Telangana State Level Police Recruitment Board, (TSLPRB) ने TSLPRB SI Exam 2018 Preliminary Answer Keys जारी कर दी है। उम्मीदवार उत्तर कुंजी TSLPRB की आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं। इसके लिए आपको tslprb.in पर विजिट करना होगा। परीक्षार्थी अब उत्तर कुंजी चेक कर सकते हैं और आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। आपत्ति दर्ज कराने से जुड़े महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश भी आपको TSLPRB SI PWT Answer Key 2018 लिंक के साथ मिल जाएंगे। चलिए सबसे पहले जानते हैं उत्तर कुंजी देखने का तरीका। विजिट करें वेबसाइट tslprb.in पर। होम पेज पर ही आपको ‘PWT Preliminary Key’ लिंक दिखेगा। लिंक पर क्लिक करें। क्लिक करते ही एक उत्तर कुंजी खुल जाएगी। उत्तर कुंजी पीडीएफ फाइल फॉर्मैट में जारी की गई है।

जिन्हें उत्तर कुंजी पर आपत्ति दर्ज करानी है वे keyobjectionstslprb@gmail.com पर ई-मेल कर ऐसा कर सकते हैं। ध्यान रहे आपत्ति दर्ज कराने के लिए अपनी रजिस्टर्ड ई-मेल आईडी से आप 29 अगस्त शाम 5 बजे तक ही मेल कर सकते हैं। ई-मेल में आपको Question Paper Booklet Code और Question Number बताना होगा। अपनी आपत्ति साबित करने के लिए आपको मेल में संबंधित डॉक्यूमेंट की pdf या jpeg फाइल भी लगानी होगी। बिना किसी प्रूफ के भेजी गई आपत्तियां रद्द कर दी जाएंगी। बता दें परीक्षा के लिए 1,88,715 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था जिनमें से 1,88,482 ही परीक्षा में शामिल हुए थे। परीक्षा 26 अगस्त 2018 को सुबह 10 से दोपबर 1 बजे के बीच कराई गई थी। परीक्षार्थियों का अटेंडेंस रिकॉर्ड 94.44 फीसदी रहा। परीक्षा 339 केंद्रों पर आयोजित हुई थी।