TS TRT Admit Card 2018: टीचर रिक्रूटमेंट टेस्ट 2018 के लिए तेलंगाना स्टेट पब्लिक सर्विस कमीशन (TSPSC) ने एडमिट कार्ड (हॉल टिकट) जारी कर दिए हैं। टीआरटी भाषा पंडित और स्कूल सहायक के एडमिट कार्ड रिलीज कर दिए गए हैं। इन्हें आधिकारिक वेबसाइट tspsc.gov.in से डाउनलोड किया जा सकता है। वहीं टीआरटी सेकंडरी ग्रेड टीचर, स्कूल असिस्टेंट – इंग्लिश, गणित, सोशल स्टडीज और फिजिकल साइंस के लिए एडमिट कार्ड आज शाम तक आने की उम्मीद है। टीएसपीएससी टीआरटी 2018 की परीक्षा 24 फरवरी को है जिसका हॉल टिकट जारी किया जा चुका है। बाकी परीक्षाएं 25, 26 और 27, फरवरी 2018 को निर्धारित हैं।
TSPSC TRT 2018 का एडमिट कार्ड ऐसे करें डाउनलोड
सबस पहले आधिकारिक वेबसाइट tspsc.gov.in पर जाएं। जब होम पेज खुल जाए तब वहां आ रहे TRT हॉल टिकट के लिंक पर क्लिक करें। यहां क्लिक करने के बाद अपने आप नई विंडो खुल जाएगी। इसके बाद आपने जिस परीक्षा के लिए आवेदन किया है उसके लिए हॉल टिकट डाउनलोड करने के लिंक पर क्लिक करें। इस पर क्लिक करते ही नई विंडो खुल जाएगी। इसके बाद अपनी TSPSC ID और उसके नीचे आ रही जन्मतिथि को भरें। यह भरने के बाद GO पर क्लिक करें। अब आपका एडमिट कार्ड आपके सामने होगा। आप इसका प्रिंट आउट ले सकते हैं। साथ ही इसे आप अपने पास सेव भी कर सकते हैं।
