NTA UGC NET 2019 Online Registration Form, Application Form: UGC NET 2019 June examination के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन आज(1 मार्च) से शुरू हो गया है। उम्मीदवार परीक्षा के लिए ntanet.nic.in पर अप्लाई कर सकते हैं। यह दूसरी बार है जब National Eligibility Test (NET) UGC NET 2019 परीक्षा का आयोजन करा रहा है। रजिस्ट्रेशन की आखरी तारीख 30 मार्च है। NET की परीक्षा 84 सबजेक्ट्स के लिए 91 सिलेक्ट सीटीज में कराई जाएगी। Assistant Professor या Junior Research Fellowship (JRF) पदों का पात्र होने के लिए इस परीक्षा का आयोजन होता है। आवेदन आप http://www.nta.ac.in या http://www.ntanet.nic.in पर कर सकते हैं।
UGC NET परीक्षा कई सेशन्स में आयोजित होगी। परीक्षा 20, 21, 24, 25, 26, 27 और 28, जून 2019 को होगी। परीक्षा के नतीजे 15 जुलाई तक जारी होने की संभावना है। अधिक जानकारी के लिए विजिट करें वेबसाइट http://www.nta.ac.in या http://www.ntanet.nic.in पर।

Highlights
उम्मीदवारों के लिए आवेदन करने की अधिकतम आयु सीमा निर्धारित है। JRF के लिए सिर्फ वही आवेदन कर सकते हैं जिनकी अधिकतम आयु 30 साल है।
जो उम्मीदवार मास्टर्स के फाइनल ईयर में हैं वे भी आवेदन कर सकते हैं। इन उम्मीदवारों को मास्टर्स डिग्री की पढ़ाई NET रिजल्ट्स की तारीख के दो साल के अंदर पूरी करनी होगी।
आवेदन करने के लिए एक उम्मीदवार के पास मास्टर्स डिग्री(न्यूनतम 55 फिसदी मार्क्स) होना जरूरी है। हालांकि OBC, Scheduled Caste(SC)/ Scheduled Tribe(ST)/ persons with
disability (PwD) उम्मीदवारों को 5 फिसदी की छूट मिलेगी।