UBSE 10th Results 2025 Topper List: उत्तराखंड बोर्ड ने 10वीं का रिजल्ट 2025 जारी कर दिया है। पहले इसे रामनगर और फिर देहरादून स्थित निदेशालय में रिलीज किया गया है। 10वीं के रिजल्ट ubse.uk.gov.in पर चेक किए जा सकते हैं। वेबसाइट से छात्र अपनी डिटेल्स के जरिए पूरी मार्कशीट भी डाउनलोड कर सकते हैं। इतना ही नहीं, उत्तराखंड बोर्ड ने 10वीं, 12वीं टॉपर लिस्ट भी जारी कर दी है।

उत्तराखंड बोर्ड द्वारा 10वीं के रिजल्ट के साथ ही टॉपर्स की जानकारी भी शेयर की है। इसके मुताबिक, इस साल 10वीं में कमल सिंह चौहान और जतिन जोशी ने संयुक्त रूप से टॉप किया है। इन टॉपर्स को सरकार द्वारा सम्मानित किया जाएगा।

UK Board Result 2025, Direct Link

UBSE ने जारी की टॉपर्स लिस्ट

उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट 10th रिजल्ट की टॉपर्स लिस्ट में सबसे ऊपर कमल चौहान और जतिन जोशी का नाम है।
नैनीताल के कमल सिंह चौहान और जतिन जोशी ने 500 में से 496 अंक हासिल किए हैं।
टिहरी गढ़वाल की कनकलता ने 500 में से 495 मार्क्स हासिल किए हैं।
दिव्यम, प्रिया और दीपा जोशी 494 अंकों के साथ थर्ड पोजिशन पर हैं।

UK Board 10th Result 2025, Direct Link

क्रम संख्याटॉपरअंकशहर
1कमल सिंह चौहान और जतिन जोशी496नैनीताल
2कनकलता495टिहरी गढ़वाल
3दिव्यम, प्रियम, दीपा जोशी494

90.77 फीसदी छात्र हुए पास

उत्तराखंड बोर्ड द्वारा जारी रिजल्ट के मुताबिक इस बार 10वीं में कुल 90.77 फीसदी छात्र पास हुए हैं। इस साल 1,13,238 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन किया था, उनमें से 1,09,859 ने परीक्षा दी थी। इनमें से 99725 पास हुए हैं। इसमें छात्रों का पास प्रतिशत 88.20 फीसदी और छात्राओं का 93.25 फीसदी रहा है।

UK Board 12th Result 2025, Direct Link

SMS से भी देख सकते हैं परिणाम

बता दें कि पिछले साल 10वीं में लड़कियों का रिजल्ट लड़कों से अच्छा रहा था। लड़कियां का कुल पास प्रतिशत जहां 84.06 फीसदी गया। वहीं लड़के 71.12 प्रतिशत रहे थे। उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा 2025 का रिजल्ट देखने के लिये नीचे दिये नंबर पर एसएमएस भी कर सकते हैं।

एसएमएस से परिणाम पाने के लिये दसवीं कक्षा के लिये अपने फोन पर टाइप करें UK10 उसके बाद स्पेस दें फिर अपना रोल नंबर लिखें, और उसे इस फॉर्मेंट में डालकर 56263 पर भेज दें। आपको रिजल्ट देखने को मिल जाएगा।