TSPSC FBO Results 2017-2018: Telangana State Public Service Commission (TSPSC) ने TSPSC Forest Beat Officer 2017 Result जारी कर दिए हैं। उम्मीदवार अपने TSPSC Forest Beat Officer 2017 Result TSPSC की आधिकारिक वेबसाइट tspsc.gov.in पर देख सकते हैं। Forest Beat Officer (FBO) Exam 2017 पिछले साल अक्टूबर महीने में हआ था। परीक्षा के तहत वन विभाग में 1,857 पदों पर भर्ती की जाएगी। लिखित परीक्षा में से 5569 उम्मीदवार प्रोविजनली सिलेक्ट किए गए हैं।

ये चयनित उम्मीदवार अगले चरण में होने वाली मेडिकल, फिजिकल टेस्ट देंगे। मेडिकल/ फिजिकल और अन्य टेस्ट्स 2 जुलाई 2018 से शुरू होंगे। फिजिकल टेस्ट का शेड्यूल TSPSC अपनी ऑफिशियल वेबसाइट tspsc.gov.in पर जल्द जारी करेगा।

अंतिम चरण में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन का काम किया जाएगा। चलिए अब जानते हैं कैसे परीक्षार्थी अपने रिजल्ट चेक कर सकते हैं। नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर आप नतीजे देख सकते हैं।
स्टेप 1: सबसे पहले विजिट करें वेबसाइट tspsc.gov.in पर
स्टेप 2: होम पेज से ‘FOREST BEAT OFFICER (48/2017) RESULTS’ लिंक सिलेक्ट करें
स्टेप 3: एक पीडीएफ फाइल खुलेगी जिसमें चयनित उम्मीदवारों के Hall Ticket Number हैं
स्टेप 4: पीडीएफ फाइल में से अपना Hall Ticket Number सर्च करने के लिए CTRL+F टाइप करें
स्टेप 5: अब सर्च बॉक्स में अपना Hall Ticket Number डालें, ऐसा करके आप नतीजे जान सकेंगे
स्टेप 6: पीडीएफ फाइल आप डाउनलोड कर सेव भी कर सकते हैं