उत्तराखंड बोर्ड 12वीं की परीक्षा के रिजल्ट जारी कर दिया है। जसपुर की ब्यूटी वत्सल ने इंटर (12वीं) में पूरे प्रदेश में टॉप किया है। बोर्ड सचिव ने जानकारी दी थी कि रिजल्ट सुबह 11 बजे आधिकारिक वेबसाइट uaresults.nic.in तथा ubse.uk.gov.in पर जारी कर दिया जाएगा। इस वर्ष की 12वीं की परीक्षा में लगभग 1.34 लाख छात्र शामिल हुए थे जिनका रिजल्ट आज जारी किया जा रहा है। इस वर्ष की 12वीं की परीक्षाएं देशव्यापी लॉकडाउन के कारण बीच में अधूरी रह गई थीं तथा बोर्ड ने कक्षा 12 के लिए जीव विज्ञान, भूगोल, भौतिकी, गणित तथा समाजशास्त्र के पेपर बाद में उचित सोशल डिस्टेंसिंग के दिशानिर्देशों के तहत आयोजित की गई थीं।
Uttarakhand Board 10th Result 2020: Check marks here
आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
स्टेप 1: सबसे पहले छात्र बताई गई आधिकारिक वेबसाइट uaresults.nic.in तथा ubse.uk.gov.in पर जाएं।
स्टेप 2: रिजल्ट पेज पर 12th Result 2020 के लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3: आपको एक नए पेज पर भेज दिया जाएगा।
स्टेप 4: अपनी डीटेल्स का उपयोग करके लॉग-इन करें।
स्टेप 5: रिजल्ट दिखाई देगा, इसे डाउनलोड करें।
UK Board 10th, 12th Result 2020 LIVE Updates: Check Here

Highlights
बागेश्वर -- 90%
रूद्रप्रयाग- 89.55%
देहरादून -72.12%
20507077 ब्यूटी वत्सल
20488736 युगल जोशी
20429505 राहुल यादव
20444482 सार्थक
20457746 वैभव
20479995 दीपक सती
20491233 मुकेश उपाध्याय
20402327 आकाश
20402330 अर्पित त्रिपाठी
20440820 प्रशांत
12वीं में पिछले साल के मुकाबले परीक्षार्थियों की उत्तीर्ण संख्या में 0.13 प्रतिशत की वृद्धि। पिछले साल की तुलना में इस साल 10वीं में उत्तीर्ण संख्या .48 फीसदी की बढ़ी है।
1: परीक्षार्थियों की उत्तीर्ण संख्या में 0.13 प्रतिशत की वृद्धि।
2: सम्मान सहित पास होने वाले .7 फीसदी बढ़े
3: प्रथम श्रेणी में पास होने वाले .15 फीसदी बढ़े
4: बालिकाओं की पास संख्या में .16 फीसदी की कमी और बालकों में .39 फसदी की बढोत्तरी हुई।
छात्र अपना रिजल्ट SMS के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. कक्षा 10वीं के छात्रों को UK10 <ROLL NUMBER> टाइप करना होगा और इसे 56263 पर भेजना होगा. वहीं कक्षा 12वीं के रिजल्ट के लिए, UK12 <ROLL NUMBER> टाइप करें और इसे 56263 पर भेजें.
- सबसे पहले बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
- अब 12वीं के रिजल्ट के लिए दिए गए अलग लिंक पर क्लिक करें.
- इसके बाद अपने रोल नंबर और पूछी गई अन्य जानकारी भरें.
- जानकारी भरने के बाद सबमिट कर दें.
- जानकारी सबमिट करते ही रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगा.
प्रदेश के 1324 परीक्षा केंद्रों पर दो मार्च से परीक्षाएं शुरू हुईं। मगर कोरोना संक्रमण के चलते 21 मार्च को बाकी परीक्षाएं स्थगित कर दी गई थी। 22 से 25 जून तक स्थगित परीक्षाएं पूरी करा ली गई। उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन 10 जुलाई तक चला था। इसके लिए छह हजार शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई।
पिछले साल श्री विद्या मंदिर इंटर कॉलेज की छात्रा शताक्षी तिवारी ने इंटरमीडिएट में 98 प्रतिशत (490/500) अंकों के साथ टॉप किया था।
इस साल उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की ऑफिशियल वेबसाइट http://www.ubse.uk.gov.in के खराब होने की जानकारी सचिव डॉ. नीता तिवारी ने दी थी। उन्होंने बताया कि पिछले एक महीने से वेबसाइट काम नहीं कर रही है।