलोड नहीं कर पाएंगे। बता दें कि किसी भी आवेदक को ऐडमिट कार्ड ईमेल या डाक के जरिए नहीं भेजे जाएंगे। इन्हें एनटीए की ऑफिशल वेबसाइट से ही डाउनलोड करना होगा।
नेट में पोस्ट ग्रेजुएट के विषय के साथ ही परीक्षा में शामिल हुआ जा सकता है। यूजीसी के आर्ट्स विषयों में मास्टर डिग्री के कुल 94 विषयों को नेट में शामिल होने के लिए चयनित किया गया है। विषयों की पूरी सूची की जानकारी भी http://www.ugc.ac.in/www.cbse.nic.in पर लॉग इन करके ली जा सकती है। इनमें विदेशी भाषा को भी शामिल किया गया है।
राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा या 'यूजीसी नेट' भारत में एक राष्ट्रीय पात्रता प्रवेश परीक्षा है। ये स्नातकोत्तर प्रतियोगियों के लिये विश्वविद्यालयों में शिक्षण प्रवेश हेतु अर्हक परीक्षा होती हैं। इसका आयोजन अर्ध-वार्षिक रूप से विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा किया जाता है।
एग्जाम के लिए आवेदकों को कुल 180 मिनट का समय मिलेगा। दो पेपर्स के बीच में कोई ब्रेक नहीं मिलेगा। UGC NET June 2019 का आयोजन दो शिफ्ट में किया जाएगा। पहली शिफ्ट सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक आयोजित की जाएगी वहीं दूसरी शिफ्ट की परीक्षा का आयोजन दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 तक किया जाएगा।
स्टेप 1: एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट ntanet.ac.in पर जाएं।
स्टेप 2: होमपेज पर दिए गए लिंक NET 2019 Admit Card पर क्लिक करें।
स्टेप 3: अब यूजीसी नेट रजिस्ट्रेशन आईडी और जन्मतिथि डालकर लॉगिन करें।
स्टेप 4: आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा।स्टेप 5: आप अपने एडमिट कार्ड का प्रिंट ऑउट ले लें।
UGC NET June 2019 परीक्षा 20, 21 तथा 24 से 28 जून, 2019 तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा के एडमिट कार्ड आज शाम तक जारी कर दिए जाएंगे। परीक्षा में क्वालिफाई हुए छात्र विश्वविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती के लिए तथा जूनियर रिसर्च फेलोशिप पाने के पात्र हो जाएंगे।
एनटीए आज यूजीसी नेट का एडमिट कार्ड 27 मई को जारी करने वाला था। लेकिन रात 12 बजे के बाद भी ntanet.nic.in साइट पर कोई अपडेट नहीं आया है।
एडमिट कार्ड से संबंधित नोटिस जारी कर दिया गया है, जिसमें एडमिट कार्ड जारी करने की तारीख 27 मई बताई गई है। लेकिन देर रात तक ऑफिशियल वेबसाइट पर एडमिट कार्ड जारी नहीं किया गया है। परीक्षार्थियों को अभी भी इसका इंतजार है।
UGC NET Jan 2019 परीक्षा की बात करें तो अधिकतम उम्मीदवार कॉमर्स सब्जेक्ट में परीक्षा देते देखे गए जिसके बाद अंग्रेजी का नंबर आया। सबसे कम छात्र प्राकृत और संस्कृत विषय में थे। भूगोल विषय में, कोलकाता में अधिकतम और त्रिपुरा में न्यूनतम उम्मीदवार थे।
बीते वर्षों में, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) नेट की परीक्षा ऑफलाइन माध्यम में आयोजित करता था। एनटीए ने परीक्षा ऑनलाइन माध्यम से आयोजित करनी शुरू कर दी है। पहले परीक्षा में तीन पेपर होते थे जिनकी जगह पर अब केवल दो पेपर होते हैं।
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट ntanet.nic.in पर जाएं।
स्टेप 2: 'NTA NET 2019' लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3: आपको एक नए पृष्ठ पर भेज दिया जाएगा।
स्टेप 4: पंजीकरण संख्या का उपयोग करके लॉग-इन करें।
स्टेप 5: एडमिट कार्ड पर क्लिक करें और डाउनलोड करें।
JRF के लिए पात्र होने के लिए, उम्मीदवार की आयु 28 वर्ष से कम होनी चाहिए। असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए एलिजिबिलिटी की स्थिति में कोई आयुसीमा निर्धारित नहीं है।
NTA ने 01 मार्च को UGC NET 2019 अधिसूचना जारी की थी और आवेदन प्रक्रिया 30 मार्च को समाप्त हुई थी। UGC NET 2019 का रिजल्ट संभावित रूप से 15 जुलाई को घोषित किया जाएगा। परीक्षा के एडमिट कार्ड आज 27 मई को जारी किए जा रहे हैं।
परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी। पहली पाली सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक चलेगी। छात्रों को दोनो शिफ्ट्स के बीच ब्रेक में बाहर जाने की अनुमति नहीं होगी।
छात्रों को परीक्षा हॉल में अपने एडमिट कार्ड के साथ पासपोर्ट आकार के फोटो लेकर उपस्थित होना होगा। छात्र अपना एक फोटो एडमिट कार्ड पर भी चिपका लें। परीक्षा 20 जून से 28 जून तक आयोजित की जाएगी।
UGC NET Jan 2019 परीक्षा में, कुल 9,56,837 उम्मीदवार परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे। इस परीक्षा में कुल 4,24,595 पुरुष तथा 5,33,225 महिला उम्मीदवारों पंजीकरण किया था।
इस वर्ष NTA नेट की परीक्षा आयोजित कर रहा है। बीते वर्षों में, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) नेट के लिए उम्मीदवारों की परीक्षा लेने और मूल्यांकन के लिए प्राधिकारी हुआ करता था। एनटीए ने परीक्षा ऑनलाइन माध्यम से आयोजित करनी शुरू कर दी है।
बोर्ड ने एडमिट कार्ड जारी करने की तिथि की आधिकारिक घोषणा करने के लिए वेबसाइट पर सूचना जारी की थी। सूचना के अनुसार एडमिट कार्ड आज जारी किया जाएगा।
हालांकि NTA ने एडमिट कार्ड जारी करने की तिथि आगे बढ़ाने का कारण स्पष्ट नहीं किया है, इसलिए यह संभावना है कि वेबसाइट पर अन्य इवेंट्स के साथ एडमिट कार्ड जारी करने से बचने के लिए यह कदम उठाया जा रहा है ताकि ज्यादा ट्रैफिक से बचा जा सके। NTA NET एडमिट कार्ड वेबसाइट ntanet.nic.in पर उपलब्ध होंगे।
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का लिंक आधिकारिक वेबसाइट के होमपेज पर लाइव किया जाएगा। फिलहाल लिंक होमपेज पर एक्टिव नहीं है।
यदि किसी अभ्यर्थी को एडमिट कार्ड डाउनलोउ करने में परेशानी हो रही है, तो वह 8076535482 तथा 7703859909 पर संपर्क कर सहायता ले सकता है। इसके अतिरिक्त छात्र अपनी समस्या ugcnet-nta@nic.in अथवा queries.net.nta@gmail.com पर ईमेल भी कर सकते हैं।
एडमिट कार्ड डाउनलोड कर छात्र उसपर दी गई सभी जानकारियां अच्छे से चेक कर लें। परीक्षा का दिन, शिफ्ट, समय, परीक्षा सेंटर आदि की जानकारी एडमिट कार्ड पर ही उपलब्ध होगी। छात्र अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर ये सभी जानकारियां पहले ही चेक कर लें।
NTA NET June 2019 परीक्षा 20, 21 तथा 24 से 28 जून, 2019 तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा में क्वालिफाई हुए छात्र असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती के लिए तथा जूनियर रिसर्च फेलोशिप पाने के पात्र माने जाएंगे।
छात्रों को अपनी दो पासपोर्ट आकार के फोटो के साथ परीक्षा हॉल में अपने नेट एडमिट कार्ड के साथ प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। छात्र आधिकारिक वेबसाइट ntanet.nic.in पर विजिट कर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे। परीक्षा 20 जून, 2019 से आयोजित की जाएगी।
वैसे लोग जो मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालयों/संस्थानों से मास्टर डिग्री या समकक्ष परीक्षा में कम से कम 55 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं या मास्टर डिग्री कर रहे हैं या अंतिम वर्ष में हैं या फिर जिसका परिणाम अभी भी इंतजार रहे हैं आवेदन कर सकते हैं।