यूजीसी ने तय किया कि देशभर में मौजूद सभी यूनिवर्सिटी और कॉलेज अपने फाइनल ईयर के स्टूडेंट्स के एग्जाम कराएं, इसके लिए गाइडलाइन्स भी जारी कर दी गईं। इसके अलावा यह भी तय कर दिया गया कि एग्जाम 30 सितंबर तक करा लिए जाएं। अब यूजीसी के इस निर्णय को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई। इसमें दलील दी गई कि कोरोनावायरस के समय में एग्जाम कराना स्टूडेंट्स की सेहत से खिलवाड़ करना होगा। इसके लिए स्टूडेंट्स को यात्रा करनी पड़ेगी जोकि ठीक नहीं है। इसके अलावा यह भी दलील दी गई कि जब क्लास ही नहीं हुईं तो फिर एग्जाम कैसे ले सकते हैं। आज सुप्रीम कोर्ट में इसकी सुनवाई पूरी हो गई है।

UGC Guidelines for University Final Year Exam 2020 Live: Check here

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने उच्चतम न्यायालय को सूचित किया है कि उसने विश्वविद्यालयों को सितंबर में टर्म-एंड परीक्षा के लिए उपस्थित नहीं होने वाले छात्रों के लिए संभव होने पर ‘विशेष परीक्षा के लिए’ परीक्षा आयोजित करने की अनुमति दी है। यूजीसी ने फाइनल ईयर की परीक्षाओं के आयोजन का निर्देश दिया है क्योंकि आयोग ने यह महसूस किया कि सीखना एक गतिशील प्रक्रिया है और परीक्षा के माध्यम से किसी के ज्ञान को आंकने का एकमात्र तरीका है।

UGC Guidelines for Final Year Exams 2020: Check here

Live Blog

18:29 (IST)19 Aug 2020
UGC Exam Guidelines 2020 Live Updates: तेलंगाना हाईकोर्ट में चल रहा मामला फिर भी

जेएनटीयू का यह कदम ऐसे समय में आया है जब इस मुद्दे से संबंधित एक याचिका उच्च न्यायालय तेलंगाना में लंबित है। एक याचिका दायर की गई थी, जिसमें HC से अंडरग्रेजुएट और पोस्टग्रेजुएट पाठ्यक्रमों के लिए परीक्षाओं को रद्द करने और इस तरह COVID-19 महामारी को देखते हुए छात्रों को प्रमोट करने का आग्रह किया गया था।

18:01 (IST)19 Aug 2020
UGC Exam Guidelines 2020 Live Updates: UG फाइनल ईयर एग्जाम के लिए तैयार JNTU हैदराबाद

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) द्वारा 30 सितंबर तक अंतिम वर्ष की परीक्षाएं आयोजित करने के आदेश के अनुपालन में, हैदराबाद की जवाहरलाल नेहरू प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (JNTU) 16 सितंबर से तैयारी कर रही है।

17:40 (IST)19 Aug 2020
UGC Exam Guidelines 2020 Live Updates: स्टूडेंट्स का कल्याण ज्यादा जरूरी

याचिकाकर्ताओं के वकील ने यह दलील दी कि फैसला एंट्री 66 के सीमित दायरे को दर्शाता है जो परीक्षा आयोजित करने के मानकों को पूरा कर रहा है। सुप्रीम कोर्ट की बेंच ने कहा था कि यह यूजीसी नहीं बल्कि विश्वविद्यालय है जो परीक्षा आयोजित करेगा। दातार आगे जवाब देते हैं कि आज की कार्यवाही में सबसे महत्वपूर्ण पहलू छात्रों का कल्याण है।

17:19 (IST)19 Aug 2020
सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी थी

एआईसीटीई, तकनीकी शिक्षा नियामक ने कहा गया था कि, संस्थान शिक्षकों और छात्रों के प्रमाणपत्रों को बरकरार रखे हुए हैं। यह उल्लेख किया गया था कि यह मानदंडों के खिलाफ था और सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी थी।

16:38 (IST)19 Aug 2020
एआईसीटीई ने भी जारी की थी ऐसी चेतावनी

ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन (एआईसीटीई), तकनीकी शिक्षा नियामक, ने भी पिछले साल इसी तरह की चेतावनी जारी की थी।

16:07 (IST)19 Aug 2020
निर्धारित मानदंडों के अनुसार सभी नियम और शर्तें निर्देशित

रेगुलेटर ने सभी विश्वविद्यालयों और कॉलेजों को "अनिवार्य रूप से" जारी करने के लिए कहा है कि रोजगार अनुबंध स्पष्ट रूप से यूजीसी और अन्य वैधानिक निकायों के निर्धारित मानदंडों के अनुसार सभी नियमों और शर्तों को निर्देशित करते हैं।

15:33 (IST)19 Aug 2020
UGC के सचिव रजनीश जैन ने कहा कि...

एक नोटिफिकेशन में, यूजीसी के सचिव रजनीश जैन ने कहा कि यह उनके संज्ञान में आया है कि कई विश्वविद्यालय, कॉलेज शिक्षकों को अनुबंध जारी करने के समय मूल शैक्षणिक प्रमाण पत्र, अंकतालिकाएं आदि एकत्र करते हैं और फिर इन दस्तावेजों को अपने पास रख लेते हैं।

15:08 (IST)19 Aug 2020
विश्वविद्यालयों को मूल दस्तावेज अपने पास रखने के खिलाफ चेतावनी

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने विश्वविद्यालयों को सेवा अनुबंधों की पेशकश के बाद अपने संकाय सदस्यों के मूल दस्तावेजों को अपने पास रखने के खिलाफ चेतावनी दी है।

14:30 (IST)19 Aug 2020
UGC Exam Guidelines 2020: 30 सितंबर तक कराने हैं एग्‍जाम

यूजीसी द्वारा 22 अप्रैल 2020 को और 6 जुलाई 2020 जारी किए गए दिशा-निर्देशों में कोई अंतर नहीं है। UGC ने 22 अप्रैल की गाइडलाइंस में 31 अगस्त तक परीक्षाएं आयोजित करने के निर्देश दिये थे, जबकि 06 जुलाई की गाइडलाइंस में परीक्षाओं को 30 सितंबर तक करा लेने के निर्देश दिये हैं।

14:01 (IST)19 Aug 2020
UGC Exam Guidelines 2020: कई कॉलेज हैं आयोग के फैसले के साथ

भारत भर के 755 विश्वविद्यालयों में से 366 विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) द्वारा जारी संशोधित दिशा-निर्देशों के अनुसार अगस्त या सितंबर में परीक्षा आयोजित करने के लिए तैयार हैं। आयोग का निर्देश है कि परीक्षाएं 30 सितंबर से पहले पूरी हो जानी चाहिए।

13:34 (IST)19 Aug 2020
UGC Exam Guidelines 2020: बंगाल सरकार ने कही ये बात

पश्चिम बंगाल सरकार ने अदालत को यह भी कहा कि राज्य नागरिकों के स्वास्थ्य की रक्षा के अपने संवैधानिक कर्तव्य से बाध्य है। वकील ने इस तथ्य की ओर ध्यान दिलाया कि दक्षिण बंगाल के जिले चक्रवात अम्फान से प्रभावित हुए हैं और कोरोना का खतरा भी बढ़ता जा रहा है। ऐसे में परीक्षा आयोजित करा पाना बेहद मुश्किल काम है।

13:00 (IST)19 Aug 2020
UGC Exam Guidelines 2020: ओडिशा सरकार भी परीक्षा रद्द करने के पक्ष में

ओडिशा सरकार ने COVID के बढ़ते मामलों के चलते यह कहा है कि छात्रों के स्‍वास्‍थ्‍य के मद्देनज़र, परीक्षाएं आयोजित करा पाना संभव नहीं है।

12:34 (IST)19 Aug 2020
UGC Exam Guidelines 2020: दोनो पक्षों ने रखी अपनी दलीलें

जहां छात्रों ने स्वास्थ्य जोखिम का हवाला देते हुए इस कदम का विरोध किया है, वहीं कुछ राज्य सरकारों ने महामारी के कारण परीक्षा आयोजित करने से भी इनकार कर दिया है। हालांकि, यूजीसी इस बात पर अड़ा हुआ है कि प्रकृति में इसके दिशानिर्देश अनिवार्य हैं और परीक्षा आयोजित किए बिना यह डिग्री प्रदान नहीं की जा सकती है।

12:07 (IST)19 Aug 2020
UGC Exam Guidelines 2020: बेंच ने दिया है तीन दिन का समय

पीठ ने राज्यों और यूजीसी को अपनी अंतिम लिखित दलीलें पेश करने के लिए तीन दिन का समय दिया है। अदालत यह भी तय करेगी कि यूजीसी के दिशानिर्देशों के विपरीत, स्थिति सामान्य होने तक अंतिम परीक्षा को स्थगित करने के लिए राज्यों के पास आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत शक्ति है या नहीं।

10:47 (IST)19 Aug 2020
UGC Exam Guidelines 2020: आपदा प्रबंधन विभाग परीक्षा के पक्ष में नहीं

महाराष्ट्र सरकार ने सर्वोच्च न्यायालय को सूचित किया है कि यह राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण था जिसने महामारी के बीच राज्य में परीक्षा आयोजित नहीं करने का निर्णय 13 जुलाई को लिया था।

10:14 (IST)19 Aug 2020
UGC Exam Guidelines 2020: स्‍थगित हो सकती हैं पर रद्द नहीं

मंगलवार की सुनवाई के दौरान, यूजीसी ने अदालत को यह भी बताया कि परीक्षाओं के बिना छात्रों को डिग्री प्रदान नहीं की जा सकती है, और इसलिए परीक्षा तो स्थगित हो सकती है, मगर उन्हें रद्द नहीं किया जा सकता है।

09:43 (IST)19 Aug 2020
UGC Exam Guidelines 2020: UGC के पास है ये अधिकार

अदालत में UGC ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि देशभर के विश्‍वविद्यालयों को आयोग द्वारा जारी निर्देशों का पालन करना अनिवार्य है। इसलिए कोई भी राज्‍य सरकार आयोग के निर्देशों के खिलाफ परीक्षा रद्द करने का फैसला नहीं ले सकती।

09:02 (IST)19 Aug 2020
UGC Exam Guidelines 2020: दोनो पक्षों ने रखी अपनी दलीलें

जहां छात्रों ने स्वास्थ्य जोखिम का हवाला देते हुए इस कदम का विरोध किया है, वहीं कुछ राज्य सरकारों ने महामारी के कारण परीक्षा आयोजित करने से भी इनकार कर दिया है। हालांकि, यूजीसी इस बात पर अड़ा हुआ है कि प्रकृति में इसके दिशानिर्देश अनिवार्य हैं और परीक्षा आयोजित किए बिना यह डिग्री प्रदान नहीं की जा सकती है।

08:38 (IST)19 Aug 2020
UGC Exam Guidelines 2020: डिग्री के दौरान ब्रेक भी ले सकेंगे छात्र

नई शिक्षा नीति के लागू होने के बाद छात्रों को आजादी होगी की अगर वे किसी कोर्स को बीच में छोड़कर दूसरे कोर्स में प्रवेश लेना चाहते हैं तो वे पहले कोर्स से एक निश्चित समय का ब्रेक ले सकते हैं।

08:12 (IST)19 Aug 2020
UGC Exam Guidelines 2020: हायर एजुकेशन में जोड़ी जाएंगी इतनी सीटें

देश में तीन दशक बाद नई शिक्षा नीति को मंजूरी मिल गई है। उच्च शिक्षा में 3.5 करोड़ नई सीटों को जोड़ा जाएगा। वहीं Gross Enrolment Ratio को 2035 तक पचास फीसदी करने का लक्ष्य है। 2018 के आकड़ों के अनुसार Gross Enrolment Ratio 26.3 प्रतिशत था।

07:46 (IST)19 Aug 2020
UGC Exam Guidelines 2020: ग्रेजुएशन कोर्सेज़ के लिए जरूरी बदलाव

स्नातक में प्रवेश लेने के बाद तीन साल पढ़ाई करना अनिवार्य नहीं होगा। नई शिक्षा निति लागू होने के बाद स्नातक 3 से 4 साल तक होगा। इस बीच किसी भी तरह से अगर बीच में छात्र पढ़ाई छोड़ता है तो उसका साल खराब नही होगा। एक साल तक पढ़ाई करने वाले छात्र को प्रमाणपत्र, दो साल पढ़ाई करने वाले को डिप्लोमा और कोर्स की पूरी अवधि करने वाले को डिग्री प्रदान की जाएगी।

07:14 (IST)19 Aug 2020
UGC Exam Guidelines 2020: रिसर्च को बढ़ावा देने के लिए होगा ये बदलाव

अभी लागू शिक्षा नीति के अनुसार किसी छात्र को शोध करने के लिए स्नातक, एमफिल और उसके बाद पी.एचडी करना होता था। परंतु नई शिक्षा नीति के लागू होने के बाद जो छात्र शोध क्षेत्र में जाना चाहते हैं वे चार साल के डिग्री प्रोग्राम के बाद सीधे पीएचडी या डीफिल में प्रवेश ले सकते हैं। वहीं जो छात्र नौकरी करना चाहते हैं उनके लिए वही डिग्री कोर्स तीन साल में पूरा हो जाएगा। वहीं शोध को बढ़ृावा देने के लिए और गुणवत्ता में सुधार के लिए नेशनल रिसर्च फाउनंडेशन की भी स्थापना की जाएगी।

06:51 (IST)19 Aug 2020
UGC Exam Guidelines 2020: बैचलर्स डिग्री के पैटर्न में होना है बदलाव

2013 में शुरू की गई BVoc डिग्री अब भी जारी रहेगी, लेकिन चार वर्षीय बहु-विषयक (multidisciplinary) बैचलर प्रोग्राम सहित अन्य सभी बैचलर डिग्री कार्यक्रमों में नामांकित छात्रों के लिए वोकेशनल पाठ्यक्रम भी उपलब्ध होंगे। ‘लोक विद्या’, अर्थात, भारत में विकसित महत्वपूर्ण व्यावसायिक ज्ञान, व्यावसायिक शिक्षा पाठ्यक्रमों में एकीकरण के माध्यम से छात्रों के लिए सुलभ बनाया जाएगा।

06:24 (IST)19 Aug 2020
UGC Exam Guidelines 2020: वोकेशनल कोर्सेज़ में होगा ये बदलाव

अगले दशक में वोकेशनल एजुकेशन को चरणबद्ध तरीके से सभी स्कूलों और उच्च शिक्षा संस्थानों में इंटीग्रेट किया जाएगा। 2025 तक, स्कूल और उच्च शिक्षा प्रणाली के माध्यम से कम से कम 50% शिक्षार्थियों की वोकेशनल एजुकेशन तक पहुंच होगी, जिसके लिए लक्ष्य और समयसीमा के साथ एक स्पष्ट कार्य योजना विकसित की जाएगी।

22:27 (IST)18 Aug 2020
UGC Exam Guidelines 2020: किसे मिलेगा दूसरा मौका

आयोग ने कहा है कि जो छात्र परीक्षा में भाग लेने में सक्षम नहीं होंगे, उन्हें परीक्षा के लिए एक और मौका दिया जाएगा जब महामारी की स्थिति नियंत्रण में होगी।

21:47 (IST)18 Aug 2020
UGC Exam Guidelines 2020: कैसे होंगे क्‍वारेंटाइन सेंटर बने कॉलेजों में एग्‍जाम

श्याम दीवान ने कहा कि यह अनिवार्य नहीं किया जा सकता है, खासतौर पर महाराष्ट्र में जहां कुछ कॉलेजों को कोरोनावायरस संक्रमण के लगातार सामने आ रहे मामलों के चलते क्वारनटाइंन सेंटर बना दिया गया है।

20:56 (IST)18 Aug 2020
UGC Exam Guidelines 2020: बेंच ने दिया है तीन दिन का समय

पीठ ने राज्यों और यूजीसी को अपनी अंतिम लिखित दलीलें पेश करने के लिए तीन दिन का समय दिया है। अदालत यह भी तय करेगी कि यूजीसी के दिशानिर्देशों के विपरीत, स्थिति सामान्य होने तक अंतिम परीक्षा को स्थगित करने के लिए राज्यों के पास आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत शक्ति है या नहीं।

20:19 (IST)18 Aug 2020
UGC Exam Guidelines 2020: 4 घण्‍टों तक चली सुनवाई

जस्टिस अशोक भूषण, आर सुभाष रेड्डी और बी आर गवई की तीन जजों की बेंच ने सभी पक्षों को चार घंटे तक सुना। इसके बाद अदालत ने अपना फैसला फिलहाल के लिए सुरक्षित रखा।

19:51 (IST)18 Aug 2020
UGC Exam Guidelines 2020: राज्‍यों ने रखी ये दलील

राज्‍यों ने कहा कि UGC ने फैसला लेने से पहले राज्‍य सरकारों से बात नहीं की और निर्देश जारी कर दिए। राज्‍यों के पास स्‍वास्‍थ्‍य संबंधी मामलों में खुद से निर्णय लेने की भी स्‍वतंत्रता है इसलिए वह परीक्षा रद्द करने के पक्ष में हैं।

19:24 (IST)18 Aug 2020
UGC Exam Guidelines 2020: इन राज्‍यों ने आज रखा अपना पक्ष

महाराष्ट्र, दिल्ली, पश्चिम बंगाल और ओडिशा ने मंगलवार को उच्चतम न्यायालय से अनुरोध किया कि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) को निर्देश दिया जाए कि वह चल रहे महामारी के दौरान लाखों विश्वविद्यालय के छात्रों पर अंतिम वर्ष की परीक्षा का दबाव न बनाए।

18:54 (IST)18 Aug 2020
UGC Exam Guidelines 2020 Live Updates: अदालत को करना है ये फैसला

अब यह सर्वोच्‍च न्‍यायालय को तय करना है कि यूजीसी के दिशानिर्देशों के विपरीत, स्थिति सामान्य होने तक अंतिम परीक्षा को स्थगित करने के लिए राज्यों के पास आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत शक्ति है या नहीं।

18:19 (IST)18 Aug 2020
UGC Exam Guidelines 2020: इस कारण तमिलनाडु सरकार ने लिया फैसला

तमिलनाडु सरकार ने कोविड -19 संकट के कारण परीक्षा आयोजित के बिना, अंतिम वर्ष के छात्रों को छोड़कर, बाकी सभी कॉलेज स्टूडेंट्स को पास कर अगली क्लास के लिए प्रमोट किया था। इन छात्रों को मई 2020 में होने वाली सेमेस्टर परीक्षा लिखने से छूट दी गई थी।

17:40 (IST)18 Aug 2020
UGC Exam Guidelines 2020: इस आधार पर दिए मार्क्‍स

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एडप्पादी के पलानीस्वामी (Edappadi K Palaniswami) ने एक बयान में कहा, इन छात्रों यूजीसी और एआईसीटीई (UGC and AICTE) के दिशानिर्देशों के मुताबिक, मार्क्स दिए गए हैं।

17:17 (IST)18 Aug 2020
UGC Exam Guidelines 2020: तमिलनाडु सरकार ने किया है ये फैसला

तमिलनाडु में, टर्मिनल परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले छात्रों को छोड़कर, बीए, बीएससी, एमए, एमएससी, बीई / बीटेक, एमई / एमटेक, एमसीए और डिप्लोमा पाठ्यक्रमों के सभी छात्रों को अगले शैक्षणिक वर्ष में प्रमोट किया गया।

16:51 (IST)18 Aug 2020
UGC Exam Guidelines 2020: कर्नाटक सरकार ने दिया है ये सुझाव

कर्नाटक HC ने कहा कि, अंतिम परीक्षा देने वाले छात्रों के लिए यह महत्वपूर्ण है। इसलिए दूसरी एजेंसियों को छात्रों के हित में कदम उठाना चाहिए। आपको उन केंद्रीय विश्वविद्यालयों का अध्ययन करना चाहिए जिन्होंने परीक्षा आयोजित की है।

16:27 (IST)18 Aug 2020
कोरोना की स्थिति को देखते हुए ये राज्‍य नहीं हैं तैयार

अभिषेक मनु सिंघवी जो इस मामले में एक कानून के छात्र की भूमिका में हैं, उन्होंने SC को सुनवाई में बताया कि यह जीवन और स्वास्थ्य का मामला है। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र, पंजाब, पश्चिम बंगाल, राजस्थान और ओडिशा जैसे राज्यों ने परीक्षा आयोजित नहीं करने का फैसला किया है।

16:00 (IST)18 Aug 2020
UGC Exam Guidelines 2020: एग्‍जाम से पहले IT इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर की बात

याचिका की सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता का पक्ष रख रहे अधिवक्ता सिंघवी ने कहा कि कई विश्वविद्यालयों के पास तो परीक्षाओं को ऑनलाइन आयोजित करने के लिए आवश्यक आईटी इंफ्रास्ट्रक्टर ही नहीं है। साथ ही, भौतिक रूप से परीक्षाएं कोविड-19 के कारण आयोजित नहीं की जा सकती हैं।

15:31 (IST)18 Aug 2020
UGC Exam Guidelines 2020: क्‍वारेंटाइन सेंटर बने कॉलेजों में कैसे होंगे एग्‍जाम

श्याम दीवान ने कहा कि यह अनिवार्य नहीं किया जा सकता है, खासतौर पर महाराष्ट्र में जहां कुछ कॉलेजों को कोरोनावायरस संक्रमण के लगातार सामने आ रहे मामलों के चलते क्वारनटाइंन सेंटर बना दिया गया है।

15:05 (IST)18 Aug 2020
UGC Exam Guidelines 2020: UGC ने परीक्षाओं को माना है जरूरी

यूजीसी ने फाइनल ईयर की परीक्षाओं के आयोजन का निर्देश दिया है क्योंकि आयोग ने यह महसूस किया कि सीखना एक गतिशील प्रक्रिया है और परीक्षा के माध्यम से किसी के ज्ञान को आंकने का एकमात्र तरीका है। सुप्रीम कोर्ट अब इस मामले की सुनवाई करने वाला है।

14:25 (IST)18 Aug 2020
विश्वविद्यालय समय सीमा बढ़ा सकते हैं, लेकिन परीक्षा रद्द नहीं कर सकते

एसजी मेहता ने तर्कों का निष्कर्ष निकाला और कहा कि विश्वविद्यालय परीक्षा की समय सीमा में देरी या स्थगित कर सकते हैं, लेकिन यह तर्क नहीं दे सकते कि परीक्षा आयोजित किए बिना डिग्री प्रदान की जाए।